Find the Best मनमोहन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमनमोहन का गाना, सोनिया गांधी मनमोहन सिंह, पकड़ो हाथ मनमोहन, मनमोहन गाना, खोड्या करी मनमोहन गवळण,
अदनासा-
हार्दिक स्वागतम है आपका देवकीनंदन जी शुद्ध नवनीत से हर एक मटकी भर चुकी है आपके आगमन से सभी का होता प्रसन्न जी लालायित छबि निहारने को जो अनोखी है समस्त गोकुल नगरीया रंग रोगन से है सजी चहुंओर लड्डू गोपाल नाम की धूम मची है ©अदनासा- #श्रीकृष्ण #श्रीकृष्णजन्माष्टमी #janmashtami #मनमोहन #गोकुल #हिंदी #Pinterest #Instagram #Facebook #अदनासा
Nisha Yadav
पालनहार हे प्रभु तुम हो सबके रक्षक। ©Nisha Yadav #मनमोहन #palanhar #हेकृष्णमुरारीमोहन #पालनहार
#मनमोहन #Palanhar #हेकृष्णमुरारीमोहन #पालनहार
read moreSarita Singh
मनमोहन तुम लाजवाब बन गए, जीवन के हर सवाल का जवाब बन गए, दिया ज्ञान गीता का तुमने हमें, कान्हा तुम मेरी किताब बन गए, गोपियों कि मुस्कान बन गए, मोहन मुरलिया कि तान बन गए, बाल गोपाल का रूप लिया, कान्हा गोकुल की शान बन गए, मीरा के दिल कि आवाज बन गए, सुदामा कि दोस्ती का नाज़ बन गए, नाचे भक्त जिसकी आवाज़ पे, ऐसा सुरीला साज़ बन गए, #मनमोहन #कृष्णमेरे
तुषार"आदित्य"
वो श्याम रंग का स्वामी है,कहते है अन्तर्यामी है। वो चरवाहा है जगभर का,वो जाने सबकी खामी है। वो माखन चोरी करता है,छलिया है सबको छलता है। कहने को तो है जगतपति,पर अपनी माँ से डरता है। वो मीरा जिसकी जोगन है,खुद मोहहीन,मनमोहन है। बड़ी मीठी बंसी बजाता है,उसकी बातें सम्मोहन है। कोई खबर तुम्हें है? कहाँ है वो? हाँ! कभी-कभी दिखता है वो। मैं उसे ढूंढने निकला हूँ,तुम्हें मिले कहीं कह देना। कोई मौज में उसकी निकला है। कोई खोज में उसकी निकला है। वो श्याम रंग का स्वामी है,कहते है अन्तर्यामी है। वो चरवाहा है जगभर का,वो जाने सबकी खामी है। वो माखन चोरी करता है,छलिया है सबको छलता है। कहने को तो है जगतपति,पर अपनी माँ से डरता है। वो मीरा जिसकी जोगन है,खुद मोहहीन,मनमोहन है। बड़ी मीठी बंसी बजाता है,उसकी बातें सम्मोहन है। कोई खबर तुम्हें है? कहाँ है वो? हाँ! कभी-कभी दिखता है वो।
वो श्याम रंग का स्वामी है,कहते है अन्तर्यामी है। वो चरवाहा है जगभर का,वो जाने सबकी खामी है। वो माखन चोरी करता है,छलिया है सबको छलता है। कहने को तो है जगतपति,पर अपनी माँ से डरता है। वो मीरा जिसकी जोगन है,खुद मोहहीन,मनमोहन है। बड़ी मीठी बंसी बजाता है,उसकी बातें सम्मोहन है। कोई खबर तुम्हें है? कहाँ है वो? हाँ! कभी-कभी दिखता है वो।
read moreAnamika
जग सुख चट्टू पड़ना साचों सुख हरि चरणां. 🙏 #राधे_राधे #मनमोहन घनश्याम #yqsuprabhat #yqbhaktiquotes #tulikagarg
#राधे_राधे #मनमोहन घनश्याम #yqsuprabhat #yqbhaktiquotes #TulikaGarg
read moreBeena
दिल ना लगे दुनिया में मेरा दिल ना लगे दुनिया में मोहे अपने नगर को बुलाओ मनमोहन दरस दिखाओ संसार किराए का घर सा लगे अंधियारा है बड़ा डर सा लगे चितवन में प्रकाश फैलाओ राहों में जोत जलाओ मनमोहन दरस दिखाओ तोहें ढूंढे इत उत नैन मेरे बिरहा में कटे दिन रैन मेरे बंशी की धुन तो सुनाओ बिरहा की अगन मिटाओ मनमोहन दरस दिखाओ थक जाते हैं दो ही क़दम पर रूक जाते हैं झूठे भरम पर यह जाल भरम का मिटाओ गिरधारी हाथ बढ़ाओ मनमोहन दरस दिखाओ स्वरचित बीना राय ©Beena #मनमोहन
Kareem Ali
#काश! कभी मेरे #सामने तो आओ "Dream Girl" "दिल *मिल्खा* जुबान "#मनमोहन जी" और #ख्याल "#इमरान हाशमी" कि तरह ना हो जाए तो कहना ..!!! ©Kareem Ali #काश! कभी मेरे #सामने तो आओ "Dream Girl" "दिल *मिल्खा* जुबान "#मनमोहन जी" और #ख्याल "#इमरान हाशमी" कि तरह ना हो जाए तो कहना ..!!!
sukoon
तन वृंदावन धन मनमोहन और मन गंगा जल हो जाये प्रेम ,समर्पण, त्याग, तपस्या जीवन ऐसा पल हो जाये लक्ष्य साध कर कर्म भूमि पर ,जब भी कदम बढ़ाऊ मैं सफल भले न हो पाये पर , मेरे कदम अटल हो जाये तन वृंदावन धन मनमोहन और मन गंगा जल हो जाये प्रेम ,समर्पण, त्याग, तपस्या जीवन ऐसा पल हो जाये लक्ष्य साध कर कर्म भूमि पर जब भी कदम बढ़ाऊ मैं सफल भले न हो पाऊँ पर ,मेरे कदम अटल हो जाये #कदम #prem #life #love #त्याग #समर्पण #सफल #मनमोहन #motivational
कथायति
पूरी दुनिया में खुद को ढूंढती रही पर खुद से कभी मिल नहीं पाई और अंतर्मन से एक बार तेरा नाम लिया मनमोहन तो खुद से परिचय हो गई #दुनिया में #खुद को #ढूंढती रही पर खुद से #कभी #मिल नहीं #पाई #और #अंतर्मन से #एक #तेरा #नाम #लिया #मनमोहन#परिचय हो #गई#NojotoHindi JS gurjar J P TIWARI