Find the Best सैर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशाम की सैर के फायदे, सुबह की सैर पर कविता, अंतरिक्ष की सैर, ऐतिहासिक स्थल की सैर, दुनिया भर की करता सैर,
Sunil Kumar Maurya Bekhud
निकले है सैर को पर्वत रमणिय है झुंड में हम खोजते स्थल दर्शनीय है मन को हर लेती है प्रक्रिति की अद्भुत क्षटा बेखुद मिलेगा फल यही जो हमको सबसे प्रिय है ©Sunil Kumar Maurya Bekhud #सैर
Pratibha Dwivedi urf muskan
चल ए दिल आसमानों की सैर पर चाँद पर साइकिल चलाकर आते हैं बढ़ रही है जिंदगी धीरे धीरे ही सही आज नहीं तो कल सुनहरा कल हम देखेंगे कोशिश ही थी जो दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचे थे अबके चाँद के कोने कोने झंडा गाड़ के आयेंगे चल ए दिल आसमानों की सैर पर... 04 अक्टूबर 2023 ©Pratibha Dwivedi urf muskan #BadhtiZindagi #जिंदगी #सैर #ख्वाब #सफर #कविता #प्रतिभाउवाच #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटो Ayesha Aarya Singh deepshi bhadauria Anshu writer Meenakshi Sharma Anupriya
#BadhtiZindagi #जिंदगी #सैर #ख्वाब #सफर #कविता #प्रतिभाउवाच प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कान© #प्रतिभाद्विवेदीउर्फमुस्कानकीकलमसे #नोजोटो Ayesha Aarya Singh deepshi bhadauria Anshu writer Meenakshi Sharma Anupriya
read moreRajesh vyas kavi
सुबह का समय_ सुहाना सफ़र। हमसफ़र साथ होना चाहिए। सुबह की महकती_ हवाओ का साथ नही खोना चाहिए।। ताजगी स्फूर्ति बनी रहेगी_ दिन भर के सफ़र में। आपका _ अपना _ सबका। नियम यही होना चाहिए।। © Rajesh vyas kavi सफर के साथ हमसफर_ #हम #सफर #सैर #ताजा #हवा #नोजोटो #Hindi #Tuaurmain
Rajotiya Bhuwnesh
चले थे शहरो की सैर करने पर सकून कहा मिला झोपडी थी टूटी पड़ी असली खजाना वहा मिला थे उसमे दो वर्द्ध पंछी इक दूजे के सहारे थे वो असली आशिआना वहा मिला प्यार की डोर, और विश्वास इनका बेजोड़ स्वाद वहा मिला महल तो आखिर महल था सकून तो उस झोपडी में मिला कुर्बान कर दू ऐसी सादगी पर सब कुछ काश मेरा महबूब भी यही मिला राजोतिया भुवनेश ©Rajotiya Bhuwnesh #सैर
Poonam Ritu Sen
"जिंदगी" तुम राह बनाती हो, तुम मंजिल भी दिखाती हो, तो कभी कंकरीले पत्थर फेंक चोट दे जाती हो, तुम फूलों की सेज सजा कर मखमली आनंद देती हो, तो कांटों की चुभन से पीड़ा का पर्याय बताती हो, आखिर तुम ज़िंदगी हो, जीने के लिये हर डगर की सैर कराती हो #yqdidi #yqbhaijaan #जिंदगी #डगर #सैर #राह #मंजिल #पत्थर #फूल #सेज #मखमल #चोट #कांटा #चुभन #पीड़ा #पर्याय
Darshan Blon
मुझे आज भी बचपन के वो दिन याद आते हैं जब पापा मम्मी मुझे सैर पर ले जाया करते थे, मिरिक झील के वो किनारे बैठकर हम घंटों तक बतियाते थे, मम्मी गोलगप्पे खिलाती थी पापा घोड़ी चड़ाते थे, छुट्टी के वो आनंदभरे दिन हम हमेशा साथ बिताते थे, आज बूढ़े मेरे मम्मी पापा सैर पर नहीं जा पाते हैं, और देखतें हैं वो गुज़रे दिनोको जब भी कैद उन तस्वीरोंमे; खुशी के वो निश्छल धारा अपनी आंखों से छलकातें हैं! #सैर #yqdidi #wordfortheday #समय #timeflies #feelings #memories #यादें
#सैर #yqdidi #wordfortheday #समय #timeflies #feelings #Memories #यादें
read moreentertainment intertenment&intertenment
सैर-ए-साहिल कर चुके.. ऐ मौज-ए-साहिल सर न मार। तुझ से.. क्या बहलेंगे। तूफ़ानों के.. बहलाए हुए। #yqdidi #yqhindi #yqurdu #सैर-ए-साहिल #मौज-ए-साहिल #तूफ़ानों&के_बहलाए_हुए
Vineet Sharma
"सैर" सुबह-शाम जब भी मैं सैर पे निकलता हूँ, अपने आप से बातें कर जाने कितने यादों को फिर से गढ़ता हूँ| कई बार उन यादों के संग हँस लेता हूँ, तो कई बार नैनों में अश्क भर लेता हूँ| शायद ये जो चंद बातें होती हैं अपने आप से, मुझे फिर से हौसला दे देती है जीने का, उस मुस्कुराते मुखोटे को कायम रखने का जिसके आर-पार किसी को कुछ ना दिखता है और ना कभी दिखेगा| खैर, इस सैर-सपाटे पर मैं सिर्फ अपने आप से ही नही मिलता, कभी उगते सूरज से तो कभी प्यारी चांदनी से भी मुलाकात होती है| कितने विपरीत हैं ना दोनों मगर जब उनसे बात होती है तो बस एक ही शक्ल नजर आती है| जानता हूँ सैर के बारे में कुछ लिखने बैठा था मगर फिर से एहसासों तक पहुंच गया, शायद सैर पर भी मैं इन एहसासों के लिए ही निकलता हूँ| हर रोज, मन ही मन, कुछ एहसासों को जिंदा और कुछ को मुर्दा घोसित कर मकान को लौट आता हूँ || #challenge #सैर #letter #yqdidi #yqbaba #diary #decemberdiaries #vineetvicky
साहस
छोड़िए जी,आंखे पढ़ी है कभी शिद्दत से इश्क के लबाबों में, जहां सशंकित नहीं हुआ जाता है। नहीं तो बताते है,एक ही गड़ान में सारी किताबों का सार दिल में अंकित हुआ आता है।। 🎀🐾" किताबें दुनिया समेटी हुई हैं "🎀🐾 🐾🎀 गड़ा कर देखिए नजरें कभी किताबों पर मिनटों तक, ख्वाबों की दुनिया का सैर वे कितनी जल्द कराती हैं। 🎀🐾
🎀🐾" किताबें दुनिया समेटी हुई हैं "🎀🐾 🐾🎀 गड़ा कर देखिए नजरें कभी किताबों पर मिनटों तक, ख्वाबों की दुनिया का सैर वे कितनी जल्द कराती हैं। 🎀🐾
read more