Find the Best बंटी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबंटी की कॉमेडी, बंटी बंटी की कॉमेडी, बंटी बंटी की जोक, बंटी की स्पेलिंग, बंटी के गाने,
Pravin Kumar
Sacred Games 2, Yahan Parle G Khana padd raha hai kali chai me dubokar 2019 में बंटी- गायतोंडे भाउ यहा "काली चाय" में पारले-जी डुबो कर खाना पड़ रहा है! 2020 में बंटी- भाऊ अब तो पारले-जी भी गायब हो गया। सिर्फ काली चाय पी रहा हूँ! पारले के बिस्किट की बिक्री में तेज गिरावट का मतलब है कि कंपनी प्रमुख #मयंकशाह ने कहा कि इसका उत्पादन 8,000-10,000 लोगों की छंटनी हो सकती है!
anil kumar y625163
एक बच्चे को साइकिल चाहिए थी . उसके मा बाप ने मना कर दिया तो वो उदास हो गया . फिर उसके दीमाग में एक ख्याल आया की क्यू नहीं वो भगवान् से साइकिल के पैसे मांग ले . उसने एक लैटर लिखा और डाक खाने के डब्बे मैं दाल दिया . “क्षीर सागर वैकुण्ठ धाम
read moregovind kumar prajapat
#DearZindagi शुरू से आख़िर तक इक इम्तिहान हैं ज़िन्दगी नन्हें से पैरों के उमीदों की बड़ी सी जान हैं ज़िन्दगी किसी अपने की याद में कट रही शाम हैं ज़िन्दगी हर सुबह के साथ ढ़ल रही इक प्यारी सी अज़ान हैं ज़िन्दगी किसी के माथें की शिकस्त तो किसी के होठों की मुस्कान हैं ज़िन्दगी हर इक ख़्वाईशो का आसमान हैं ज़िन्दगी जीत की प्यास हार का मलाल हैं ज़िन्दगी किसी की खुशियों से लहूलुहान हैं ज़िन्दगी दो टुकड़ों में बंटी कमाल है ज़िन्दगी सुबह की आरज़ू ,शाम का सवाल हैं ज़िन्दगी किसी के हिस्से का है हीरा तो किसी के हिस्से में बंटी खैरात हैं ज़िन्दगी पहली चिलाहट(जन्म) के दर्द से शुरू आख़िरी साँसों की दास्तान पे ख़त्म क्या महान हैं ज़िन्दगी शुरू से आख़िर तक इम्तिहान हैं ज़िन्दगी हर एक परिंदे की उड़ान हैं ज़िन्दगी #DearZindagi #nojoto#nojotohindi#nojotoenglish#nojotoofficial#nojotoaudio#nojotovidoe#poetry#nojotopoetry#shayari#sher#seher#quotes#kahani#comedy#story#इम्तिहान#नन्हें#पैरो#आसमान#शाम#अज़ान #aarzoo Satyaprem Mukesh Poonia खुशवंत Ashish 9917374450 MayanK
#DearZindagi nojoto#nojotohindi#nojotoenglish#nojotoofficial#nojotoaudio#nojotovidoe#Poetry#nojotopoetry#Shayari#sher#seher#Quotes#kahani#Comedy#story#इम्तिहान#नन्हें#पैरो#आसमान#शाम#अज़ान #aarzoo Satyaprem Mukesh Poonia खुशवंत Ashish 9917374450 MayanK
read moreManju (Queen)
****सिखाया ज़िन्दगी ने ***** अश्कों को पीना , दर्द को जीना , गम को सहना . फिर भी मुस्कराना सिखाया ज़िन्दगी ने चेहरे पे मुखौटे , फितरत में धोखे, रिश्तो में सौदे , फिर भी आदर्शों पे टीके रहना सिखाया ज़िन्दगी ने प्यार के हिस्से , नफरत के किस्से , जाति -पाति ने कर डाले ईश के पुतलों के हिस्से फिर भी इंसानियत का महजब सिखाया ज़िन्दगी ने परिवार बंटा , खुशियां बंटी , माँ बंटी , फिर भी माँ के लिए सीने पर गोली झेलने का हुनर सिखाया जिन्दगी ने #gif ****सिखाया ज़िन्दगी ने ***** अश्कों को पीना , दर्द को जीना , गम को सहना . फिर भी मुस्कराना सिखाया ज़िन्दगी ने चेहरे पे मुखौटे , फितरत में धोखे,
****सिखाया ज़िन्दगी ने ***** अश्कों को पीना , दर्द को जीना , गम को सहना . फिर भी मुस्कराना सिखाया ज़िन्दगी ने चेहरे पे मुखौटे , फितरत में धोखे,
read moreShiprika Saxena Acharya
ये जगमगाहट ज़माने को दिखाने के लिए एक झूटी कहानी है घर लौट आओ कि ये दिवाली तुम बिन बिल्कुल वीरानी है घर की चौखट पर इसलिए हुँ कि तुम अँधेरा देख बाहर से ही न लौट जाओ आने से पहले ही फिर अगले साल आने का वादा न कर पाओ आज फिर तुम्हारे इंतज़ार में सारा दिन रसोई में लगकर वो सा पकवान बनाएं जो तुम्हारे बचपन की निशानी है घर लौट आओ कि ये दिवाली तुम बिन बिल्कुल वीरानी है आ जाओ की तुम्हारी ऊँगली पकड़ कर चलना सीखाने वाली हड्डियां अब बूढ़ा चुकीं है जिन आँखों ने ये दुनिया तुम्हें दिखाई वो नज़रें अब धुंधला चुकीं हैं मेरे नातिन पोतों से ये बात कहने में देर न हो जाये चलो इस बार चलें जहाँ रहती तुम्हारी दादी या नानी हैं घर लौट आओ कि ये दिवाली तुम बिन बिल्कुल वीरानी है छोटा सा ही ख़्वाब था कि बहुत काबिल बनो पर तुम तो मेरे हाथों कि पहुंच से निकल कर काफी बड़े हो गएँ तुम्हारा ओहदा, तुम्हारी पहचान, तुम्हारी मसरूफ़ियत जैसे मेरे और तुम्हारे बीच दीवार बनकर खड़े हो गए खुद अपनों से ही इतना दूर हो जाओ आखिर क्यों इतना ऊँचा उड़ने कि ठानी हैं घर लौट आओ कि ये दिवाली तुम बिन बिल्कुल वीरानी है गाजर के हलवे में भी अब तुम बिन कहाँ वो स्वाद रहा हैं जो पतझड़ में भी खिला रहता था वो शज़र अब हर सावन में बर्बाद रहा हैं कुछ पल तो ठहरो मेरे पास यु ही समझ लो तुम्हारे वक़्त पे हक़ जाताना मेरी ढलती उम्र कि नादानी हैं घर लौट आओ कि ये दिवाली तुम बिन बिल्कुल वीरानी है पडोसी कहते हैं अक्सर बंटी की मम्मी, बंटी इस साल भी नहीं आया खैर हमारी कुछ ज़रूरत हो तो बताना जी करता हैं उनसे की कहके देख लूँ बंटी की चाहत हैं, ज़रा उसे ही लाकर दिखाना सुनो, अमृत तो नहीं पिया, अमर तो नहीं हूँ मैं कहाँ तुम्हें हमेशा के लिए पकड़ कर बैठने वाली मेरी ज़िंदगानी हैं शम्स-ऐ-ज़िन्दगी ढल जाये, उससे पहले ही आ जाओ कि ये दिवाली तुम बिन बिल्कुल वीरानी हैं #Diwali #memories #lasthope
Neha Mittal
😜😜😜 Today's Special 😜😜😜 👱🏻 पति और पत्नी 👩🏻 पति और पत्नी का ज़ोरदार झगड़ा होता है। पति गुस्से से: तेरी जैसी 50 मिलेंगी।
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited