Find the Best खिसक Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutले लूंगी खिसक गाई जोगिनी, लूंगी खिसक गाई जोगिनी,
Anil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 8 ।।श्री हरिः।। 4 – कर्म 'कुछ कर्मों के करने से पुण्य होता है, और कुछ के न करने से। कुछ कर्मों के करने से पाप होता है और कुछ के न करने से।' धर्मराज अपने अनुचरों को समझा रहे थे। 'कर्म संस्कार का रूप धारण करके फलोत्पादन करते हैं। संस्कार होता है आसक्ति से और आसक्ति क्रिया एवं क्रियात्याग, दोनों में होती है। यदि आसक्ति न हो तो संस्कार न बनेंगे। अनासक्त भाव से किया हुआ कर्म या कर्मत्याग, न पुण्य का कारण होता है और न पाप का।' बड़ी विकट समस्या थी। कर्म के निर्ण
read moreM Shubham
गेंद को जमीन पर पटका तो ज़मीन दरक गई मेरे महबूब जब तुमने झूठ बोला तो मेरी पूरी की पूरी जमीन खिसक गई #गेंद को #जमीन पर #पटका तो #ज़मीन #दरक #गई #मेरी #महबूब #जब #तुमने #झूठ #बोला #तो #मेरी #पूरी की #पूरी #जमीन #खिसक #गई #Quotes #Stories #Shayari #Sad #Status #Never #lie #onesided #love #broken #trust #responsblity #mantukumar #nojotohindi #angry #false #frawd #hate
Anil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 12 ।।श्री हरिः।। 8 - असुर उपासक 'वत्स, आज हम अपने एक अद्भुत भक्त का साक्षात्कार करेंगे।' श्रीविदेह-नन्दिनी का जबसे किसी कौणप ने अपहरण किया, प्रभु प्रायः विक्षिप्त-सी अवस्था का नाट्य करते रहे हैं। उनके कमलदलायत लोचनों से मुक्ता की झड़ी विराम करना जानती ही नहीं थी। आज कई दिनों पर - ऐसे कई दिनों पर जो सौमित्र के लिए कल्प से भी बड़े प्रतीत हुए थे, प्रभु प्रकृतस्थ होकर बोल रहे थे - 'सावधान, तुम बहुत शीघ्र उत्तेजित हो उठते हो! कहीं कोई अनर्थ न कर बैठना! शान्त रह
read morekashish
ध्रुव बहुत ही सीधा सादा सा लड़का हमेशा गुमसुम रहता न ही काॅलेज में किसी से बात करता था न ही किसी से उसकी यारी दोस्ती थी कोई कुछ पूछता तो जवाब दे दिया करता नहीं तो क्लास के बाद हर रोज़ चुपचाप लाइब्रेरी में आकर बैठ जाया करता था तारा....जो काॅलेज में नयी-नयी आयी थी दो दिन से ध्रुव की दिनचर्या को नोटिस कर रही थी फिर जब उससे नहीं रहा गया वो अचानक से ध्रुव के पास जाकर बैठ गयी ध्रुव को कुछ अजीब सा लगा कम बोलने वाला लोगों से दूर दूर रहने वाला लड़का किसी लड़की को अपने पास बैठा देखेगा तो थोड़ा सा अजीब तो ल
ध्रुव बहुत ही सीधा सादा सा लड़का हमेशा गुमसुम रहता न ही काॅलेज में किसी से बात करता था न ही किसी से उसकी यारी दोस्ती थी कोई कुछ पूछता तो जवाब दे दिया करता नहीं तो क्लास के बाद हर रोज़ चुपचाप लाइब्रेरी में आकर बैठ जाया करता था तारा....जो काॅलेज में नयी-नयी आयी थी दो दिन से ध्रुव की दिनचर्या को नोटिस कर रही थी फिर जब उससे नहीं रहा गया वो अचानक से ध्रुव के पास जाकर बैठ गयी ध्रुव को कुछ अजीब सा लगा कम बोलने वाला लोगों से दूर दूर रहने वाला लड़का किसी लड़की को अपने पास बैठा देखेगा तो थोड़ा सा अजीब तो ल
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 9 श्री हरिः 5 - सच्ची पुकार 'तुम प्रार्थना करने आये थे अल्फ्रेड?' सभ्यता के नाते तो कहना चाहिये था, 'मि० वुडफेयर' किंतु विल्सन राबर्ट में जो सहज आत्मीयता है अपने अल्प परिचितों के प्रति, उसके कारण वे शिष्टाचार का पूरा निर्वाह नहीं कर पाते और न उसे आवश्यक मानते हैं। उसका पूरा नाम है अल्फ्रेड जॉनसन वुडफेयर। चौंककर उसने पीछे मुड़कर देखा। समुद्र किनारे के इस छोटे से गांव में उसे जानने वाला, उसका नाम लेकर पुकारने वाला कौन है? उसे यहाँ आये अभी दो ही सप्ताह तो ह
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 8 ।।श्री हरिः।। 4 – कर्म 'कुछ कर्मों के करने से पुण्य होता है, और कुछ के न करने से। कुछ कर्मों के करने से पाप होता है और कुछ के न करने से।' धर्मराज अपने अनुचरों को समझा रहे थे। 'कर्म संस्कार का रूप धारण करके फलोत्पादन करते हैं। संस्कार होता है आसक्ति से और आसक्ति क्रिया एवं क्रियात्याग, दोनों में होती है। यदि आसक्ति न हो तो संस्कार न बनेंगे। अनासक्त भाव से किया हुआ कर्म या कर्मत्याग, न पुण्य का कारण होता है और न पाप का।' बड़ी विकट समस्या थी। कर्म के निर्ण
read moreAnil Siwach
श्री हरिः 5 - सच्ची पुकार 'तुम प्रार्थना करने आये थे अल्फ्रेड?' सभ्यता के नाते तो कहना चाहिये था, 'मि० वुडफेयर' किंतु विल्सन राबर्ट में जो सहज आत्मीयता है अपने अल्प परिचितों के प्रति, उसके कारण वे शिष्टाचार का पूरा निर्वाह नहीं कर पाते और न उसे आवश्यक मानते हैं। उसका पूरा नाम है अल्फ्रेड जॉनसन वुडफेयर। चौंककर उसने पीछे मुड़कर देखा। समुद्र किनारे के इस छोटे से गांव में उसे जानने वाला, उसका नाम लेकर पुकारने वाला कौन है? उसे यहाँ आये अभी दो ही सप्ताह तो हुए हैं और एक खेतों में फसल काटने वाला मजद
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited