Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रेखा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रेखा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनिर्धनता रेखा क्या है, मैकमोहन रेखा कहा है, मैकमोहन रेखा कहाँ है, हाथ की रेखा, हाथों की रेखा,

  • 40 Followers
  • 135 Stories

Aman Agarwal

क्या विश्वास करें इन हाथ की लकीरों का
जब रिश्तों में ही अपनों ने लकीरें खींच दी

©Aman Agarwal #sparsh #rishte #अपने #रेखा

Nilam Agarwalla

kumaarkikalamse

° एक बिन्दु पर माँ एक बिन्दु पर पापा.. 
दोनों बिंदुओं जोड़ने वाली रेखा 
पर परिवार नाम का घेरा है।। 


 #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #हिंदी #hindi #poem #mathpoem #गणित #बिन्दु #घेरा #रेखा #dot #line #circle l

Mamta Singh

अमिताभ ने मास्क लगाया, सेनिटाईज करता रहा सोशल डिस्टेंसिंग में रहा!!! घंटी बजाई,थाली पिटी,दिया भी जलाया फिर भी गिरफ्त में आ ही गया! इसलिए ज्यादा सयाने न बनो..... लीलावती,नानावती का खर्चा झेल ना पाओगे.... चुपचाप घर की कलावती के साथ ही रहो... 😷🤓😅

read more
ये जरूरी थाेड़े ना है कि हर बार लिखने के लिए मेहनत की जाए ।कभी -कभी उड़ा भी लिया जाता है..
😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂😂
इस पाेस्ट काे मैने नहीं लिखा पर मुझे बहुत मजेदार लगा ,ताे बस आप लाेगाें के साथ शेयर कर रही





अनुशिर्षक में पढे.... अमिताभ ने मास्क लगाया, सेनिटाईज करता रहा सोशल डिस्टेंसिंग में रहा!!!
घंटी बजाई,थाली पिटी,दिया भी जलाया
फिर भी गिरफ्त में आ ही गया!
 इसलिए ज्यादा सयाने न बनो.....
लीलावती,नानावती का खर्चा झेल ना पाओगे....
चुपचाप घर की कलावती के साथ ही रहो...
😷🤓😅

Anupama Jha

#हाथ #लकीर #रेखा #yqdidi #हिंदीकविता फँसी हूँ हाथ में खींचे लकीरों के गणित में पता नहीं, दो समानान्तर रेखा क्या कहना चाहती है कोने में बना त्रिकोण क्या समझाना चाहता है

read more
फँसी हूँ हाथ में खींचे
लकीरों के गणित में
पता नहीं, दो समानान्तर रेखा
क्या कहना चाहती है
कोने में बना त्रिकोण
क्या समझाना चाहता है
एक सीधी सपाट रेखा भी है
उसे छूती एक वक्र रेखा भी
कुछ काटती,कुछ सितारों सा बनाती
क्या सच मे
करती है बयाँ
ज़िन्दगी के उतार- चढ़ाव
जोड़ -घटाव?
ज़िन्दगी में आते -जाते बदलाव?
ये लकीरें, रिश्तों की
ये लकीरें ज़िन्दगी की
क्यूँकर जुड़ते टूटने को
होते विभक्त, गुणित होते कभी
क्या दर्शन समझा जाते?
समीकरण ज़िन्दगी का सारा
क्या सच मे
इस छोटी सी हथेली में समा जाते?
कभी समझ नहीं आया हिसाब
ज़िन्दगी का,दिल का
या इस छोटी सी हथेली में
फैले गहरी लकीरों का !
जहाँ जुड़कर भी सब
घटता, बढ़ता रहता है
कुछ नया बनता
कुछ पुराना मिटता रहता है
और भाग का भागफल
तकदीर के नाम,होता है!! #हाथ #लकीर #रेखा #yqdidi #हिंदीकविता 

फँसी हूँ हाथ में खींचे
लकीरों के गणित में
पता नहीं, दो समानान्तर रेखा
क्या कहना चाहती है
कोने में बना त्रिकोण
क्या समझाना चाहता है

pooja d

ये खूबसूरती देखकर
खुदा भी जलता होगा।
काश, मैं इंसान होता?
मन ही मन यह कहता होगा।। #प्यार #खुदा #हिंदी_कविता #yqdidi #रेखा

Anamika

  जब लगे अपनी परेशानी खड़ी
देख लेना उससे एक रेखा और बड़ी.
     #परेशानी 
#रेखा 
#येजीवनहै
#तूलिका

Rekha (sahar)

#nojotohindi #Tha #Galaxy ज़ख़्मी हर्फ़ (Pramod) Vishal Singh Kundan Dubey SIDDHARTH.SHENDE.sid Mukesh Baloni

read more
धैर्य रख और कर्म कर 
वो मुकाम भी आएगा ,
आज नही तो कल
तू जो चाहता है वो जरूर पायेगा ।।
#रेखा

©Rekha (sahar) #Nojoto #nojotohindi #Tha 

#Galaxy  ज़ख़्मी हर्फ़ (Pramod) Vishal Singh Kundan Dubey SIDDHARTH.SHENDE.sid Mukesh Baloni

Rekha (sahar)

#परिश्रम_ #परिश्रम_ #nojotohindi #Tha # Kundan Dubey Love ज़ख़्मी हर्फ़ SIDDHARTH.SHENDE.sid @..Mohit..Sharma...f44...

read more

Rekha (sahar)

#नारी_हूँ_मैं #Woman kundan dubey Ub.Raj SIDDHARTH.SHENDE.sid ARTIST VIP. Navnath

read more
एक तस्वीर मेरे दिल मे नारी बन कर रहती है 
                          "नारी" हूँ  मैं नारि'' नहीं,
           आज बात ये कहती हूँ || भाव व्यथ के सभी,
                        मैं प्रेषित करती हूँ ||
        समझ सके  न जो इस दिल  को,उन  लोगों से ही डरती हूँ 
        नन्ही, तनुजा से अनुजा ,फिर सखी सहेली बनती हूँ ||
                         "ब्याह",  रचा कर के दूजे घर,
                    में "वामा" बनकर सजती हूँ ||
         "नारी" हूँ  मैं नारि" नहीं आज बात ये कहती हूँ ---
                   मुझसे ये "जीवन" सारा 
                    "सृष्टि"मुझसे चलती है ||
      कर "धारण" एक "शून्य" को "नव शिशु" भी मैं ही जनती हूँ 
      नारी हूँ मैं नारि नही आज बात ये कहती हूँ -----
                    निजी, आँचल के "पय से तुझको तृप्त,
                           मैं ही करती हूँ ||
       तेरे "अनागत" के खातिर सारे सुख मैं ही तजती हूँ !!
       समझ सके,न जो इस दिल,को उन लोगो से डरती हूँ
              लिप्सा,न कोई "राज महल" की तू ही मेरा                                    
             "प्राण प्रिय" बस यही,खज़ाना रखती हूँ ||
   देती "मैं " परीक्षा हर कर्मों की ,मैं ही आहे भरती हूँ !!
   हो जाती गर भूल जरा सी, वचन कटु मैं ही सुनती हूँ ||
   " नारी" हूँ मैं नारि" नही आज बात ये कहती हूँ ---
          "संघर्षों के जीवन में क्यों खड़ी अकेली चलती हूँ 
          मिल जाये बस प्यार जरा सा ,यही मैं आशा करती हूँ !!
  नारी हूँ मैं नारि नही आज बात ये कहती हूँ 
समझ सके न जो इस दिल को उन लोगों से डरती हूँ
 एक तस्वीर मेरे दिल मे नारी बनकर रहती है 
#रेखा मौर्या (सहर)!

©Rekha (sahar) #नारी_हूँ_मैं

#Woman  kundan dubey Ub.Raj SIDDHARTH.SHENDE.sid ARTIST VIP. Navnath
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile