Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best झाड़ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best झाड़ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutजुटती झाड़ के पंजाबी सॉन्ग, जुटती झाड़ के सॉन्ग, बैठी जूती झाड़ के, जुटती झाड़ के, आंकड़े का झाड़,

  • 4 Followers
  • 27 Stories

SATYAJIT ANANDRAO JADHAV

Vinay Pandey official

हवाओं का भी क्या केहना है।
कभी इसकी हो जाती है तो 
कभी उसकी।
बड़ी बेवफ़ा है 
ये किसी एक की नहीं होती।
मगर कुछ तो बात है इसकी चंचलता की।
जब ये लिपटती है तो 
एक अजीब सी गुदगुदी नुमा एहसास हो।
वो गुन गुनाती वो मुस्कुराती,
वो प‌तौ की सरसराहट पर पतंगों का लड़ना,
तो मानो उसकी ठंडी ठंडी हवाओं के 
झोंके कानों में कुछ केहना चाहते हो।
अजीब सी कशिश है इसकी चंचलता कि 
मध्म मध्म सी हवा मानो लोरिया सुनाती हो
मानो बड़े प्यार से सुला रही हो 
वो ममता की छाया तेरी अदभुद है काया।
हवाओं का भी क्या केहना 
इनकी वो बाते ही निराली है...✍️ विनय पांडे

©vinay pandey official🇮🇳 👑 #कवि 
#भाव
#हवा
#झाड़ 
#republicbharat
#Doordarshan 

#LostTracks

@Devidkurre

वाणी मेरी नही लेकिन विचार इनके जैसे ही है किसकी है जनवरी, किसका अगस्त है? कौन यहां सुखी है, कौन यहां मस्त है? सेठ है, शोषक है, नामी गला-काटू है गालियां भी सुनता है, भारी थूक-चाटू है चोर है, डाकू है, झूठा-मक्कार है कातिल है, छलिया है, लुच्चा-लबार है जैसे भी टिकट मिला, जहां भी टिकट मिला

read more
किसकी है जनवरी, किसका अगस्त है? 
कौन यहां सुखी है, कौन यहां मस्त है? 
सेठ है, शोषक है, नामी गला-काटू है 
गालियां भी सुनता है, भारी थूक-चाटू है 
चोर है, डाकू है, झूठा-मक्कार है 
कातिल है, छलिया है, लुच्चा-लबार है 
जैसे भी टिकट मिला, जहां भी टिकट मिला
शासन के घोड़े पर वह भी सवार है 
उसी की जनवरी छब्बीस 
उसीका पन्द्रह अगस्त है 
बाकी सब दुखी है, बाकी सब पस्त है 
कौन है खिला-खिला, बुझा-बुझा कौन है 
कौन है बुलंद आज, कौन आज मस्त है 
खिला-खिला सेठ है, श्रमिक है बुझा-बुझा 
मालिक बुलंद है, कुली-मजूर पस्त है 
सेठ यहां सुखी है, सेठ यहां मस्त है 
उसकी है जनवरी, उसी का अगस्त है 
पटना है, दिल्ली है, वहीं सब जुगाड़ है 
मेला है, ठेला है, भारी भीड़-भाड़ है 
फ्रिज है, सोफा है, बिजली का झाड़ है 
फैशन की ओट है, सबकुछ उघाड़ है 
पब्लिक की पीठ पर बजट का पहाड़ है 
गिन लो जी, गिन लो, गिन लो जी, गिन लो 
मास्टर की छाती में कै ठो हाड़ है! 
गिन लो जी, गिन लो, गिन लो जी, गिन लो 
मज़दूर की छाती में कै ठो हाड़ है! 
गिन लो जी, गिन लो, गिन लो जी, गिन लो 
घरनी की छाती में कै ठो हाड़ है! 
गिन लो जी, गिन लो, गिन लो जी, गिन लो 
बच्चे की छाती में कै ठो हाड़ है! 
देख लो जी, देख लो, देख लो जी, देख लो 
पब्लिक की पीठ पर बजट का पहाड़ है! 
मेला है, ठेला है, भारी भीड़-भाड़ है 
पटना है, दिल्ली है, वहीं सब जुगाड़ है 
फ्रिज है, सोफा है, बिजली का झाड़ है 
फैशन की ओट है, सबकुछ उघाड़ है 
महल आबाद है, झोपड़ी उजाड़ है 
गऱीबों की बस्ती में उखाड़ है, पछाड़ है 
धत् तेरी, धत् तेरी, कुच्छों नहीं! कुच्छों नहीं 
ताड़ का तिल है, तिल का ताड़ है 
ताड़ के पत्ते हैं, पत्तों के पंखे हैं 
पंखों की ओट है, पंखों की आड़ है 
कुच्छों नहीं, कुच्छों नहीं 
ताड़ का तिल है, तिल का ताड़ है 
पब्लिक की पीठ पर बजट का पहाड़ है! 
किसकी है जनवरी, किसका अगस्त है! 
कौन यहां सुखी है, कौन यहां मस्त है! 
सेठ ही सुखी है, सेठ ही मस्त है 
मंत्री ही सुखी है, मंत्री ही मस्त है 
उसी की है जनवरी, उसी का अगस्त है।

#बाबा_नागार्जुन वाणी मेरी नही लेकिन विचार इनके जैसे ही है 
किसकी है जनवरी, किसका अगस्त है? 
कौन यहां सुखी है, कौन यहां मस्त है? 
सेठ है, शोषक है, नामी गला-काटू है 
गालियां भी सुनता है, भारी थूक-चाटू है 
चोर है, डाकू है, झूठा-मक्कार है 
कातिल है, छलिया है, लुच्चा-लबार है 
जैसे भी टिकट मिला, जहां भी टिकट मिला

Shruti Aggarwal

read more
क्या चाहते हो मैं चमन अपना उजाड़ दूं
सोहार्द, प्रेम के शजर जड़ से उखाड़ दूं

हर साल शीर लेके घर आती है नाज़िया
कहते हैं प्यार से मेरे बच्चे उसे बुआ

मैं कैसे नींबू चाट के मिठास झाड़ दूं 

नवरात में पूजी जो मैंने अम्बिका माई
वो मूर्ति माँ की मियां जुम्मन ने बनाईं

मैं कैसे उनके सामने सिंह सी दहाड़ दूं

घर में विराजे जिसपे मेरे श्याम सुंदरम
पीतल का सिंहासन वो लाय़े थे भाई  असलम
 
मैं कैसे उनकी भावनाओं को लताड़ दूं

होली पे हमको देने वो जब बधाई
तब याद किसी नहीं  कश्मीर की आई

क्यों तोड़ कर दीवार खड़ा कर पहाड़ दूं

आज हमने कह दिया उन्हें जो ईद मुबारक
उठने लगे सवाल कुछ ज़ह्नों में यकायक

क्यों  मैं  गुलों को नोंचकर कांटों का झाड़ दूं

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile