Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best डरने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best डरने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutडरती है तो डरने, जसे करने वाले डरने, डरने रेखा,

  • 18 Followers
  • 18 Stories

sanjana Bhardwaj

#डरने लगा हूं मैं तुमसे कहीं #मोहब्बत ना हो जाए तुम्हें मुझसे #yqquotes #sumitchoudharyquote #lovelife #yqhindi #YourQuoteAndMine Collaborating with sumit choudhary

read more
इश्क़ मोहब्बत कभी बता कर हुआ नहीं करती
ये वो "तबाही का मंजर" है जो खामोशी से हुआ करता है #डरने लगा हूं मैं तुमसे 
 कहीं #मोहब्बत ना हो जाए तुम्हें मुझसे #yqquotes #sumitchoudharyquote #lovelife #yqhindi   #YourQuoteAndMine
Collaborating with sumit choudhary

Vaseem Qureshi

#ये..दिलेरी...

read more
---
ये #दिलेरी भी बड़े नुकसान कराती है..
बच्चे बचपन मे डरते हो,तो #डरने देना चाहिए...
---

©Vaseem Qureshi #ये..दिलेरी...

MR VIVEK KUMAR PANDEY

#डरने वाले को #BeatMusic

read more

#smile lover

#डरने+डराने लोग

read more
अलविदा पता नहीं क्यों अक्सर सच्चे और  दिल के अच्छे लोग ही ज्यादा डरते हैं 
            और डराने वाले भी पता नहीं कैसे वे लोग भी ऐसे लोगों को ढूंढ निकालते है। #डरने+डराने लोग

Shikha Pari

Parmjit Kaur Nilam Kumari Ridhima Rai Mamta Kumari Brajesh Kumar

read more
मेरी एक पुरानी डायरी में अभी भी बसी है एक तस्वीर तुम्हारी, सिर्फ एक ,पुराना मोबाइल तो कब का बदल दिया, मेमोरी कार्ड दो बार फॉरमेट भी किया कि दिमाग की तरह तुम उसपर भी न छा जाओ कहीं।हर  सोशल मीडिया साइट से तुम्हें उसी दिन हटा दिया था जिस दिन शादी तय हुई, डर था कहीं पति को भनक लग जाये।हाँ मैं डरने लगी हूँ बहुत सच मैं डरने लगी हूँ जितना मैं तुमसे प्यार करते समय निडर बन गई थी उतना ही अब डरती हूँ। 
जब तुमने पुराने नम्बर पे फ़ोन किया विश्वास नहीं हुआ लगा अब भी तुम मुझे याद करते हो,मैंने तो सिर्फ तुम्हें डायरी के पन्ने में जगह दी है, वो भी उस डायरी को एक पुराने डब्बे में दबा दिया है जहाँ वो कूड़ा जैसा दिखाई पड़ता ।तुम्हारी मेरी साथ कि हर तस्वीर माँ के घर छोड़ आई हूँ ,वहाँ उन्हें कोई नहीं देखेगा।
तुम्हें याद है मुझे लाल चूड़ियाँ बहुत पसंद है, तुमने वादा किया था शादी के बाद मुझे लाल चूड़ियाँ हर जन्मदिन पर तोहफ़ा दिया करोगे, सिंदूर भी लगाती हूँ अब चौड़ा जैसे तुमने छुपकर मेरी मांग भरी थी उस मंदिर में, मैंने घर जाकर पोछ दिया था, तीन चार बार आईना देखा बार बार देखा कहीं वो रंग न दिख जाए किसी को।

व्हाट्सएप के पुराने मैसेज कई बार लगातार पढ़ते थे तुम्हारे, लास्ट सीन चेक करते थे, सोचती थी कभी भी जब लास्ट सीन अलग हुआ तो लड़ जाऊँगी, आज तुम्हें ब्लॉक लिस्ट में किया।तुम्हें पता है फेसबुक पे तुम्हारी प्रोफाइल आज भी रोज़ चेक करती हूँ ,सोचती हूँ देखूं तो कितना बदले हो तुम?
क्या तुम भी ऐसा करते हो?
पति के डर से अब छुपके कभी कभी रो लिया करती हूँ बहुत सारे वादे, तोड़ दिए मैंने।

कॉफ़ी शॉप के बिल,सिनेमाघरों की टिकट सब फाड़ दी थी ,फिल्में याद है वो नहीं भूलती ,आइस क्रीम याद है जो साथ खाते थे हर फिल्म के बाद।तुमने वादा किया था कि शादी के पहले एक बार मिलना चाहते हो फिर कभी नहीं मिलोगे लेकिन मैं नहीं आयी।जानती हूँ तुमने इंतजार भी किया होगा ।हम एक दिन दो फिल्में जाते थे, शायद याद हो तुम्हें, कॉलेज से क्लास मिस करके ज़ू घूमने गए थे जहाँ हम दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई थी।मैंने कहा था मैं बात करूँगी घर में ,लेकिन सच बताऊँ मैंने बात की ही नहीं कभी ठीक से तुम्हारे लिए।
मुझे आज भी याद है मेरी तुम्हारी पहली डेट जिसे हम यूहीं बाहर मिलना कहकर चले गए थे, संडे को भी छुट्टी नहीं बोलकर एक दूसरे से मिलने के ठिकाने ढूंढते थे,हम इतना खो चुके थे एक दूसरे में की सोचते ही नहीं थे कभी बिछड़ेंगे तो क्या नाम देंगे इस रिश्ते का?लो मैंने दिया आज एक नाम ब्रेक अप ……… Parmjit Kaur Nilam Kumari Ridhima Rai Mamta Kumari Brajesh Kumar

Saurabh4Q

#modern #era #Truth #Life #lifelession #मज़ाक से भी अब हम #डरने लगे है क्योंकि लोग उसे भी #सच समझने लगे हैं #nojotohindi #nojotowriters

read more
मज़ाक से भी अब हमें डर लगता  है
क्योंकि लोगो को वो भी सच लगता है #modern #era #truth #life #lifelession 
#मज़ाक से भी अब हम #डरने लगे है
क्योंकि लोग उसे भी #सच समझने लगे हैं
#nojotohindi  #nojotowriters

Dharmendra Sharma

read more
गुलशन के बदलते उसोलो से डरने लगी है..

वो दौर है तितलियां फूलों से डरने लगी है...!

S Ram Verma (इश्क)

#OpenPoetry जब हो जाये किसी को प्रेम अपने , 
ही प्रतिबिम्ब से डरने वाली से ;

तो दर्द खुद-बा-खुद उस प्रेम के ,
सफर का हमसफ़र हो जाता है ;

जब हो जाये किसी को प्रेम अपनी ,
ही सांसों की तेज़ गति से डरने वाली से;

तो दर्द खुद-बा-खुद उस प्रेम के ,
सफर का हमसफ़र हो जाता है ;

जब हो जाये किसी को प्रेम अपनी , 
ही पदचाप की आवाज़ से डरने वाली से ;

तो दर्द खुद-बा-खुद उस प्रेम के ,
सफर का हमसफ़र हो जाता है ;

जब हो जाये किसी को प्रेम अपनी ,  
ही दहलीज़ को पार करने से डरने वाली से ;

तो दर्द खुद-बा-खुद उस प्रेम के ,
सफर का हमसफ़र हो जाता है ;

और जब दर्द किसी प्रेम के सफर , 
का हमसफ़र हो बन जाता है ;

तो आँसुओं को देनी पड़ जाती है इज़ाज़त , 
आँखों के काजल को बहा ले जाने की ! #प्रेम #प्रतिबिम्ब

sanjana-jp

कितना चाहूँ तुझे ,कैसे चाहूँ तुझे
अब तो मैं थकने लगीं हूँ,
बहुत उम्मीद थी कि
तू मिल जाएगी अब मुझे लेकिन,
अब तेरे पास आने से भी डरने लगी हूँ।।
ना जाने क्या ख़ता हुई हैं मुझसे
एक बार बता देती तो सही,
सुधार लेती उन सारी गलतियों को,
लेक़िन सज़ा से तंग आके ,
अब तेरी सज़ा से ही डरने लगी हूँ।। #मंजिल

anil kumar y625163

शनि के नाम से ही हर व्यक्ति डरने लगता है। शनि की दशा एक बार शुरू हो जाए तो साढ़ेसात साल बाद ही पीछा छोड़ती है। लेकिन हनुमान भक्तों को शनि से डरने की तनिक भी जरूरत नहीं। शनि ने हनुमान को भी डराना चाहा लेकिन मुंह की खानी पड़ी आइए जानें कैसे... महान पराक्रमी हनुमान अमर हैं। पवन पुत्र हनुमान रघुकुल के कुमारों के कहने से प्रतिदिन अपनी आत्मकथा का कोई भाग सुनाया करते थे। उन्होंने कहा कि मैं एक बार संध्या समय अपने आराध्य श्री राम का स्मरण करने लगा तो उसी समय ग्रहों में पाप ग्रह, मंद गति सूर्य पुत्र श

read more
शनि के नाम से ही हर व्यक्ति डरने लगता है। शनि की दशा एक बार शुरू हो जाए तो साढ़ेसात साल बाद ही पीछा छोड़ती है। लेकिन हनुमान भक्तों को शनि से डरने की तनिक भी जरूरत नहीं। शनि ने हनुमान को भी डराना चाहा लेकिन मुंह की खानी पड़ी आइए जानें कैसे... 
महान पराक्रमी हनुमान अमर हैं। पवन पुत्र हनुमान रघुकुल के कुमारों के कहने से प्रतिदिन अपनी आत्मकथा का कोई भाग सुनाया करते थे। 

उन्होंने कहा कि मैं एक बार संध्या समय अपने आराध्य श्री राम का स्मरण करने लगा तो उसी समय ग्रहों में पाप ग्रह, मंद गति सूर्य पुत्र श
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile