Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पढ़ी Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पढ़ी Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहरी है राजनीति पढ़ी आये, सांस में पढ़ी लिखी नारी, मैं इस मीडियम पढ़ी हुई, मैं इस मीडियम पढ़ी, पढ़ी-लिखी जानू प्रेम करें,

  • 12 Followers
  • 30 Stories

Ankur Singh Advocate

उसकी आंखो ने छोड़ने का Hint तो दिया था जनाब ,
गलती हमसे ही हो गई पढ़ी नहीं गई जनाब ।।
©अनकहा_एहसास #एहसास #आंखों #hint #पढ़ी #जनाब #follow #Like #Comment #अनकहा #एहसास

Ajay Kumar

#Worldteachersday किताबे सब पढ़ पढ़ते हैं एवं पढ़ाते हैं लेकिन सिर्फ लाया है ही नहीं शिष्टाचार का ज्ञान होना भी बहुत एक बड़ी उपलब्धि है।

read more
पोथी पढ़ी पढ़ी जग मुआ पंडित हुआ न कोई ढाई आखर प्रेम का पढ़े सो पंडित होय। #Worldteachersday किताबे सब पढ़ पढ़ते हैं एवं पढ़ाते हैं लेकिन सिर्फ लाया है ही नहीं शिष्टाचार का ज्ञान होना भी बहुत एक बड़ी उपलब्धि है।

M.S bhatt

read more
बड़ा मासूम लगता है बड़ा नादान लगता है
पढ़ी गीता कि चौपाई पढ़ी कुरआन लगताहै
मनाता ईद और होली गले सबको लगाता है
जमानें भर कि नफ़रत से अभी अंजान लगता है

Gudvin Barche

#धर्म

read more
Religion   किताबों में लिखा एक एक अक्षर 
 रक्षक बनाता हर बार है 
धर्म सिखाता कर्म सिखाता  
मन के मन में शोर मचाता  
पढ़ी किताबें  शिखा धर्म 
मन में प्रेम जगाना है जिसने
पढ़ी किताबें  सीख ना पाया  
अपना धर्म  लजाया है #धर्म

Ajay Sharma

#OpenPoetry बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

read more
#OpenPoetry बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

आसमान पर कितने परींदे 
उड़ रहे है पंख पसारे
जमी पे खड़े हम
उन्हें कब तक निहारे
दो मौका हमे भी उडने का
ताकि हम भी अपना जीवन सवारे

तुम्हें क्या लगता है
कूल तुमसे आगे बढ़ता है
पर तुम क्यो ये भूल जाते हो
हमारे सहयोग से ही 
तुम अपने कूल का वंश पाते हो

तुम्हें लगता है 
बेटी पढाकर क्या होगा
पर अपने घर 
किसी की पढ़ी लिखी बेटी ही 
लाना चाहते हो

तो बताओ 
अगर कोई बेटी नही पढ़ाएग
तो तुम कहां से अपने घर
पढ़ी लिखी बहू लाओगे

तभी तो दोस्तों
हम सबसे कहते है
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ
और
दूसरे के घर को रौशन कर जाओ 
और
अपने घर रौशनी  लाओ । #OpenPoetry बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

Vicky Singh

The story is, दोष उनका नहीं जो वो अब 
बात नहीं करते 💬
जमाने का दश्तूर है पढ़ी हुई किताब📚
 दोबारा नहीं पढ़ी जाती 📖  
🙁🙁🙁🙁🙁🙁 #dastur_jmane_ka

हम है शेरा हिंदुस्तानी

read more
#DearZindagi कम पढ़ी लिखी औरतें ही घर बसाना जानती है...!

पढ़ी लिखी औरतों को अक्सर कोर्ट के चक्कर काटते देखा है मैंने..!!😒

प्रियदर्शन कुमार

read more
बता तुम्हारे दिल में नफ़रतें कहां से आई, तूने गीता पढ़ी या फिर कुरान पढ़ी। 
प्रियदर्शन कुमार

निकुंज शर्मा {NIKKU}

read more
न जाने क्यूँ मैं शायर बना
न जाने मैं क्यू शायरी लिखने लगा
जिस के लिए थी उसने न पढ़ी
जिसने पढ़ी उसके लिए थी नहीं रातों को उठता याद करता
लफ्ज़ उसके दर्द वाले
मैं तो अपने दिल मे भरता
क्या कहूँ कैसे कहूं
उससे मैं कितना प्यार करता
ज़िक्र उसका हर जगह
मैं ही मैं सिर्फ मैं ही करता
प्यार उसको बेपन्हा करता
Bas खोने से उसको मैं डरता
जब कहीं जाता हूँ मैं
याद उसकी साथ लेके मैं चलता

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile