Find the Best तड़पती Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतड़पती हुई शायरी, तड़पती शायरी, तड़पती,
Moh (Shivam Tiwari)
अधूरी मेरी रातें तेरे बिन, अधूरी मेरी बातें तेरे बिन । इकपल तू जो न दिखे...(२) तो तड़पती ये आंखें तेरे बिन ।। ©Moh (Shivam Tiwari) #walkingalone #अधूरी मेरी रातें तेरे बिन, अधूरी मेरी #बातें तेरे बिन । #इकपल तू जो न #दिखे...(२) तो #तड़पती ये आंखें तेरे #बिन ।।
Prem Narayan Shrivastava
बाद मुद्दत आज अचानक कैसे मिल गए ये कभी हमने सोचा न था देख कर तुझे हमने मर्ज मिटा दिया लगता है दर्द ए दिल खुद में मगरुर होने लगा है नाज़ ओ अदा तेरा देख कर मैंने अपना दर्द सुना दिया दर्द सुन के तुझको न हुआ मुझ पे यकीं हमने भी अश्क सामने तेरे गिरा के अब अपना फ़र्ज़ निभा दिया पहले दोस्ती फिर दुश्मनी करना शौक है तेरा हमने इस बार दूरी तुझसे बढ़ा कर अब अपना दर्द मिटा दिया वफा के नाम पे बेवफाई तेरी आदतों में शुमार है क्या करूं मैंने भी सितम सह कर अपना कर्ज मिटा दिया 🙏🙏मेरी स्वरचित नई ग़ज़ल तड़पती तमन्ना🙏🙏 ©Prem Narayan Shrivastava #तड़पती तमन्ना
#तड़पती तमन्ना
read moreshayar bhagirath
वो पहली मुलाकात आज भी याद है वो बाते करना वो तेरा मुस्कुराना आज भी याद है बस अब और मुझ से संभाली नही जाती अब यह तेरी यादें वो तेरा छोड़ कर जाना आज भी याद है ©shayar bhagirath #तेरी #याद #बहुत #तड़पती #है #मुझे #नींद #कहाँ #अब #आती
Tinkesh Patidar
ये राते, गुजरी बातें, तड़पाती तो बहुत है, पर परिस्थितियों से बड़ा तो खुदा भी नही हुआ आज तक (राधा ने भी तो वियोग सहा था) (और कृष्ण तो भगवान थे ) तो चुप है और तड़पना अब किस्मत है हमारी ©Tinkesh Patidar #तड़पती #Thinking
OMG INDIA WORLD
#कोई कहता है #मोहब्बत ज़हर होती है,!!!💞 #कोई कहता है #मोहब्बत कहर होती है!!!💞💞 #हम कहते हैं जो #तड़पती रहे!!!💞💞 #सदा किनारे के लिए !!!! #मोहब्बत एक ऐसी #लहर होती है।!!!💞💞💞 ©OMG INDIA WORLD #OMGINDIAWORLD #कोई कहता है #मोहब्बत ज़हर होती है,!!!💞 #कोई कहता है #मोहब्बत कहर होती है!!!💞💞 #हम कहते हैं जो #तड़पती रहे!!!💞💞 #सदा किनारे के लिए !!!! #मोहब्बत एक ऐसी #लहर होती है।!!!💞💞💞
Savin Kandhil
🕯️आज मैंने शहर को देखा🕯️ क्या है लड़का, क्या है लड़की, दुनिया तो आपस में भड़की कल्पनाओं से परे एक शहर देखा, अपनी तड़पती आंखों को सेखा। वहां न उजला दिन है, न अंधेरी रात है वहां न हिन्दू, न मुसलमान है, न कोई जात है सबके मीठे बोल है, सबकी सबसे बात है मन में सबके प्यार है, दिल में भरे जज्बात है परिस्थितियां चाहे विषम भी हो, सबके अच्छे हालात है। ऐसा शहर कल्पनाओं का बताया है यहां आदमी ने आदमी को सताया है पहन मुकुट प्रेमी का, झुठा प्यार जताया है मेरी बंसी मेरा राग, मैंने ही तो इसे अपनाया है। मत कर मेरा पीछा, नए शहर के लिए निकला हूं तोड़ के जैसे दरवाजा, खिड़की से मैं निकला हूं चला मैं कांटों पे भी, संगमरमर पे मैं फिसला हूं छोड़ दिए वो हाथ सारे, पहले जिनसे मैं पिंघला हूं। आज मैंने तड़पती आंखों को सेखा आज मैंने शहर को देखा, शहर को देखा! #intelligence
Kaku Pahari
कभी भटकती कभी तड़पती अपनी राह खोजती, तू ज़िंदा है या साथ छोड़ गया मुझसे मेरी रूह पूछती। रास्ता सीधा सरल नज़र आता है, कोई अड़चन है या होगी मुझसे पूछती। रोऊं मैं या हस दूं मेरे संग उसका आचरण है, जान ना जाए हकिक्त ज़माना तभी तो ये मिट्टी का आवरण है। आंखें मेरी छलके मायूस वो भी तो होती है, टूट जाए जो ख़्वाब अगर मुझे ज्यादा रोती है। कभी भटकती कभी तड़पती अपनी राह खोजती, तू ज़िंदा है या साथ छोड़ गया मुझसे मेरी रूह पूछती। मेरी रूह#nojoto
मेरी रूहnojoto
read moreSHAYAR VISHAL PIYAJI
ये तुम्हारी यादें भी कहाँ लिख पाना मुमकिन है मेरे लिये SHAYAR VISHAL PIYAJI मैं जो लफ्ज़ लिखता हूँ अपनी कलम से वो कलम भी तड़पती है तुमसे मिलने के लिये #यादें #लिखपाना #मुमकिन #लफ्ज़ #लिखता #कलम #तड़पती #मिलने #trend #shayar ki #SHAYARI
भारतेन्द्र श्रीवास्तव
जो नजरे शुमार थी हमें देखने को तड़पती थी , मिलने देखने को जिनके लफ्ज हमारी तारीफ़ किये थकते न थे, जिनको हमारी गलती भी अच्छी लगती थी, जिनको इश्क़ हमसे बेपनाह था, जिनको हमारी डांट भी पसंद थी, जिनको साथ सिर्फ हमारा पसन्द था, जिनको रातों में सपने सिर्फ हमारे पसन्द थे, जिनको हमारा हर अंदाज पसंद था, जिनको लड़ के मनाना हमें खूब आता था, जिनको पता सिर्फ हमारा पता होता था, मेरी गलती को भी अपना बताती थी, वो लड़की हमें इस क़दर चाहती थी । जिनको परवाह सिर्फ हमारी होती थी, जो हर मुश्किल में साथ थी, ये उस लड़की की बात थी।। जो नजरे #शुमार थी हमें देखने को #तड़पती थी , मिलने देखने को जिनके लफ्ज हमारी तारीफ़ किये थकते न थे, जिनको हमारी गलती भी अच्छी लगती थी, जिनको #इश्क़ हमसे #बेपनाह था, जिनको हमारी डांट भी पसंद थी, जिनको साथ सिर्फ हमारा पसन्द था, जिनको रातों में सपने सिर्फ हमारे #पसन्द थे,
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited