Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best इन् Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best इन् Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about'इन्सानियत की शायरी', लाइफ इन्शुरन्स क्या है, राहत इन्दौरी की उर्दू शायरी, राहत इन्दौरी की शायरी, राहत इन्दौरी शायरी इन हिंदी,

  • 2 Followers
  • 26 Stories

Sonam kuril

पहली दफ़ा किसी ने मेरी आँखे पढ़ी थी ,क्या बताऊं बिल्कुल सच पढ़ी थी , कहता था आपकी आँखों में इंतिजार दिखता है ,किसी के लिए बेइंतेहा प्यार दिखता है, बड़ी दूर से आया था , वो अनजाना, जरा जाना पहचाना सा लगता था , कहने लगा आपकी आँखों में सब साफ़ दिखता है , इन आँखों में कोई राज दफ़न लगता है , बड़ी भावुक लगती हो ,किसी अपने से आहत लगती हो , थोड़ी सी अंतर्मुखी हो ,यूँ सबसे आसानी से नहीं खुलती हो , सच्चे प्यार की तलाश है ,इन निगाहों में बसे कई ख्वाब है ,

read more
तेरा इंतज़ार पहली दफ़ा किसी ने मेरी आँखे पढ़ी थी ,क्या बताऊं बिल्कुल सच पढ़ी थी ,
कहता था आपकी आँखों में इंतिजार दिखता है ,किसी के लिए बेइंतेहा प्यार दिखता है,
बड़ी दूर से आया था , वो अनजाना, जरा जाना पहचाना  सा लगता था ,
कहने लगा आपकी आँखों में सब साफ़ दिखता है ,
इन आँखों में कोई राज  दफ़न लगता है ,
बड़ी भावुक लगती हो ,किसी अपने से आहत  लगती हो ,
थोड़ी सी अंतर्मुखी  हो ,यूँ सबसे आसानी से नहीं खुलती  हो ,
सच्चे प्यार की तलाश  है ,इन निगाहों  में बसे कई ख्वाब है ,
सागर सी गहरी  ख़ामोशी झलकती है इन् आँखों में ,
तुम किसी रहस्यमयी चलचित्र सी लगती हो 
सच कहता हूँ तुम्हें समझ पाना  इतना आसान  नहीं ,
उसकी बातें सुन लगा मै आईने  में खुद को देख रही हूँ ,
देर ही सही पर खुद ही खुद से मिल रही हूँ ,
कहता था लिखूंगा एक रोज तुम्हे मेरी कविताओँ में ,
बड़ी ही ख़ूबसूरत है ये आँखे आपकी,डूब जाये कोई भी इन् निगाहों में ऐसा नशा है ,
बड़े ही आज़ाद ख्याल है आपके ,जाने क्यू आपके ख्यालों में खोने को जी चाहता है ,
अकेले तुम भी हो अकेले हम भी है ,चलो क्यों का एक दूजे के गम बांटते  है ,
पर ये दिल न बड़ा जिद्दी है ,इसे बस उसका ही इंतिजार है ,
और वो नासमझ  इस बात से अबतक अनजान है ,
अब किसी और को दिल में कैसे बसा  लू ,उसेभूल पाना नहीं इतना आसान है ,
सुनकर मेरी बाते वो थोड़ा मायूस हुआ ,
फिर बोला कोई बात नहीं ,मेरा इश्क़ ही एक तरफा था ,
चलो अब चलता हूँ किसी अनजाने  सफर की तलाश में ,
कभी ख्याल आये मेरा तो जरूर मूड देखना , 
अब किसी और को भी तेरा इंतिजार है | पहली दफ़ा किसी ने मेरी आँखे पढ़ी थी ,क्या बताऊं बिल्कुल सच पढ़ी थी ,
कहता था आपकी आँखों में इंतिजार दिखता है ,किसी के लिए बेइंतेहा प्यार दिखता है,
बड़ी दूर से आया था , वो अनजाना, जरा जाना पहचाना  सा लगता था ,
कहने लगा आपकी आँखों में सब साफ़ दिखता है ,
इन आँखों में कोई राज  दफ़न लगता है ,
बड़ी भावुक लगती हो ,किसी अपने से आहत  लगती हो ,
थोड़ी सी अंतर्मुखी  हो ,यूँ सबसे आसानी से नहीं खुलती  हो ,
सच्चे प्यार की तलाश  है ,इन निगाहों  में बसे कई ख्वाब है ,

Duragesh

#girls#Woman#empowerment#Naari#sammman#stand_for_us #dieing_humanism #Dard#Dar#Khauf #nojotohindi #Nojoto #jaago Nojoto Nojoto News Nojoto Hindi Nojoto English Shrangi Mishra 😊

read more
रानी लक्ष्मी सा रणकौशल , सीता सा क्षमादान है।  
विलयम की ऊंचाई और कल्पना सा बलिदान है।
द्रौपदी का साहस है, सिंधु कर्माकर सा सम्मान है।  
ममता की मूरत है और अहिल्या सी पाषाण है।
इसको तुम अबला न समझो सृष्टि का श्रृंगार है |  
श्रेष्ठ सुंगंध और सुंदरता से शोभित ये पुष्पों में पारिजात है।
बहोत हो गया ये गूंगापन
निर्मम इस दुनिया को अंजाम बताने आया हूँ,
रणचंडी अब जाग उठो.... मैं तुम्हे जगाने आया हूँ।।

शर्मसार क्यों होती है इन् हवस के अनुयायियों से।  
इज़्ज़त क्यों खोती है यूँ मामा, पडोसी और भाइयों से।
ये हैवानों की रोप हैं न सींच इन्हें यूँ अच्छईयों से।  
कब तक डरेगी यूँ और कांपेगी परछाईयों से।
थाम ले कृपाणों को
यही यलगार मचाने आया हूँ....
रणचंडी अब जाग उठो.... मैं तुम्हे जगाने आया हूँ।।

कान फट गये चीख़ों से और धरती डोल गयी इन् हत्यारों से।
फिर झुकी है गर्दन ये...
और लहू बहा इन् अपरिपक्व दरारों से।
अब शोले बरसेंगे अम्बर से और जलेगी धरती अंगारों से ।
जो चीखें तूने थामी थी ...तो गर्जन होगा चट्टानों से।
जलजला यूँ कहर सा उठेगा और खाक हो जाओगे तूफानों से ।
जाग उठेगी काली फिर और मर्दन होगा नैनो की तलवारों से।
और इस दफा विनाश शम्भू भी न रोक पायेगा...
जो होगा अंजाम धरा का वही दिखाने आया हूँ,
रणचंडी अब जाग उठो.... मैं तुम्हे जगाने आया हूँ।।

_ek_khayaal_ ( दुर्गेश ) #girls#woman#empowerment#naari#sammman#stand_for_us #dieing_humanism #dard#dar#khauf #nojotohindi #nojoto #jaago Nojoto Nojoto News Nojoto Hindi Nojoto English  Shrangi Mishra  😊

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile