Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best दिखाकर Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best दिखाकर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutप्यार वाला सपना दिखाकर,

  • 15 Followers
  • 64 Stories

Bhawana Pandey

ज़िन्दगी का सफर  ये जिन्दगी है कहाँ  इतनी  आसानी  से मानती हैं  
कभी  हसीन ख्वाब  दिखाकर बहुत हँसाती है तो
कभी  खौफनाक मंजर को  दिखाकर बहुत  रुलाती हैं 
यही इसकी  फितरत हैं इसकी  बातो में मत आना
 क्योकि
ये हर पल आजमाती हैं 
रुठ जाओ अगर तुम इससे तो दुसरे पल में उम्मीद
  दिखा देती है 
यही  तो इसका  हनुर हैं  
ये जिन्दगी  हैं कहाँ इतनी  आसानी  से मानती हैं. #life#bhawanapandey#poetry#nojoto

ARJEET PATEL

💔Chiwu💔 Smrutirekha Dash Deepika Dubey Shalu Kumari Monika secret shine nojoto #Love #INTEJAAR

read more
जिंदगी में बेशक़ नही है वो मेरे
थोडी सी मोहब्बत दिखाकर गया है

यक़ीन है एकदिन लौट आएगा वो
इतना तो हक़ मुझसे जता के गया है

कोई और नही बस हम दों हो वहां
कुछ ऐसा जहां वो सजाकर गया है

देखो हिज्र की बातें छेड़कर भी वो
वस्ल के सपने दिखाकर गया है 💔Chiwu💔 Smrutirekha Dash Deepika Dubey Shalu Kumari Monika  secret shine #nojoto
#love
#intejaar

Anand Panday

read more
तुम क्या रुठे इस दुनिया के सब संकट साकार हो गए|
ऐसी हवा चली नगरी के दीपक भी अंगार हो गए|
जिस ने मुझको ठुकराया है मैं तो उसका भी आभारी
जिस ने गले लगाया वह है मेरे प्राणों का अधिकारी
जाने क्या अपराध हो गया अनुमानों को खबर नहीं है|
तूफानों से रिश्वत लेकर मांझी भी मझधार हो गऍ
पवन उड़ा सकती है मुझको पानी नहीं डूबा पाएगा|
मैं तृण हूं मेरा हल्का पन मुझको लेकर तर जाएगा|
मैंने किए समर्पण अब तक सहयोगो की भीख मांगी|
फिर क्यों बगिया की चंदन पर विषधर पहरेदार हो गऍ|
मैंने जिन की पीड़ाओ पर नित आंसू के अर्ध्य चढ़ाऐ|
आश्वासन देकर कि मुझको वह मेरे कुछ काम ना आए|
बनकर सुमन हाथ पतझड़ के सौ सौ बार लुटा उपवन में
उसी सुमन की आज्ञा के अब पालन भी इंकार हो गए|
जग सूरज का ताज दिखाकर मुझसे आंखें मांग रहा है|
चांद गगन का राज दिखाकर मुझसे पाखे मांग रहा है|
खुशियों पर अधिकार नहीं तो फिर कैसे उपहार लुटाउ
जीवन में मधुमास सभी जब मरघट के त्यौहार हो गए|

moh (Manjari)

read more
अगर हाथों की रेखा दिखाकर लोग पता लगा लेते हैं, कि उनकी जिन्दगी में क्या होने वाला है। तो फिर बीमार होने पे वो डॉक्टर की बजाय अपने हाथो को दिखाकर हीं पता लगा लेते की मरीज कब तक ठीक होने वाला है।।

Söñú Shãrmä

गलत करने बाले ,किस मुहँ से सच बोलेंगे
कारनामे बड़े इनके,हजारों चेहरे हैं
कपड़ो से ज्यादा ये अपना रंग बदलते हैं
हर काम के लिए एक नया चेहरा चुनते हैं
काम हो इनका तो पैरों में गिर जाते हैं
सपने बड़े बड़े दिखाकर काम निकलबाते हैं
दो दिन साथ दिखाकर नाम तक भूल जाते हैं
चेहरे पर हँसी झूठी हँसी लेकर बड़ी हमदर्दी जताते हैं
सच में देश बहुत तरक़्क़ी कर रहा हैं
हर कोई नित नये चेहरे का प्रयोग कर रहा हैं
नकली चेहरो से व्यापार बढ़ता जा रहा हैं
लोंगों का लोंगों में विश्वास घटता जा रहा हैं
दुनिया में कोई गूँगा ते कोई बहरा है
सब के पास अपना एक बदलता नया चेहरा हैं #चेहरे

Abhay Srivastava

^√Ghost¥writer^™ Indrajeet Writes Prachi Agarwal Mohammad साकिब عثمانی (ALIG) Supriya Pandey

read more
एहसान  एहसान किया उसने मुझे 
अपना बताकर
एहसान किया उसने मुझे 
सपना दिखाकर
वो तो धीरे धीरे दूर हो गए
एहसान किया उसने मुझे 
बेगाना दिखाकर ^√Ghost¥writer^™ Indrajeet Writes Prachi Agarwal Mohammad साकिब عثمانی (ALIG) Supriya Pandey

Abhay Srivastava

^√Ghost¥writer^™ Indrajeet Writes Prachi Agarwal Mohammad साकिब عثمانی (ALIG) Supriya Pandey

read more
एहसान  एहसान किया उसने मुझे 
अपना बताकर
एहसान किया उसने मुझे 
सपना दिखाकर
वो तो धीरे धीरे दूर हो गए
एहसान किया उसने मुझे 
बेगाना दिखाकर ^√Ghost¥writer^™ Indrajeet Writes Prachi Agarwal Mohammad साकिब عثمانی (ALIG) Supriya Pandey

sumer singh rajput

मैंने कोई सुरज कोई तारा नही देखा किस रंग का होता है उजाला नही देखा ना जाने मुझें क्यों सताती है आँखे ना जाने मुझें क्यों सताती है आँखे,,, ना जाने मुझें क्यों सताती है आँखे, खुसी हो या गम ये भर आती हैं आँखे

read more
मैंने कोई सुरज कोई तारा नही देखा 

किस रंग का होता है उजाला नही देखा 

ना जाने मुझें क्यों सताती है आँखे ना जाने मुझें क्यों सताती है आँखे,,,
ना जाने मुझें क्यों सताती है आँखे,
खुसी हो या गम ये भर आती हैं आँखे

Kiran Bala

वादा नहीं चाहिए कोई तुमसे वादा...
 
 पहले  सपनों के पंख लगाकर 
उड़ना सिखाओगे पर फैलाकर
साहस की नई उम्मीद जगाकर
सतरंगी जग का मोह दिखाकर

फिर कुतरोगे एक - एक  पर
गिन- गिन के तुम मूषक बन
अहसानों का बोझ दिखाकर
लौटोगे  स्वाभिमान मिटाकर

हाँ, नहीं चाहिए कोई ऐसा वादा #nojoto #nojotohindi #WOD #वादा #poetry #life #truth #tst #kiranbala

Sanjeev Kumar Bansal

मेरी कविता: संजीव कुमार बंसल 1 *उड़ान अभी बाकी है* कभी बोलने की कीमत चुकाता है आदमी तो कभी चुप रहने की सजा पाता है आदमी। कभी ज़माने से नज़रें चुराता है आदमी, तो कभी सागर की भी लहरें झुकाता है आदमी।

read more
मेरी कविता: संजीव कुमार बंसल

  1  *उड़ान अभी बाकी है*

कभी बोलने की कीमत चुकाता है आदमी
तो कभी चुप रहने की सजा पाता है आदमी।
कभी ज़माने से नज़रें चुराता है आदमी,
तो कभी सागर की भी लहरें झुकाता है आदमी।
देर से ही सही, पर ध्वजा अपनी लहराकर,
एक पहचान बनाता है आदमी।
सही राह दिखाकर औरों को,
आंखों में सबकी,
आशा की ज्योति जलाता है आदमी।

कभी बोलने की कीमत चुकाई हमने,
तो कभी चुप रहने की सजा पाई हमने।
कभी ज़माने से नज़रें चुराई हमने,
तो कभी सागर की भी लहरें झुकाई हमने।
देर से ही सही, पर ध्वजा अपनी लहराकर,
एक पहचान बनाई हमने।
सही राह दिखाकर औरों को,
आंखों में सबकी,
आशा की ज्योति जलाई हमने।

सब वक्त वक्त की बात है हुज़ूर,
क्योंकि बुरा वक्त भी यकीनन-
देता है आपको मौका भरपूर, 
अपने आपको तराशने का, गढ़ने का।
नए वक्त के साथ, 
नई उपलब्धियों के हाथ,
नज़रिया बदलता है लोगों का यकीनन,
आपको देखने का, 
आपको पढ़ने का।
वक़्त भी देता है मौका आपको जरूर,
बेवकूफियों पर समाज की- हँसने का,
इक नया इतिहास रचने का ।।

यह आपके ऊपर करता है निर्भर,
वक़्त द्वारा दिए मौके का -
फायदा उठाते हो कैसे?
अपने आपको बनाते हो कैसे?
दूजों को दिखाकर सही राह,
दुनिया का सर झुकाते हो कैसे?
विपरीत धारा का रुख अपनी तरफ,
घुमाते हो कैसे?

रखकर धैर्य अपनी मेहनत से,
कुछ वर्षों की कठिन साधना के बाद-
पाता है जब कोई अपना मुकाम,
तो कोई नहीं कहता उसे नाकाम।
गर चाहिए जीवन का अच्छा अंजाम,
तो समझो आराम को हराम,
करके निर्धारित आज ही लक्ष्य अपना
लग जाओ इसको भेदने में तब तक,
न मिले तुम्हें तुम्हारा 
पायदान जब तक,
और ना हो ऊँचा, चाँद सितारों सा-
आपका नाम।।

अपने सफर पर चल रहा हूँ अकेला ही अभी,
छोड़ता हूँ- ना मैं कल पर बात कभी,
पहुंचूंगा जरूर मैं भी कभी-
औरों की तरह कहीं न कहीं।
बात होगी अब तभी,
प्रशंसा करेंगे जब सत्य की सभी।
मंज़िलों की तो अभी शुरुआत
ही हुई है मेरे दोस्तों!
आसमानों की असल ऊंची उड़ान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है बस दो ही ग़ज़ जमीं......

लेखक: संजीव कुमार बंसल
©©©©©©©©

मेरी कविता: संजीव कुमार बंसल मेरी कविता: संजीव कुमार बंसल

  1  *उड़ान अभी बाकी है*

कभी बोलने की कीमत चुकाता है आदमी
तो कभी चुप रहने की सजा पाता है आदमी।
कभी ज़माने से नज़रें चुराता है आदमी,
तो कभी सागर की भी लहरें झुकाता है आदमी।
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile