Find the Best उन्ही Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकश्तियाँ उन्ही की डूबती है, मंजिले उन्ही को मिलती है जिनके, मंजिले उन्ही को मिलती है, उन्ही translate to english, उन्ही in hindi meaning,
Nitish Vishwakarma
#जिनमे अकेले चलने के #हौसले होते हैं, एक दिन #उन्ही के पीछे काफिले #होते हैं, 💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪💪 ©Nitish Vishwakarma 🙏🙏🙏
🙏🙏🙏
read moremaihar rankaj chaurasia
लोग पैदा होते है मर जाते है लोग उन्ही को याद करते जो कुछ कर जाते है 10.10.2020 ©maihar rankaj chaurasia #रंकज #लोग #पैदा #मर #उन्ही #याद #IndianAirforceday
सौरभ कुमार "गाँगुली"
पी गये हम #आंसू! #मजबूरियों में कही़! हम #उन्ही के है लेकिन वो #हमारे नहीं। ©Ganguli2020 #SomeoneSpecial.💖
Dhruv mani tiwari
रिश्ते की शुरुआत छिपते थे वो जब हमसे उनको लगता हम नही देखते, पर उनको नही पता हमारी नज़र ही उनके दीदार को हमेशा तरसे, उनकी मुस्कान ही हम देखते। ये दिल उन्ही का है ये तन उनकी का बस उनकी एक इकरार को हम तरसते। हमारी नज़र उनके दीदार को हमेशा तरसे, हमारा मन भी उन्ही के लिए तरसे
Ankur Thakur
टूटा हो लाख दिल मैन उन्ही से हँसना सीखा है ठोकरों के बाद भी उठ के उन्ही से चलना सीखा है बेवफा हुई तो क्या हुआ होगी कोई मज़बूरी उनकी बेइंतहा मोहब्बत भी तो उन्ही से करना सीखा है।।
neha bhosikar
life का फंडा कहता हैं बातें उन्ही से करो जिनसें करना पसंद हो. But I want to tell you बातें उन्ही से करो जिन्हें आप की बाते सुनना पसंद हो
Vanshika...........
वो आते थे,हवा की तरह फिर आकर चले जाते है हवा की तरह, हम वही ठहरे हैं आज भी उन्ही के इन्तजार मे....... और न जाने वो कहा गुम हो गये हैं किसी हवा के झौके की तरह....... उनका आना ऐसा लगता था कि खुशी की बहार आई है, फिर उनका चले जाना ........ हम वही ठहरे हैं ,आज भी उन्ही के इन्तजार में.........
BG yaar
हाथों की लकीरों में ना सही दिल पे उन्ही का नाम है , वो हमारी सीता है और हम उन्ही के राम है। #NojotoQuote जिंदगी हो सनम
जिंदगी हो सनम
read moreAbhishek Ranjan
मैं तुझे जलाने निकला हूँ, तेरे शहर में तेरा हिज्र(जुदायी) मनाने निकला हूँ.. ये जो किश्तो में बिखरे जख्म दिये आलम(दुनिया) ने, उन्ही को एक धागे में पिरोने निकला हूँ.. सुना है वो चाँद है और शाम को छत पर निकलेगा, उस चाँद पर आज चंद्रग्रहण लगाने निकला हूँ.. बहुत हो गयी अठखेलिया मौजो पर,साहिल पर एक शहर बनाने निकलामैं तुझे जलाने निकला हूँ, तेरे शहर में तेरा हिज्र(जुदायी) मनाने निकला हूँ.. ये जो किश्तो में बिखरे जख्म दिये आलम(दुनिया) ने, उन्ही को एक धागे में पिरोने निकला हूँ.. सुना है वो चाँद है और शाम को छत पर निकलेगा, उस चाँद पर आज चंद्रग्रहण लगाने निकला हूँ.. बहुत हो गयी अठखेलिया मौजो पर,साहिल पर एक शहर बनाने निकला हूँ.. अब नही लगता बुतपरिशती(पत्थर पूजा) में दिल मेरा, फिर एक नया खुदा बनाने निकला हूँ.. अपने अज़दाद(पूर्वज) की विरासत नही चाहिये,इस रस्मो रवायत को भुलाने निकला हूँ.. क्या देगा दो गज जमीन ये जमाना मेरे जनाजे को 'अभिषेक', इस खौफ से अपना मजार बनाने निकला हूँ. #newgazhal