Find the Best आएंगी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबहारें फिर भी आएंगी धर्मेंद्र की, आएंगी का विलोम शब्द, बहारें फिर भी आएंगी गाना, बहारें फिर भी आएंगी सॉन्ग, बहारें फिर भी आएंगी फुल मूवी,
Neel Lokesh Mishra (Insta-Neel3.Mishra)
रुकावटें तो आएंगी, आप रास्ता बनाइए, संघर्ष तो होंगे, आप कदम बढ़ाइए©✓ ©Neel Lokesh Mishra #akelapan #रुकावटें #तो #आएंगी
Rp kuntal jaat
😆🌺जब धीरे धीरे उम्र बढ़ जाएगी,.,🎅. इत्र की जगह आयोडेक्स काम आएगी 😔,..कहता हूं अब भी मिल लिया करो दोस्तो 👫यह ⏲️घड़ियां पलट कर नहीं आएंगी💐,. अभी तो नूर है आंखों👀 में बाकी,.. फिर खूबसूरती नजर नहीं आएंगी,. अभी तो अपने चलते हैं यार 💃🕺साथ में ,.. फिर छड़ी🏑 नजर आऐगी हाथ में 🤛,...अभी तो सुन लो यारों बात📲 दोस्तों की फिर कानों में मशीन नजर आएगी ,...अभी तो तुम हंसलो खिलखिला के ,😄😃..फिर मुंह में नकली बत्तीसी नजर आएगी,.😭.जो दोस्त प्यार से बुलाया करें तो चले जाया करो,..👫 फिर बाद में डॉक्टरों से फुर्सत ना मिल पाएगी🚑.?😃😄
रजनीश "स्वच्छंद"
आंखें भर ही आएंगीं।। मुहब्बत गर जरा लिख दूँ, आंखें भर ही आएंगीं। सच ही मैं अगर लिख दूँ, आंखें भर ही आएगी।। रहे जिसके दीवाने तुम, कहाँ दुनिया ने मानी है, तेरी हर बात मैं लिख दूँ, आंखें भर ही आएंगीं।
आंखें भर ही आएंगीं।। मुहब्बत गर जरा लिख दूँ, आंखें भर ही आएंगीं। सच ही मैं अगर लिख दूँ, आंखें भर ही आएगी।। रहे जिसके दीवाने तुम, कहाँ दुनिया ने मानी है, तेरी हर बात मैं लिख दूँ, आंखें भर ही आएंगीं।
read moreSneh_Mehta💕
सोच के करना.... जमाने से शिकायत मेरी, इन गिलों में अपनी नजदीकीयां निकल आएंगी...! मेरे पंखों 🦋में हैं रंग इतने, जो ये टूटे तो रंगोलीयां उभर आएंगी।। . सोच के करना जमाने से शिकायत मेरी, इन गिलों में अपनी नजदीकीयां निकल आएंगी...! मेरे पंखों 🦋में हैं रंग इतने, जो ये टूटे तो रंगोलीयां उभर आएंगी।। . #sneh
सोच के करना जमाने से शिकायत मेरी, इन गिलों में अपनी नजदीकीयां निकल आएंगी...! मेरे पंखों 🦋में हैं रंग इतने, जो ये टूटे तो रंगोलीयां उभर आएंगी।। . #Sneh
read moreDil Jale.Uday Raj (Subham) writer
तेरे जीवन में खुशियां हजार आएंगी ले ले मां की दुआएं तेरे काम आएंगी पहला प्यार मुझे मां से मिलता है लोग कहते हैं कि पहला प्यार भुला नहीं जाता मां से ज्यादा प्यार देने वाला कोई नहीं जमाने में फिर भी लोग भूल जाते हैं मां का प्यार पहला प्यार इंसान को मां से मिलता है पहले प्यार को बोलना नहीं चाहिए ऐसा हर कोई इंसान कहता है
मां से ज्यादा प्यार देने वाला कोई नहीं जमाने में फिर भी लोग भूल जाते हैं मां का प्यार पहला प्यार इंसान को मां से मिलता है पहले प्यार को बोलना नहीं चाहिए ऐसा हर कोई इंसान कहता है
read moreShubham Tripathi
लो हो गयी रुख्शत वो बातें याद आएंगी खड़ा हूँ धूप में फिर से वो छाएँ याद आएंगी वो पलकें झुकना उठना फिर गिर के शरमाना मैं सबकुछ भूल जाऊंगा पर ये बातें याद आएंगी लो हो गयी रुख्शत ये बातें याद आएंगी वो आंखे तेरी कजरारी वो गलों की लाली प्यारी वो घबराती आँखों से छोड़ी गयी तीर की चुभन प्यारी वो आकर सामने मुड़कर फिर से पीछे मुड जाना मैं सबकुछ भूल जाऊंगा पर ये बातें याद आएंगी लो हो गयी रुख्शत ये बातें याद आएंगी यादें २
यादें २
read moreAZAD_SINGH...
बचपन का पहला प्यार घर ,घर की अब हम क्या बात करे छोटा है।। परन्तु चन्द्र जैसा लगता है।। सारी खुशियां उतने में ही समाई है। बचपन की सारी यादें उसी घर में बिताई है।।मम्मी रात को थाल में, चंदा मामा दिखलाएगी। मेरे होठ पर वो नमी वाली मुस्कान आएगी। जब भी मै रोऊंगा दादी लोरिया सुनाएंगी। थप थप थप कर मुझे वो सुलाएंगी। बचपन की वो सारी बात बड़े होने पर याद बहुत आएंगी। फिर आंखें नम हो जाएंगी। वो दिन भी क्या दिन थे। जब सब हमारे पीछे घुमा करते थे। एक छोटा बच्चा जो पूरे घर को हसाता था। वो दिन भी अब लौट कर ना फिर आएंगे। भैया - दीदी जब मुझे गोद में उठाते थे। बाहर ले जाते थे। खूब सैर कराते थे। राजा बेटा बोल कर पप्पा बुलाते थे। मै दौड़ा - दौड़ा गिरते उठते उनके पास चला आता था। फिर वो प्यारी वाली एक झपिया लगाते थे। अब तो दिन बदल गए। खिलखिलाहट भी थम गए। अपने सपने को सकार करने। हम घर से भी निकाल गए। बचपन की वो सारी बातें याद बहुत आएंगी। फिर आंखें नम ही जाएंगी। #Ghar_ki_yaadein_aur_bachpan
Kinshuk Soni
डर लगा था कहने मे की प्यार है तुमसे सोचता था बताऊ कैसे की एतबार है तुमसे याद मे तुम्हारी नींद नहीं आती थी और तुमसे बात करने मे शर्म बहुत आती थी मिलने पर लगता था की बस बोलदू क्युकी तुमसे प्यारी कभी देखि नहीं थी पर अब वो ना राते याद आएंगी और ना ही वो मुलाकाते याद आएंगी जब डर था की तुम ना कह दोगी लेकिन अब बस वो प्यार भारी बाते याद आएंगी क्युकी अब तुम मेरी हो और सिर्फ मेरी हो Pehli mulaqat
Pehli mulaqat
read moreAadi Pathania
अब शायद ये सभी यादें कॉलेज की दीवारों में कही बंद हो जाएंगी। हमारी वो bunk मारने की आदतें ना जाने कितनों को याद आएंगी। वो तेरी बंदी वो तेरा बंदा अब यह बातें कहां किसीको सुनने में आएंगी। काश वो वक्त वापस आ जाए जब कैंटीन में पार्टी के लिए हम लड़ा करते थे। Save करके रखना बो selfie जो क्लास में चिप चिप के लिया करते थे। कॉलेज में किसी को दोस्त तो नहीं कहा और प्यार से भाई बोल दिया करते थे। लड़कियों को परेशान तो किया करते थे।पर सच कहूं तो सबसे ज्यादा फिर्क भी उनकी करते थे। आया तो मैं अकेला। पर सोचा नहीं था कि वापसी में इतनो का प्यार लेकर जाऊंगा। आँखें शायद नम हो रही है ये बातें सोचते हुए। कहीं मेरे आंसू दिख ना जाए इस लिखावट में इसलिए कुछ अर्ज कर देते हैं आंसू छिपाते हुए। "कि कुछ खास लोगों को मिलती है ये दोस्ती "(2) "गुस्से में भी हंसा दे और खुशियों में भी रुला दे ऐसी है ये दोस्ती" "जूते और गालियां भी पड़वाती है ये दोस्ती" (2) "पर मेरे दोस्त नसीब जिनका होता है उन्हीं के पास होती है यह दोस्ती" #college