Find the Best ऑक्सीजन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutऑक्सीजन क्या है, ऑक्सीजन सिलेंडर की कीमत, ऑक्सीजन बढ़ाने के उपाय, ऑक्सीजन लेवल कितना होना चाहिए, ऑक्सीजन कविता,
shubhammishra
#माइकल_जैक्सन 150 #साल जीना चाहता था! किसी सेे हाथ मिलाने से पहले दस्ताने पहनता था! लोगों के बीच में जाने से पहले मुंह पर मास्क लगाता था ! अपनी देखरेख करने के लिए उसने अपने घर पर 12 #डॉक्टर्स नियुक्त किए हुए थे ! जो उसके सर के बाल से लेकर पांव के नाखून तक की #जांच प्रतिदिन किया करते थे! उसका #खाना लैबोरेट्री में #चेक होने के बाद उसे खिलाया जाता था! स्वयं को व्यायाम करवाने के लिए उसने 15 लोगों को रखा हुआ था! माइकल जैकसन अश्वेत था, उसने 1987 में प्लास्टिक #सर्जरी करवाकर अपनी त्वचा को गोरा बनवा लिया था! अपने काले मां-बाप और काले दोस्तों को भी छोड़ दिया। गोरा होने के बाद उसने गोरे मां-बाप को #किराए पर लिया! और अपने दोस्त भी गोरे बनाए शादी भी गोरी औरतों के साथ की! नवम्बर 15 को माइकल ने अपनी नर्स डेबी रो से विवाह किया, जिसने प्रिंस माइकल जैक्सन जूनियर (1997) तथा पेरिस माइकल केथरीन (3 अपैल 1998) को जन्म दिया। वो डेढ़ सौ साल तक जीने के लक्ष्य को लेकर चल रहा था! हमेशा #ऑक्सीजन वाले बेड पर सोता था उसने अपने लिए अंगदान करने वाले #डोनर भी तैयार कर रखे थे! जिन्हें वह खर्चा देता था, ताकि समय आने पर उसे किडनी, फेफड़े, आंखें या किसी भी शरीर के अन्य अंग की जरूरत पड़ने पर वह आकर दे दें, उसको लगता था वह पैसे और अपने रसूख की बदौलत मौत को भी #चकमा दे सकता है, लेकिन वह गलत साबित हुआ। 25 जून 2009 को उसके दिल की #धड़कन रुकने लगी, उसके घर पर 12 डॉक्टर की मौजूदगी में हालत काबू में नहीं आए, सारे शहर के डाक्टर उसके घर पर जमा हो गए, वह भी उसे नहीं #बचा पाए। उसने 25 साल तक डॉक्टर की सलाह के विपरीत, कुछ नहीं खाया! अंत समय में उसकी हालत बहुत खराब हो गई थी , 50 साल तक आते-आते वह पतन के करीब ही पहुंच गया था और 25 जून 2009 को वह इस दुनिया से #चला गया ! जिसने अपने लिए डेढ़ सौ साल जीने का इंतजाम कर रखा था! उसका इंतजाम धरा का धरा रह गया! जब उसकी बॉडी का #पोस्टमार्टम हुआ तो डॉक्टर ने बताया कि, उसका शरीर हड्डियों का ढांचा बन चुका था! उसका सिर गंजा था, उसकी पसलियां कंधे हड्डियां टूट चुके थे, उसके शरीर पर अनगिनत सुई के निशान थे, प्लास्टिक सर्जरी के कारण होने वाले दर्द से छुटकारा पाने के लिए एंटीबायोटिक वाले दर्जनों इंजेक्शन उसे दिन में लेने पड़ते थे! माइकल जैक्सन की अंतिम यात्रा को 2.5 #अरब लोगो ने #लाइव_देखा था। यह अब तक की सबसे ज़्यादा देखे जाने वाली लाइव ब्रॉडकास्ट हैं। माइकल जैक्सन की #मृत्यु के दिन यानी 25 जून 2009 को 3:15 PM पर, Wikipedia,Twitter और AOL’s instant messenger यह सभी #क्रैश हो गए थे। उसकी मौत की खबर का पता चलते ही गूगल पर 8 लाख लोगों ने माइकल जैकसन को सर्च किया! ज्यादा सर्च होने के कारण #गूगल पर सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम हुआ था! और गूगल क्रैश हो गया, ढाई घंटे तक गूगल काम नहीं कर पाया! मौत को चकमा देने की सोचने वाले हमेशा मौत से चकमा खा ही जाते हैं! सार यही है, बनावटी दुनिया के बनावटी लोग कुदरती मौत की बजाय बनावटी मौत ही मरते हैं! "क्यों करते हो #गुरुर अपने चार दिन के #ठाठ पर , मुठ्ठी भी खाली रहेंगी जब पहुँचोगे #घाट पर"... धनवान होना गलत नहीं है , बल्कि....... "सिर्फ धनवान होना गलत है" आइए ज़िंदगी को पकड़ें, इससे पहले कि, जिंदगी हमको पकड़ ले❗️ खुल कर जियो दोस्तों, मौत तो अटल सत्य है, उस को तो आना ही है 🙏🙏🌹 Manish Gupta ©shubhammishra #titliyan
Gautam_Anand
ईश्वर ने जो भी मुफ़्त दिया था वो हर नेमत अब बाज़ारी है लूट लिए ज़मीं, जंगल, नदियाँ अब हवाओं पर पहरेदारी है जंगल के जंगल काट दिए इस धरती को बंजर कर डाला अब ऑक्सीजन को तरस रहे मानव की यह लाचारी है हमने अपनी खुदगर्ज़ी में प्रकृति को जी भर कर लूटा है साँसों को दर - दर भटक रहे अब नियति यही हमारी है दहशत का ये जो आलम है ये अपनी ही लापरवाही है लोभ में अंधा बन बैठा खुद अपने जीवन का व्यापारी है #ऑक्सीजन #coronavirus #yqbaba #yqdidi
#ऑक्सीजन #coronavirus #yqbaba #yqdidi
read more~Úηιqυє :)
मुफ्त में .... मिला आक्सीजन आज अस्पतालो में बहोत मँहगा बिक रहा है.. 😐 ❤ #ऑक्सीजन #oxygen #saveearth #savelife #yqlove
❤ #ऑक्सीजन #Oxygen #saveearth #savelife #yqlove
read moreHat_wL Srj
मुफ्त में .... मिला आक्सीजन आज अस्पतालो में बहोत मँहगा बिक रहा है.. 😐 ❤ #ऑक्सीजन #oxygen #saveearth #savelife #yqlove
❤ #ऑक्सीजन #Oxygen #saveearth #savelife #yqlove
read moreNishant Jha
तुम ऑक्सीजन थोड़ी ना हो जो तेरे बगैर मर जाऊंगा तुम मेरा देश थोड़ी ना हो जो तेरे लिए दुनिया से लड़ जाऊंगा। तुम #ऑक्सीजन थोड़ी ना हो #nishantjha
तुम #ऑक्सीजन थोड़ी ना हो #nishantjha
read moreR.S. Meena
बैठकर बाग में ऑक्सीजन ग्रहण करना। कहाँ मुनासिब है आजकल नंगे पाँव चलना।। कृत्रिम जुते, चप्पल से सजे पैरों का उछलना। बनावटी हँसी से एक-दूजे को प्रणाम कहना।। छोड़ी होती जमीं घर के पास, तो क्या कहना। लगाते कुछ पौधें अपने पास, तो क्या कहना।। ना जाना पड़ता उपवन, घर से ना पड़ता हटना। आस-पास होती बहारें और फूलों से होता सज़ना।। #ऑक्सीजन #rsmalwar #yqdidi #yqbaba #yqquotes
Binay Kumar Shukla
ऑक्सीजन क्यों तरसाते हो, जिंदगी के कुछ अनमोल पलों को जीने देने से क्यों रोककर,जीना दूभर बनाते हो। ©Binay Kumar Shukla #ऑक्सीजन
Vishal
लाखों की थाली के सामने खड़ा, मैं भात-भात चिल्लाये जा रहा हूँ, मैं हिंदुस्तान हूँ, मैं फिर भी मुस्कराए जा रहा हूँ...। योग के प्रचार पर अरबों ख़र्च कर मैं बिन ऑक्सीजन के तड़पाया जा रहा हूँ, मैं हिंदुस्तान हूँ, मैं फिर भी मुस्कराए जा रहा हूँ...। #थाली #भात #योग #प्रचार #ऑक्सीजन #yqbaba
Anamika
प्रेम तेरा पनप रहा था , आॅक्सीजन उसको मेरी मिल रही थी। #प्रेम #ऑक्सीजन #YourQuoteAndMine Collaborating with Anuup Kamal Agrawal
#प्रेम #ऑक्सीजन #YourQuoteAndMine Collaborating with Anuup Kamal Agrawal
read morevibrant.writer
सुबह पांच बजे वाली ऑक्सीजन गहरे नशे की तरह होती है। #सुबह #morning #ऑक्सीजन #नशा #vibrant_writer #pritliladabar #yqdidi #yqbaba Image credit Vivo z1x automatic wallpaper
#सुबह #Morning #ऑक्सीजन #नशा #vibrant_writer #pritliladabar #yqdidi #yqbaba Image credit Vivo z1x automatic wallpaper
read more