Find the Best गार्ड Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगांधीनगर ना कोई कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौ, सिक्योरिटी गार्ड क्या है, क्वार्टर गार्ड किसे कहते है, सिक्योरिटी गार्ड के नियम हिंदी में, सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती 2020,
TARUN KUMAR VIMAL
मैने अभी गूगल किया तो जाना एक सुरक्षा गार्ड की सैलरी ₹86,400 सालाना है, कोई इन विषय पर बात क्यों नहीं करते? क्यों ©TARUN KUMAR VIMAL #galiyaan मैने अभी #गूगल किया तो जाना एक #सुरक्षा #गार्ड की सैल ₹86,400 #सालाना है, कोई इन#विषय पर बात क्यों नहीं करते?क्यों? #tarun_kumar_vimal #tarunkumarvimal
#galiyaan मैने अभी #गूगल किया तो जाना एक #सुरक्षा #गार्ड की सैल ₹86,400 #सालाना है, कोई इनविषय पर बात क्यों नहीं करते?क्यों? #tarun_kumar_vimal #tarunkumarvimal
read moreAnurag Vishwakarma
याद मां की आ रही है याद बच्चे कर रहे होंगे। पत्नी भी करवटें लेते वक्त मुझे याद कर रही होगी बाबूजी की कमजोर आंखे थककर सो गई होगी कर्तव्य निभाने चला मैं अपनो को छोड़कर जान बचाने चला मैं अपने जान से मुंह मोड़कर हम डॉक्टर हैं ईश्वर का दूसरा रूप कहे जाते हैं दूसरों की जान के खातिर अपने जान पे खेल जाते हैं हम डॉक्टर हैं अपने दर्द को मुस्कुराहट के तले छुपाते हैं ©Anurag Vishwakarma #wesaluteourhero #Army #doctor #सफाईकर्मी #सिक्योरिटी #गार्ड #police #covid19 #covidfreeindia #covidindia
Vishnu Kumar Neniwal
एक सैनिक जिसकी पोस्टिंग कश्मीर मे है , रोज एक ATM मे जाता है और 100 रुपए निकालता है l ATM का गार्ड रोज इस सैनिक को आ कर 100 रुपए निकालते देखता है , पर वर्दी के खोफ़्फ़ के चलते सवाल पुछने की हिम्मत नहीं करता एक दिन ATM पर कुछ लोगो भी थे , यह सैनिक भी वही आया , आज गार्ड ने हिम्मत कर पूछ लिया ॥ सर आप रोज आते है और 100 रुपए निकालते है , आप चाहे तो इकट्ठा रकम निकाल सकते है जो कई हफ्ते चलेगी सैनिक ने अपनी टोपी सही की ... बंदूक को और मजबूती से पकड़ा और बोला मेरा अकाउंट मेरी बीबी के मोबाइल से लिंक है , कश्मीर मे इंटरनेट बंद है , मै रोजाना 100 रुपए इस लिए निकालता हूँ ताकि मेरी बीबी को पता चले आज 100 रुपए अकाउंट से निकले है यानि मै जिंदा हूँ .... Indian Army V Kumar
V Kumar
read moreVishnu Kumar Neniwal
Vishnu Kumar एक सैनिक जिसकी पोस्टिंग कश्मीर मे है , रोज एक ATM मे जाता है और 100 रुपए निकालता है l ATM का गार्ड रोज इस सैनिक को आ कर 100 रुपए निकालते देखता है , पर वर्दी के खोफ़्फ़ के चलते सवाल पुछने की हिम्मत नहीं करता एक दिन ATM पर कुछ लोगो भी थे , यह सैनिक भी वही आया , आज गार्ड ने हिम्मत कर पूछ लिया ॥ सर आप रोज आते है और 100 रुपए निकालते है , आप चाहे तो इकट्ठा रकम निकाल सकते है जो कई हफ्ते चलेगी सैनिक ने अपनी टोपी सही की ... बंदूक को और मजबूती से पकड़ा और बोला मेरा अकाउंट मेरी बीबी के मोबाइल से लिंक है
एक सैनिक जिसकी पोस्टिंग कश्मीर मे है , रोज एक ATM मे जाता है और 100 रुपए निकालता है l ATM का गार्ड रोज इस सैनिक को आ कर 100 रुपए निकालते देखता है , पर वर्दी के खोफ़्फ़ के चलते सवाल पुछने की हिम्मत नहीं करता एक दिन ATM पर कुछ लोगो भी थे , यह सैनिक भी वही आया , आज गार्ड ने हिम्मत कर पूछ लिया ॥ सर आप रोज आते है और 100 रुपए निकालते है , आप चाहे तो इकट्ठा रकम निकाल सकते है जो कई हफ्ते चलेगी सैनिक ने अपनी टोपी सही की ... बंदूक को और मजबूती से पकड़ा और बोला मेरा अकाउंट मेरी बीबी के मोबाइल से लिंक है
read moreShane Aalam S.A....
बारामूला के ख्वाजा बाग इलाके में सेना के एक जवान ने एक एटीएम केबिन में प्रवेश किया। वह इसमें से एक सौ रुपये निकालता है, नोट को बड़े करीने से अपने बटुए में रखता है। अगले दिन, वह फिर से लौटता है और एटीएम से उसी राशि को निकालता है। फिर वह आने वाले कई दिनों तक ऐसे ही चलता है। एटीएम में गार्ड इस कार्य को नोटिस करता है लेकिन वर्दी के बारे में पुराने और गहरे डर को देखते हुए उसी के बारे में पूछताछ करने से परहेज करता है। वह कई दिनों तक ऐसा देखता रहता है । एक दिन जब आसपास कुछ नागरिक होते हैं, वह उससे पूछने की हिम्मत जुटाता है। जैसा कि उनका मानना है कि अगर जवान उस पर नाराज हो जाता है, तो आसपास के नागरिक उसे बचा लेंगे। गार्ड आगे बढ़ता है: “साहब, आप एटीएम से केवल 100 रुपये ही क्यों निकालते हैं? आप अपने आप को डेली क्यों परेशान करते हैं जब आप एक मोटी राशि निकाल सकते हैं जो हफ्तों तक चलेगी? " सेना का जवान अपना माथा रगड़ता है है; अपनी पतलून को ठीक से टक करता है और इससे पहले कि वह केबिन से बाहर निकलता है, गार्ड को बताता है जो उत्सुकता से उत्तर की प्रतीक्षा कर रहा है “मेरे बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर मेरी पत्नी द्वारा घर पर उपयोग किया जाता है। जब मैं एटीएम से नकदी निकालता हूं, तो उसे अपने मोबाइल फोन पर संदेश मिलता है। इस तरह, उसे पता चला कि उसका पति जीवित है ”। कश्मीर में जीवन की अनिश्चितता ऐसी है🇮🇳💪🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 army men bhi hr koi ni bn skta Jai hind 😎🙏🙏🙏 #MeraShehar ek foji ke khani uske hasas😟😟😟 Shikha Sharma UMESH SHARMA Aman kesharwani raushan singh Gaurav Kukreti
#MeraShehar ek foji ke khani uske hasas😟😟😟 Shikha Sharma UMESH SHARMA Aman kesharwani raushan singh Gaurav Kukreti
read moreDilip Swami
#OpenPoetry सिक्योरिटी गार्ड के लिए इंटरव्यू में पूछा गया अंग्रेज़ी आती है.? गार्ड बोला: चोर इंग्लैंड से आएंगे क्या..? 😝
kanti nage
पिताजी किस जहां में आज के दिन आप चले गए . हर लमहे में आप साथ रहे आपकी बातें आपके विचार कमी आपकी जीवन भर रहेगी कोई कितना भी आगे बढ़ जाए कितने भी दौलत कमा ले पिता का प्यार नहीं कमा सकता ए खुदा किसी से उनका खुदा ना छीनना. बचपन से थोड़ी अलग हूं मैं ना कभी किसी से झगड़ा ना किसी से ईर्ष्या 1 दिन जलन हो गई मुझे. कॉलेज हॉस्टल में जब गार्ड भैया आवाज लगाएं . नाम से , वह ध्यान ना दी. जब गार्ड भैया ने कहा पापा आए हैं लड़की जोर से चिल्लाई पापा हैं और दौड़ के गई. पापा आए हैं मुझे पहली बार जलन हुई ईर्ष्या हुई. मेरे पापा क्यों नहीं आए कहां गए हैं ,क्यों गए ? टेबल के नीचे सर रखकर आंसुओं के सैलाब आए. कि पापा क्यों ना आए लड़कियों को पेपर के बाद अपने पापा से मिलते देख मुझे भी अपने पापा की याद आती कैसा गया पेपर मैं भी उन्हें बताती रिजल्ट के बाद गले लग कर मैं भी उन्हें बताती कुछ तो अच्छा करके उन्हें गर्व फील कराती हर पल हर समय कमी आपकी महसूस होती है मन ढूंढता परछाई भी ना मिलती बस मेहनत, दया, करुणा ,हिम्मत, साहस गतिशीलता. मार्ग पर आपकी चलने की कोशिश करती. आप की लाडली (कांति जोशी) #NojotoQuote papa पिताजी
papa पिताजी
read moreMahendra Sharma
कडवी सच्चाई #__वेंग्य जो लड़किया कम कपड़े पहनती है, उनके लिये एक पिता की ओर से समर्पित :- एक लड़की- को उसके पिता ने iphone गिफ्ट किया.. दूसरे दिन पिता ने लड़की से पुछा, बेटी iphone मिलने के बाद सबसे पहले तुमने क्या किया? लड़की :- मैंने स्क्रेच गार्ड और कवर का आर्डर दिया... पिता :- तुम्हें ऐसा करने के लिये किसी ने बाध्य किया क्या? लड़की :- नहीं किसी ने नहीं। पिता :- तुम्हें ऐसा नही लगता कि तुमने iPhone निर्माता की बेइज्जती की हैं? बेटी :- नहीं बल्कि निर्माता ने स्वयं कवर व स्क्रेच गार्ड लगाने के लिये सलाह दी है... पिता :- अच्छा तब तो iphone खुद ही दिखने मे खराब दिखता होगा, तभी तुमने उसके लिये कवर मंगवाया है? लड़की :- नहीं, बल्कि वो खराब ना हो इसीलिये कवर मंगवाया है.. पिता :- कवर लगाने से उसकी सुन्दरता में कमी आई क्या? लड़की :- नहीं, इसके विपरीत कवर लगाने के बाद iPhone ज्यादा सुन्दर दिखता है.. पिता ने बेटी की ओर स्नेह से देखते कहा.... बेटी iPhone से भी ज्यादा कीमती और सुन्दर तुम्हारा शरीर है और इस घर की और हमारी इज्जत हो तुम, उसके अंगों को कपड़ों से कवर करने पर उसकी सुन्दरता और निखरेगी... बेटी के पास पिता की इस बात का कोई जवाब नहीं था सिर्फ आँखों में आँसूओं के अलावा । लड़कियों से नम्र निवेदन-भारतीय संस्कृति, संस्कार ओर अस्मिता को बनाए रखे... इस पोस्ट पर गाली देने भी आएंगे कुछ लोग और कुछ मुझे अच्छा भी ठहराएंगे.....अच्छा लगे तो शेयर जरूर करे.... Raj Hatkar सच्चाई
सच्चाई
read moreVikramkumar
🙋🏻♂🙁 सिक्योरिटी गार्ड के लिए इंटरव्यू में पूछा गया: अंग्रेज़ी आती है गार्ड बोला: चोर इंग्लैंड से आएँगे क्या? 😜😜😜
Neha Mittal
*Positive attitude* एक घर के पास काफी दिन से एक बड़ी इमारत का काम चलj रहा था। वहां रोज मजदूरों के छोटे-छोटे बच्चे एक दूसरे की शर्ट पकडकर रेल-रेल का खेल खेलते थे। रोज कोई बच्चा इंजिन बनता और बाकी बच्चे डिब्बे बनते थे...
read more