Find the Best सर्वदा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसर्वदा के पर्यायवाची, सर्वदा का पर्यायवाची, सर्वदा सर्वकार्येषु का बलवती, सर्वदा का मीनिंग, निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा,
JVS RAWAT
*।❤। हरि ऊँ तत्सत ।❤।* नोट:- ये सब बातें किसी ग्रन्थ, किताब, पुस्तक में नहीं मिलेगी। 1- *हे माँ, क्या हम सभी परमाँत्माँ के व्यापार के शिकार हैं ?* 2- *जन्म से सुनता आया हूँ कि पूरा संसार, उस परमपिता परमाँत्माँ, परमशक्ति, आदि शक्ति के अधीन है*। (सत्य) 3- *लेकिन वह आदिशक्ति मंत्रों के अधीन है, (असत्य) 4- *एवं मंत्र पंडितों के अधीन है। (व्यापारिक सत्य) 5- *इसमें किसी पर भी टीका टिप्पणी न करते हुए, व यह कहना का अधिकार सर्वदा सुरक्षित एवं संरक्षित करते हुए, स्पष्ट कहना चाहूंगा कि ऐसा कहने व समझने व फैलाने वाले- सदैव से भ्रमित थे, सदैव ही भ्रमित हैं, व सर्वदा भ्रमित ही रहेंगे* 6- *यह सम्पूर्ण जगत परमाँत्माधीन है, विग्यान के समस्त कार्य-कलाप व अन्वेषण परमात्मा के अधीन हैं, यह आदि व परम शक्ति, समय व काल, गणना से परे का तत्व है, इन सबसे पहले की उपस्थिति व अनुभूति है* 7- *आदि-परम शक्ति को विग्यान की परख नलियों, लम्बी-लम्बी दूरबीनों एंव सेटेलाईट्स से नहीं आंका, देखा, या समझा जा सकता हैं, यह विग्यान के अध्ययन क्षेत्र से बाहर का तत्व है* 8- *संसार की हर वह चीज जो उपस्थित तो है, अनुभव होती है, लेकिन देखी नहीं जा सकती वह परमाँत्माँ से सम्बन्धित है* 9- *जिस प्रकार- प्रेम, सत्य, शीतलता, वायु, आकाश, स्वाद, आनन्द, ताप, भूख, प्यास, दया, भाव, विचार, अनुभूति, संवेदना, आस्था, विश्वास, आनन्द, सुख, सन्तोष, श्रवण, स्पर्श, महक, दृष्टि, प्रमाण जैसे तत्वों को न तो कभी भी देखा गया है, नाहीं विग्यान इन्हें कभी साक्षात् कर सकता है, व ना हीं कभी प्रमाणित कर सकेगा* *आदि शक्ति द्वारा सर्वप्रथम 03 तत्वों की उत्पति की गयी है, जिसे *ऊँ* नामक *शक्ति संकेत* से समझा जा सकता है, इसके उपरान्त *ऊँ* से फिर दो 02 तत्वों की उत्पति हुई है, कुल मिलाकर 05 तत्व उत्पन्न किए गये हैं, इन्हीं पंचतत्वों से हर चीज का भौतिक व प्रमाणिकता का अस्तित्व विद्यमान है* ।। धन्यवाद।। ।❤। जै माँ ।❤। jvs9366@gmail.com परमाँत्माँ, विग्यान से बाहर की खोज।
परमाँत्माँ, विग्यान से बाहर की खोज।
read moreRaj Sargam
दिल कहता है कि तुम सबसे अलहदा हो छाँव तुम्हारी मोहब्बत की इसपे सर्वदा हो इस जग के रस्मो रिवाज़ से मेरा क्या वास्ता करीब मेरे,जब तक तुम जैसी सम्पदा हो! #MeriKalamSeRajSargam#अलहदा#मोहब्बत#सर्वदा#सम्पदा
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited