Find the Best फुर्र Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
Anamika
कटाक्ष न हुआ , धुंआ सा हुआ सुट्टा मारा , और फुर्र उड़ा दिया.. #कटाक्ष #धुंआ #सुट्टा #फुर्र #बदलते_रंग_बदलते_इन्सान #तूलिका
Mahendra Bandhu
#मन_की_बात पर #बेमन का साया ✔️✔️ रविवार था आज. प्रधान सेवक जी का आना तय था.अपना मन और बात लेकर. अंदाजा लग रहा था साहेब #जंग_ए_कोरोना #हालात_ए #लॉकडाउन पे अपना मन खोलेगे। साम्प्रदायिकता की नसीहत,रमजान पर बाजार खुलने और उसकी मुबारकवाद यह सब तो दुबारा देने से रहे। लेकिन साहेब तो साहेब।उन्हे तो कुछ न कुछ नया करना था। सो किया। जैसे ही मन खोला तो कोरोना पर गुबार झट बाहर निकल पड़ा।फ़िर बात आगे बढी तो कोरोना के पांव उखाड़ने का नुस्खा खोल दिया। नुस्खा क्या एकदम tested;first time in India की तर्ज वाला। कुछ के मन ने बुदबुदया लो भाई फ़िर फॉर्मूला।अरे भाई हम #ताली-#थाली भी बजा चुके और दिया #मोमबत्ती भी जला चुके। कोरोना है कि जाने का नाम ही नही ले रहा। लेकिन साहेब बोले #रमजान में #ज्यादा #इबादत करो कोरोना भाग जाएगा । गारंटीड। म्णे मन ने बोला सही ही तो बोला। अपनी मुंबईया फिल्मो में आज तक मजार पर मांगी एक भी मन्नत फेल ना भई और न ही एक भी फिल्मी गोली #786का बिल्ला पार नही कर पाई ।सो काम होई गयो लोहा जी लोहा। वैसे ही कह देना होता पीछे नवरात्र भी तो थे। कह देते ज्यादा पूजा पाठ करो ज्यादा व्रत करो। भाग जायगा कोरोना। उससे तो कोरोना भागने वाला तो था नहीं, इसलिए ना उनके मन में आया ना उन्होंने कहा। मजे की बात यह रही कि यह #मन_की_बात उन लोगों के मन में भी भा गई, जिनको पीछे ताली थाली और दीया मोमबत्ती वाली बात नहीं समझ आई थी। लो भाई! ना तो एक भी मीम बना, न ही किसी ने मजाक उड़ाया । न कोई सवाल उठा कि क्या रोजे में ज्यादा इबादत से कोरोना भाग जाएगा? सब एकमत सब एकजुट इस फार्मूले पर.. कई ने तो शुरू भी कर दी ज्यादा । लेकिन अब इ कौऊन #बद्जात_नासपीटा हव जउन कहि रहा हइ कि #जियदा_म_दम रहल होतय त इ खुदय 2002 से अब तक कहाँ क कहाँ पहुच ग्यल होतेन हो। ल भ्य्वा! कर दहलेस न #बेमन क बात हो. 📣तनि जोर से बोला #ज्यादा की जय 💯 कोरोना की #फुर्र
Chandan Maurya 'मोक्ष'
जी करता है मेरा भी , उन्मुक्त उड़ान को भर जाउँ, चूम लूँ नीले आसमान को , दूर तलक मैं सैर लगाऊं ।। कौओं की चौपाल लगाऊं , कोयलों संग मीठे गीत गुनगुनाऊँ , डाल डाल बंदरिया सताए , फुर्र फुर्र मैं उड़ता जाउँ । स्वछन्द उड़ानों का मैं प्यासा , आसमान में उड़ता जाउँ , चूमूँ नित्य नयी ऊँचाईयां, बुलंदियों तक उड़ता जाउँ । धरती से लेकर अम्बर तक अपने पंख फैलाते जाऊँ, जैसे "चंदन"चमके मस्तक पर , सितारा बन मैं भी टिमटिमाऊँ।। --✍️चन्दन #NojotoQuote
Anil Siwach
।।श्री हरिः।। 46 - कन्हाई का पक्षी आज एक पक्षी वाला आ गया नन्दग्राम में। एक ही पक्षी था इसके पास; किंतु इतना सुन्दर पक्षी तो इधर दीखता नहीं। मयूर की कलंगी से भी अत्यन्त सुन्दर कलंगी और सुरंग पक्षी। बालकों के समान मधुर भाषा में छोटे-छोटे शब्द मानवभाषा के बोल लेता है। पक्षीवाला कहता था - 'यह बहुत शुभ पक्षी है और अनेक बार इसकी भविष्यवाणियाँ सर्वथा सत्य होती हैं। यह आगमज्ञानी पक्षी है।' पक्षीवाला ही कहता था कि यह हिमालय के बहुत ऊपरी भाग में हिमक्षेत्र में होता है। इसने भी यह पक्षी किसी दूसरे से क्
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited