Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best विचित्र Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best विचित्र Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचित्र विचित्र के भजन, विचित्र मीनिंग इन इंग्लिश, विचित्र अनुष्ठान, दिसतो विचित्र, डाउनलोड चित्र विचित्र भजन,

  • 11 Followers
  • 126 Stories

vikas sharma विचित्र

Insprational Qoute

क्या बताये मित्र कुछ लिखना चाहते है विचित्र #विचार #लिखना #विचित्र

Juhi Grover

धरा आकाश का न मिल पाना,
उनके प्रेम को कम नहीं करता,
बल्कि खोने का डर बनाए रखता है,
अधिकार खोने का भय रहता है,
तो आकाश उतना ही रक्षात्मक हो जाता है,
दिन में सूर्य रश्मि 
या फिर बादल की घटाओं का दुशाला ओढ़ा देना,
रात में तारों की चादर से ढक देना,
हमेशा दूर हो कर भी पास होने का एहसास
प्रेम में ज़रा भी विलक्षण नहीं लगता।

सच में कितना विचित्र है ये प्रेम,
हमेशा अलग होकर भी एक होने की अभिलाषा में हुआ प्रेम।  #प्रेम 
#विचित्र 
#दुशाला 
#विलक्षण 
#रक्षात्मक 
#धरा_आकाश
#yqhindi 
#bestyqhindiquotes

Neetish Patel

कितना विचित्र है चलचित्र 
इस जीवन का
अन्जान राह पर है चलता
इंसानों का ये मेला 
ढूंढता फिरता है हर कोई 
वो खुशियों का थैला
बेहतर कल के चक्कर मे
हो जाता है राही अकेला #विचित्र #मेला #राही #yqbaba #yqdidi #raaste

तुषार"आदित्य"

जीवन भी बड़ा विचित्र-विकल है जो चाहो हल मिलता कोलाहल है #हल #विकल #कोलाहल #विचित्र #yqbaba #yqdidi #yqhindi #हिंदी

read more
जीवन भी बड़ा विचित्र-विकल है
जो चाहो हल मिलता कोलाहल है जीवन भी बड़ा विचित्र-विकल है
जो चाहो हल मिलता कोलाहल है
#हल #विकल #कोलाहल #विचित्र #yqbaba #yqdidi #yqhindi #हिंदी

Diwan G

विचित्र जिंदगी में चित्र उकेरना है,
ख्वाहिशों को दरकिनार कर दर्द में जीना है।
अफसोस रहेगा ताउम्र गालिब हमें,
कि दिल में कसक लेकर हमको मरना है।।

©Diwan G #चित्र #विचित्र #कसक #माहर_हिंदीशायर

vikas sharma विचित्र

हमारी  निशानी  में , शामिल न करना।

नये-लब पेशानी में , शामिल न करना।



मुहब्बत  हमारी - यूँ , रखना  सलामत।

किसी को कहानी में ,शामिल न करना।



*लब - होंठ

*पेशानी- माथा

©Vikas Sharma " विचित्र " #love#shayri # poetry #vichitra 

#विचित्र 
#letter

Rupesh Kumar

यूं हीं #Hopeless

read more
#१
जो न उठाई गई थी हमसे
उस उंगली को जमाने  के जरिए उठाना जरूरी था.
बेशर्म नहीं हूं मैं 
बस खामोशी से सरेआम तेरी सूरत पर हया को लाना जरूरी था ..

#१
गर ये नहीं कि तेरी मोहब्बत में 
जहर खाकर मरुं मैं
तब तकरीबन तेरे जुल्मों की नुमाइश करके 
मेरा जहर उगल कर मर जाना ही बेहतर  था.....

#३
गर मोहब्बत  मांगती  हयात की नीलामी 
तब लूटा कर हर सांस को 
तेरे बाज़ार में 
मेरा बिक जाना ही बेहतर था .....

                               #विचित्र यूं हीं

#Hopeless

Rupesh Kumar

रक्षा कर मालिक #covidindia

read more
ओ अनहलक
कितनी खाखों का रूदन तेरे कानों तक जाएगा 
कितनी लाशों का धुआं तेरी आंखें जलाएगा 
मैं नहीं तोल सकता मुर्दों को तराजू में.... 
 अब तू ही बोल कब तक गरीब हवा का पैसा उधार ले कर चुकाएगा...
कितनी रूहों का स्वाद चख कर 
मौत दरवाजे पर खड़ी है ...
तू ही बता ओ अनहलक! 
इसकी भूख कैसे मिटाएगा .....
बेबसी पसर गई है तेरे बगीचों में 
झड़ गया है हर गुल सजर के गुचों से 
वीरान है गुलज़ार तेरे 
इंसानों के सुवों से....
तू ही बता ओ अन्हलक उजड़े हुए बगीचों के बुटों को पानी कैसे पिलाएगा .....
                             #विचित्र... रक्षा कर मालिक
#covidindia

Rupesh Kumar

शजर

read more
दर्द का शजर उगना जरूरी था 

ये जिंदगी

 तेरी ज़मीन पर 

वरना तू सांसे लेना कैसे सीखती 


#विचित्र शजर
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile