Find the Best सौभाग्य Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutwhat is the meaning सौभाग्य, सौभाग्य योजना क्या है, सौभाग्य का विलोम शब्द, सौभाग्य का मतलब, सौभाग्य का अर्थ,
Ashutosh Mishra
White छोड़ो भी बात पुरानी,,,,,,,,,, रात गई,बात गई सपनों का संसार मिला आशीर्वाद मिला सभी बड़ों का,,,,,,, मुझे ये परम सौभाग्य मिला। अलफ़ाज मेरे✍️🙏🙏 ©Ashutosh Mishra #love_shayari छोड़ों भी बात पुरानी,,,,, रात गई बात गई सपनों का संसार मिला मिला आशीर्वाद सभी बड़ों का,,,,,, मुझे ये परम सौभाग्य मिला #प्यार #शायरी #आशीर्वाद
#love_shayari छोड़ों भी बात पुरानी,,,,, रात गई बात गई सपनों का संसार मिला मिला आशीर्वाद सभी बड़ों का,,,,,, मुझे ये परम सौभाग्य मिला #प्यार #शायरी #आशीर्वाद
read moreEllipsis
खुशनसीब बहुत होंगे वो जिनको, ईश्वर का ये वरदान मिला। घर के आंगन में आज एक और, प्यारा सा है पुष्प खिला! इस नन्ही परी की आँखें जब खुले, सामने उसे उसके अपने मिले, साथ पाकर अपनों का साया, चेहरे पर एक मुस्कुराहट खिले! वो हँसी कभी फीकी न पड़े, जो सबके चेहरे की रौनक हो, जो अंधियारी रातों में भी, सबके आंँखों की ऐनक हो! ये हैं इक ऐसा फूल जिसे एक दिन डाली से बिछड़ना हैं, महका कर एक बगिया इनको, दूसरे बाग को भी सुगंधित करना हैं! सहनशीलता तो इनमें हैं, बस अंगार दबाए रहती हैं, कहीं जल न जाए कोई कभी, इस डर से चुप ही रहती हैं! चुप्पी इनकी मज़बूती है, मजबूरी इसे ना समझना तुम, लेकिन मजबूर हों जाए कुछ कहने को, कुछ ऐसा कभी मत करना तुम! ©Ellipsis बेटियां.... #girlchild #बेटियांँ #सौभाग्य #daughters #nojoto #नोजोटो
बेटियां.... #GirlChild #बेटियांँ #सौभाग्य #Daughters nojoto #नोजोटो
read moreNoori
#कुछ लोग खुद टूट जाते हैं पर किसी का भरोसा #उम्मीद नहीं तोड़ते। #ऐसे इंसान हमें कीमत से नहीं बल्कि सिर्फ़ क़िस्मत और #सौभाग्य से हैं मिलते। ❣️ @everyone ©Noori
एक इबादत
खण्ड़-खण्ड़ पडे़ भारत को जिसने अकेले दम पर अखण्ड़ किया , सरदार मेरा लौह पुरूष ,किसानों ,आमजन का भाग्यविधाता और इस वतन का शान ए हिन्दुस्तान है..!! #सौभाग्य है मेरा यह पूज्यनीय कि मैं आपके कुल का अंश हूँ फक्र है मुझे तकदीर पर अपनी मैं छत्रपति का वंश हूँ..!! #जो मिठास राष्ट्र सेवा ,समाज रक्षा में है वो मिठास किसी और में कही नही...!!🙏🙏🙏🔥🔥
Rashmi Hule
असेल जरी कमतरता लौकिक वैभवाची ओढ मनी शेवटपर्यंत हवी साथ सौभाग्याची... न भी मिला दुनियाभर का वैभव तो क्या सिर्फ आखिरतक तेरा साथ चाहिए #Love#सौभाग्य #साथ #yqtaai #yqbaba #yqdidi #yqtales#bestyqmarathiquotes
Drg
उनके रुदन में देख सुख संसार का, हृदय बहा गया प्रेम के कोमल अश्रु संजोग से बंधा था जो संबंध हमारा, सौभाग्य से बने वे मेरे प्रियवर है पिया मिलन को बहे कोमल आँसू, विरह में बहे पीड़ न जाने क्या लीला है प्रभु तुम्हारी, जो ऐसी बनाई है प्रीत ~ drg #रुदन #हृदय #संजोग #संबंध #सौभाग्य #प्रियवर #yqbaba #yqdidi Photo credits : ava7.com
Poonam
स्त्री हूं मैं..! अधूरी हूं..! बिन सुहाग..! जो पा लिया उन्हे..! तो मान लिया उन्हें सौभाग्य..! मेरा श्रृंगार भी उन्हीं से..! मेरा सौभाग्य भी उन्हीं से..! मेरे अधरो पर बिखरी है जो, वो मुस्कान भी उन्हीं से..! इस जीवन की यही कामना..! जब तक चले सांसों का साथ..! मेरा श्रृंगार बना रहे मुझमें, मेरी शोभा बन के..... ©Poonam #सुहाग #सौभाग्य #KarwachauthFast
#सुहाग #सौभाग्य #KarwachauthFast
read more