Find the Best चोरों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutचोरों की कहानी, चोरों की सब्जी कैसे बनाएं, चोरों की आवाज, चोरों की फिल्म, चोरों की खबर,
koko_ki_shayri
गुरू ही आशा का संचार, उसकी महिमा हैं अपार! चोरों का भी करे उद्धार, करो गुरू का हमेशा सत्कार!! ©KomalSingh "Koko" #Gurupurnima #चोरों का भी करे उद्धार...🙏🙏 @koko_ki_shayri
#Gurupurnima #चोरों का भी करे उद्धार...🙏🙏 @koko_ki_shayri
read moreBisleri TARUN
हिंदुस्तान बना मत देना लाशों पर इंसानों की और कथा कलंकित हो जाएगी पुरखों के बलिदानों की राष्ट्र भक्ति का मंदिर जिस दिन टूट गया नादानी में और सिर्फ सिसकियां पाएंगे हम संतों की वाणी में भारत माता के आंचल को मत बांटो बेताबी में भगत सिंह के लाश के टुकड़े तड़प उठेंगे रावी में, और गीत नहीं गाए जाएंगे कौन बांसुरी फुकेगा और निकलेगी ये देश समुचा खामोशी स्मसानो की कथा कलंकित हो जाएगी पुरखों के बलिदानों की और सिसक सिसक कर बाग जलियांवाला पूछेगा हमसे और सवा लाख से एक लड़ाने वाला पूछेगा हमसे कि क्यों वीरों की कुर्बानी का चमन बांटने निकले हो और किस हक से तुम उधम सिंह का वतन बांटने निकले हो ©Bisleri TARUN #मेरा #पूरा #देश #बैच #दिया है #किन्ही #चोरों #ऊचक्को #ने। #PM_SAVE_MY_COUNTRY
Sna
स्वच्छ भारत दिलों में नफरत भरे बैठे हैं ........ और भारत को स्वच्छ बनाने जा रहे, रगों में हैवानियत भरे बैठे हैं ........ और गलियों को स्वच्छ बनाने जा रहे, खून में दौड़ता है नंगा नाच वासनाओं का..... औऱ हर घर को स्वच्छ बनाने जा रहे। द्वेष, ईर्ष्या और लालच मिटाकर , करो सफाई अपने अंतर्मन की पहले..... प्रेम, सदभावना और अहिंसा भरकर , करो भराई अपने अंतर्मन की पहले। ये देश नहीं उस गांधी जिसने अहिंसा का पाठ पढ़ाया, ये देश नहीं उस शास्त्री का जिसने जय जवान का नारा लगवाया। ये देश हो गया चोरों का...... ये देश हो गया लुटेरों का...... आओ मिलकर इन चोरों को पीटें, आओ मिलकर इन लुटेरों को घसीटें। भारत को उस भारत सा बनाएंजो है देश महात्मा गाँधी का। जो है देश लाल बहादुर शास्त्री का। जय हिंद #SwacchBharat
Vinni Gharami
#OpenPoetry चोरों ने कहा चोरों से, तुम चोरी करना छोड़ दो। तिजोरी में बंद घोटाले हैं, वो कहते हैं तुम बेईमानी छोड़ दो। कुत्तों की तरह वे लड़ते बंद दरवाजे के पीछे, बाहर आकर कहते हैं तुम आपस में लड़ना छोड़ दो। दिल में खोट कारनामें है काले जिनके, वे सफेद कुर्ते मैं मातम हमारी खुशियों का मनाकर....... कहते हैं अब तुम रोना छोड़ दो। खुद को हमारी सरकार बताते, फिर कहते हैं हम सेवक तुम्हारे हमपर शक करना छोड़ दो। मुद्दत से जुमलों को वादा बतलाकर हमको सताते, अब हम कहते हैं नेताजी जुमलेबाजी छोड़ दो। #ab_jumlebaazi_chod_do
Ashwani Dixit
कैंडिल नहीं प्रोटेस्ट नहीं, नहीं लेख अख़बार। घोड़े बेचकर सो गए सब, चोरों के सरदार।। चोरों के सरदार, नन को ही दोषी बतलायें। विशप खुले में घूमता, अब कोई न चिल्लाए।। अपराधी के धर्म यहां, आउट-रेज करवाते। अगर नैरेटिव सेट नहीं, चुपके से सो जाते।। जालंधर विशप नन रेप कांड पर विशेष - कैंडिल नहीं प्रोटेस्ट नहीं, नहीं लेख अख़बार। घोड़े बेचकर सो गए सब, चोरों के सरदार।। चोरों के सरदार, नन को ही दोषी बतलायें। विशप खुले में घूमता, अब कोई न चिल्लाए।। अपराधी का धर्म यहां, आउट-रेज करवाता।
जालंधर विशप नन रेप कांड पर विशेष - कैंडिल नहीं प्रोटेस्ट नहीं, नहीं लेख अख़बार। घोड़े बेचकर सो गए सब, चोरों के सरदार।। चोरों के सरदार, नन को ही दोषी बतलायें। विशप खुले में घूमता, अब कोई न चिल्लाए।। अपराधी का धर्म यहां, आउट-रेज करवाता।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited