Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ईट Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ईट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove bite song लव ब ईट sapna choudhary mp3dow, ईटों की कहानी, ईटों की डिजाइन, ईटों की, ईटों से बनी इमारत,

  • 20 Followers
  • 89 Stories

Poonam

ना ऊंची इमारतों में
ना ईट के मकानों में
हमने तो ढूंढी थी खुशियां
बस दरख्तों की छाव में

©Poonam #ईट
#इमारत
#Sunrise

Ek villain

#ईट का जवाब पत्थर से अमेरिका को #Light

read more
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा पहली बार दिल्ली आए थे तो भारत को मानव अधिकारी का पाठ पढ़ाया गया था दोबारा भारत आते तो मुंबई में मानव अधिकारी की बात चले गए थे लेकिन पिछले कुछ वर्ष में अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में जिस तरह भारत ने अपना दबदबा बनाया उसमें यह तय हो गया है कि ईट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा यही कारण है कि हाल में जब विदेश मंत्री एस जंगर के सामने जो बायोडर्म प्रशासन ने मानव अधिकारी की बात उठाएगी तो ऐसा करने लगा कहा कि अमेरिका का रिकॉर्ड को लेकर भारत के भी कुछ ही दिन पहले उन्होंने तेल की खरीदारी ना करने को लेकर को भी ऐड कर दिया था कि कुछ महीने में संदेश साफ है जवाब

©Ek villain #ईट का जवाब पत्थर से अमेरिका को

#Light

Nijam

#sagarkinare

read more
एक1️⃣ और #ईट _गिर गई ✊दिवार-ए-ज़िन्दगी से,
#नादान😒 कह रहे है #नया साल _मुबारक🤣 हो !!

©Nijam #sagarkinare

kumar ramesh rahi

मिट्टी का वजूद बदल गया 
ईंटो में जो पानी से सनकर 
ढाली गई साँचों में
ईंटों की लालिमा निर्भर रही दूसरों पर,,,
उसके त्याग का क्या,,, 
जो उसने करीब से अनुभुति की,,,,,
तपन को, जलन को दे गयी आकार 
घर के खूबसूरत बुनियाद का,,,,
आत्मानुभुति जैसे जैसे हुई 
ईंटों शक्ल सूरत बदलती गयी,,,
समाज ने उन्हे उसी दाम पर खरीदा
जो साथ लगी थी क्यांरियों में,
भाग्य ने उनके नाम अलग अलग कर दिए,,,
ईटों ने बडी़ शालीनता से खुद को ढाला
 नींव ,दीवारों ,सड़को पुलो 
और उँची अट्टालिकाओं तक
 पहुँचा दिया और भी ना जाने कहाँ तक,,,,
समय के झंझावातों ने रेत,कंक्रीट,
सीमेन्ट में मिला कर 
रंगो रोग़न से ढक दिया उसे,,,,,
परतों में टूटने के लिए,,,
उत्कृष्टता के लिए जिसने 
अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था,,,
जिसे हम घर कह सके,रह सके,
और भूला दिया 
पंक्ति की जिजीविषा को,,,,
बाहरी आडम्बर और दिखावटी लोकाचार नें,,,
😞💐🙏🙏 #Freedom #ईट  #स्त्री #जिजीविषा 
#kumarrameshrahi

Rajeev Pandey

मंजिल तो जिनकी है 
उन्हें मिल ही जाएगी 
गुबार ए कारवाँ ही बस 
मेरे हिस्से में आएगी
 
किस्से बनेंगे हस्तियों के 
अर्श तक जाने के बाद 
इक ईंट हूँ मैं राह कि 
जो गर्द में छुप जाएगी... #nojoto
#गुबार
#कारवां
#ईट

Birjesh Singh

Good morning

read more
#EMI...

#जरूर_पढ़ें_आपको_झकझोर_देने_वाली_कहानी

ला ...बहू...ये सब्जी मैं काट देती हूँ, तू अभी ऑफिस से थकी हारी आई है और आते ही लग गई सब्जी काटने ..
मै तो कहती हूँ, तू यह जॉब अब छोड़ ही दे....
सुषमा जी ने अपनी बहू किजंल के हाथ से सब्जी लेते हुए कहा....।
"नही माँ जी, जब तक फ्लैट की EMI पूरी नहीं हो जाती....तब तक मे नौकरी छोड़ने का सोचूंगी भी नही..
"लेकिन बेटा.....अब तो राजेश की भी अच्छी जॉब लग गई है....
फिर आधी EMI तू क्यों देती है ...सुषमा जी ने सब्जी काटते हुए कहा....
"क्योकि मैंने उस दिन आपको पर्दे के पीछे बहुत देर तक रोते देखा था.....
जब पिता जी ने जरा सी कहा सुनी पर आप से कह दिया, कि निकल जा मेरे घर से.......
सुषमा जी अवाक सी नजरों से बहु किजंल को देखने लगी तो किजंल बोली -मां....ये आपके साथ नही बल्कि हर शादीशुदा लडकियों को अक्सर सुनने को मिलता है अक्सर पति गुस्से मे कह देते है की जाओ अपने घर ये मेरा घर है ...और वही मायके मे मां बाप भाई बहन कहते है की अब ससुराल ही तुमहारा घर है ये नही....
तो आखिर हम लडकियों का अपना घर कौन सा है ..
मां सच तो ये है हमारे बिना कोई घर ...घर नही होता सिर्फ ईट पत्थरों का ढांचा होता है उसे घर हम बनाती है फिर भी हमें सुनने को मिलता है की .....
इसीलिए मां मे नौकरी करके आधी EMI भरती हूं मुझे हक के लिए नही बल्कि ये सुनने को मिले ये हमारा घर है ...हम सभी का ...कहते किजंल सुषमा जी के गले लग गई वही सुषमा जी भीगी आँखें लिए सोच रही थी बहुत खूब मेरी बच्ची ...बहुत खूब ....
सचमुच हर बेटी को आत्मनिर्भर बनकर पति के साथ कदम से कदम मिलाकर साथ देने से ही एक ईट पत्थरों का ढांचा घर बना सकती है ...अपना घर...

#वक्त_है_बदलाव_का Good morning

Pandey Sunil 🇮🇳

jai hind

read more
करते नारे बाजी लोगो मे अंगारे भरते हैं, 
मातृ भारती के दामन को वो जो काले करते हैं, 
जिनको प्यार नहीं है अपने मातृ भूमि की माटी से, 
चाहे जो हो हिंदू मुस्लिम मतलब नहीं है जाति से, 
पहले तो ऐसे लोगों को भारत से खेदा जाये, 
पड़े जरूरत तो उनके सीने को भी भेदा जाये।। 

जो जुड़ करके राजनीति से आसमान पर सोते हैं, 
जिनके कारण भारत भर मे काले धन्धे होते हैं, 
जिनका सौदा राष्ट्र बेचने तक देखो हो जाते हैं,
चोर उचक्के जो होते हैं वो नेता हो जाते हैं, 
गद्दारों को सबक सिखा कर, गद्दारी अब मंद करो, 
संसद को बस चोर उचक्कों, से केवल स्वछंद करो।। 

घाटी मे अलगाव वाद के बीजों को जो बोतें हैं, 
जिनके कारण भारत माँ के बेटों को हम खोतें हैं, 
अावश्यकता है मनसा को पहले उनके रौंदा जाये, 
सबसे पहले उनके ही कब्रों को अब खोदा जाये।। 
करते जो रोज तिरंगे को खंडित अब उनका अंत करो, 
अमन चमन घाटी में हो खुसियों से अब मकरंद करो। 

 वक्तव्यों से मात्र ईट से ईट बजाना बंद करो,                                           बहुत हो चुका आसमान सर पर उट्ठाना बंद करो,                          आस्तीन के सांप पल रहें हैं जो खद्दर वर्दी मे, 
पहले इनको गले लगाना बहुत हो चुका बंद करो।। 
                          skp@basti jai hind

रोमियो रणवीर मेहता

#CannotLeave

read more
समझदार bo नहीं जो फेंके हुए 🧱ईट का जवाब #पत्थर से देते हैं 
समझदार तो वो होते हैं
jo उसी ईट से #APNI 
        🏠आशियाना 🏠
  ______बना लेते हैं------ #CannotLeave

bharmalchoudhary7

विचार

read more
#OpenPoetry एकता
मिट्टी ने कि तो ईट बनी
ईट ने कि तो दीवार बनी
दीवार ने कि तो घर बना
ये बेजान चीजे है......
ये जब एक हो सकते हैं तो
हम तो इंसान है विचार

Tushar Khandelwal

read more
समझदार व्यक्ति वो नहीं जो ईट का जवाब पत्थर से दे 
समझदार व्यक्ति तो वो है जो फैंकी हुयी ईट से अपना आशियाना बनाले
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile