Find the Best पलटकर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
मानव बदायूँनी
पीछे मुड़कर भी क्या करते हम तो यारों, उसने तो पलटकर एक बार भी देखा नही! ©मानव बदायूँनी #पलटकर #मुड़करनहींदेखा पीछे मुड़कर भी क्या करते हम तो यारों, उसने तो पलटकर एक बार भी देखा नही!
#पलटकर #मुड़करनहींदेखा पीछे मुड़कर भी क्या करते हम तो यारों, उसने तो पलटकर एक बार भी देखा नही!
read moreGumnam Shayar Mahboob
वो गुजरती है कभी भी जो पास से मेरे तो पलटकर उसे मैं देखता भी नहीं उसकी तस्वीर अभी भी रखी है अलमारी में पुरानी हो गई है पर उसे मैं फेंकता भी नहीं #गुजरती #पास #पलटकर #देखता #तस्वीर #अलमारी #गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob
Gumnam Shayar Mahboob
अगर होने लगे हिसाब तो क्या होगा खुलेगी आपकी भी किताब तो क्या होगा बहुत सोचकर लिहाज़ कर रहा हूँ आपका पलटकर देने लगूँ जवाब तो क्या होगा मेरी खामियाँ गिना रहे हो बड़े शौक से हटा दूँ आपका भी नकाब तो क्या होगा मेरा दुश्मन चाहता है की काट दे गर्दन मेरी अगर देखूँ मैं भी यही ख़्वाब तो क्या होगा #gumnam_shayar_mahboob #किताब #हिसाब #ख़्वाब #पलटकर #खामियां #दुश्मन #गुमनाम_शायर_महबूब
Gumnam Shayar Mahboob
भले ही मेरा इश्क़ में खसारा होता थोड़ा मुश्किल मेरा जीना दोबारा होता मैं लाख बंदिश पर भी पलटकर आता अगर दिल से वो एक बार भी पुकारा होता आवाज तो दो यार #इश्क़ #खसारा #मुश्किल #दोबारा #पलटकर #पुकारा #गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob
आवाज तो दो यार #इश्क़ #खसारा #मुश्किल #दोबारा #पलटकर #पुकारा #गुमनाम_शायर_महबूब #gumnam_shayar_mahboob
read moreराजेश गुप्ता'बादल'
खुद बा खुद ठहर जाते कदम तुम्हारे जो पलटकर देख लेते तुम, पल भर ही सही आंखों में भर लेते तुम्हें जो पलटकर देख लेते तुम। कुछ पल जो उधार थे लौटा दिए होते इस खुशनुमा सफर के वास्ते, अश्क जो ढोलक आए थे ब्याज था बस पलटकर देख लेते तुम। दिन बैरी रातें पागल इक तुम्हारे बिना रह रह कर हूंक सी उठती है, उर में है मलाल इतना कि जाते जाते जरा पलटकर देख लेते तुम। नाम चस्पा जो घर की दर ओ दीवार पर जाने क्यूं बेतहाशा चिढ़ाता है, दरख़्तों को है शिकायत उकेरा था तो कभी पलटकर देख लेते तुम। जहरीली सी लगी हवा वही मधुमास की और बेरंग उपवन बहार का, शायद होती तरुणाई दरिया की भी धार में गर पलटकर देख लेते तुम। अब तो बिखर से गए हैं सारे कागज इस बेरंगत जिंदगी की किताब के, हां बाकी होता इक रंग सकूं नी शायद इक बार पलटकर जो देख लेते तुम। राजेश गुप्ता'बादल'मुरैना मध्यप्रदेश #जज्बाज #शायद #पलटकर #देखा_होता #इंतजार #दर्द_ए_दिल
#जज्बाज #शायद #पलटकर #देखा_होता #इंतजार #दर्द_ए_दिल
read moreAnand Prakash Nautiyal tnautiyal
पलट कर देख लेते, किसी के हस्र को, तरसते थे कभी जिस हुस्न को, पलट कर देख लेते, किसी के जश्न को, बरसते थे कभी इस स्वप्न को, पलट कर सुन तो लेते, किसी के अर्ज को, समझते थे जिसे, उस फर्ज को. #पलटकर
Rishikesh Tare
चलते चलते यू ही रुक जाऊंगा कभी ढूंढते ढूंढते तुम्हे ,कही खो जाऊंगा कभी पलटकर पीछे देखूंगा जरूर "तुम साथ हो न मेरे?" हँसते हँसते युही रो पड़ूंगा कभी रोते रोते युही हस पड़ूंगा कभी पलटकर पीछे देखूंगा जरूर "तुम साथ हो न मेरे?" बारिश में युही भीग जाऊंगा कभी अकेले ही खुश रहूंगा कभी पलटकर पीछे देखूंगा जरूर "तुम साथ हो न मेरे?" गिरकर फिर संभल जाऊंगा कभी खुद ही आँसू पोछ लूंगा कभी पलटकर पीछे देखूंगा जरूर "तुम साथ हो न मेरे?" थककर हार जाऊंगा कभी युही दुनिया छोड़ जाऊंगा कभी पलटकर पीछे देखूंगा जरूर "तुम साथ हो न मेरे?" पलटकर पीछे देखूंगा जरूर "तुम साथ हो न मेरे?"
पलटकर पीछे देखूंगा जरूर "तुम साथ हो न मेरे?"
read moreअभिषेक क्षितिज
पीछे मुड़कर दोस्तो से मैं बात कर रहा था तभी अचानक कोई वहां से पेन चुभा निकल रहा था जैसे ही पलटकर देखा मैंने वो गीले ज़ुल्फो वाली कोई लडक़ी थी मैने ज़ोर से आवाज़ लगाई ओये गीले ज़ुल्फो बाली लड़की पर पलट कर कोई आवाज़ न आई मायूस से चेहरा लेकर पीछे पीछे भागा पर वो सामने न थीं जिसको सोच कर था आया||| फ़िर पलटकर अपनी राह पकड़ जैसे आगे बढ़ा पास मेरे आकर किसी ने मेरा हाँथ पकड़ा बिना मुड़े मुझे एहसास हो रहा था वो कोई और नही दोस्त ही ने पकड़ रखा था|| धीरे से मुस्कुराकर बोली क्षितिज डर गए क्या? उसकी आँखों मे देख मैं उनमे खो गया कुछ कह पाता उससे वो मुझे बोल पड़ी अब कुछ कहोगे या फ़िर तुम्हे शॉक लग गया वो हंसती रही और मैं सिर्फ मुस्कुराता रहा बिना कुछ बोले मैं वहां से निकल गया साथ चलना है मुझे तुमसे कुछ कहना है ज़नाब तुमसे कुछ सवालों से हमे चाहिए ज़बाब हम तुमसे करते है बहुत प्यार क्या बदले में तुम्हरा मिलेगा मुझे साथ सोचकर बोलूंगा ये उत्तर था मेरा फ़िर मायूस होते देख उसे मैंने पकड़ लिया हाँथ लबो के जरिये उन्हें मिल गया मेरा ज़बाब। #nojoto #nojotohindi #feel #kavita @nojoto #एहसास
nojoto #nojotohindi #Feel #kavita @nojoto #एहसास
read more