Find the Best मुम्बई Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutमुम्बई समाचार हिंदी, ऑडिशन इन मुम्बई 2020, ऑडिशन इन मुम्बई, मरीन ड्राइव इन मुम्बई, मुम्बई मटका टुडे गैस,
Vidhi
ज़िन्दगी दो चार कदम समझ आंखों में सपनों की धुँधली रोशनी ले असलियत का चश्मा फेंक कर आ आ तू मुम्बई शहर को आ गोरे चिकने अंग्रेजीदा चेहरों के भीड़ में तू भी अपनी जीविका कमा कलाकार को ग्लैमर के रैपर में सजा कर अपने जुनून को अपनी भूख बना कर रोटी को शोहरत से भिड़ा जा एक नाम की ख़ातिर इतनी तो सौदेबाज़ी कर जा #जीविका #YQdidi #YQbaba #सपने #शोहरत #मुम्बई #कलाकार #संघर्ष #भीड़ #जुनून
Dr Jayanti Pandey
मायूसियों की स्याही चेहरे पर कैसी छाई ये मृग मरीचिकाएं किस मोड़ तक ले आईं खुद को संभालिए यह कुफ्र उतारिए जो अब भी ना समझे तो निश्चित है जग हंसाई। #महाराष्ट्र सरकार #सुशांतसिंहराजपूत #मुम्बई पुलिस
#महाराष्ट्र सरकार #सुशांतसिंहराजपूत #मुम्बई पुलिस
read moreNavratna Arpit
जरूर पढ़े 👇👇👇#आवाज़_दिल_की इतनी ऊँचाई पर आकर जमाना #दूर तक देखा!!! किसी को गम नहीं छूता कहीं #मजबूर तक देखा!!! किसी को है नहीं फुर्सत अपने ही घर में #सोने की,,, कहीं सड़कों पे ही सोते हुए #मजदूर तक देखा!!! और,,,??? कोई है दूर अपनों से कोई #गैरों से मिलता है,,,, खुदा ने क्या बनाया जग उसका #दस्तूर तक देखा!!! और,,,??? कोई पैदल ही चलता है कोई #गाड़ी से चलता है,,, किसी को रिक्शे में ही बैठे हुए #मगरूर तक देखा!!! और,,,??? कोई दौलत का मारा पर #अमीरी दिल में रखता है,,, कहीं गरीबी की फटी चादर तले #कोहिनूर तक देखा!!! और,,,??? कहीं #जर्जर पड़े घर में अपनों के साथ रहते सब,,, कहीं महलों में भी मां-बाप को बच्चों से #दूर तक देखा!!! और,,,??? कहीं सूखी पड़ी डाली पे #कोयल कूंकती बैठी,,, कहीं पिजड़े के पंछी को बहुत #मजबूर तक देखा!!! और,,,??? कोई सब कुछ छुपा करके बहुत #गुमनाम बैठा था,,, किसी को खाली पड़ी बोतल से ही #मशहूर तक देखा!!! और,,,??? कोई गम को छिपाता है कोई #दौलत दिखता है,,,, कहीं सच बोलने वाला यहाँ #मंसूर तक देखा!!! और,,,??? कोई था फूल के जैसा कोई #पत्थर लिए बैठा,,, कहीं फिर कांच को होते मैं #चकनाचूर तक देखा!!! और,,,??? कोई अपनों से जलता है कोई #अपनें से जलता है,,, चिरागों को कहीं होते हुए #बेनूर तक देखा!!! #नवरत्न_मिश्रा #मुम्बई #12/12/2021 👇 ©Navratna Mishra #rain
Instagram| @Shayari_wall
उसके भी पर हैं 🧚🏻♀ पर उड़ना नहीं सीखा उसने, वो जो चमक नज़र आती है उसके चेहरे पे, झांक के तो देख ज़ख्म बहुत गहरे हैं.. -सारिम नरसिंहपुरिया #नोजोतो #शायरी #सारिम #मुम्बई #पर #पंख #shayari #nojoto #mumbai #sarim
Pre_musafir
मुम्बई की जो चले बात तो चुप कैसे रहें हम| मुम्बई में रेह लिए तो अब कहीं और कैसे रहें हम|| - Shreyaag एक सलाम उस वक़्त जिस वक़्त ने मुंबई दिखाई😍😍 #shreyaag #aamchimumbai #mumbaikar #mumbaicity #mumbaikar_cha_raja #wtcMumbai #mumbailove #mumbaiya #bombay #nighout #churchgate #cst #dadar #lostsoul
एक सलाम उस वक़्त जिस वक़्त ने मुंबई दिखाई😍😍 #shreyaag #aamchimumbai #mumbaikar #mumbaicity #mumbaikar_cha_raja #wtcMumbai #mumbailove #mumbaiya #bombay #NighOut #churchgate #CST #dadar #lostsoul
read moreRohit Thapliyal (Badhai Ho Chutti Ki प्यारी मुक्की 👊😇की 🙏)
श्री मनोहर पर्रिकर जी का जन्म 13 दिसम्बर 1955 को हुआ था। उन्होंने सन 1978 में IIT मुम्बई से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करी। भारत के किसी राज्य के वह पहले ऐसे मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने IIT से स्नातक किया था। सन 2001 में IIT मुम्बई ने उन्हें विशिष्ट भूतपूर्व छात्र की उपाधि से सम्मानित किया। गोवा के मुख्यमंत्री बनने वाले बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के वह पहले नेता थे। बीजेपी को गोआ में सत्ता दिलाने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है। भारतीय अन्तराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को गोआ लाने का तथा किसी भी अन्य सरकार से कम समय में एक अन्तराष्ट्रीय स्तर का मूलभूत ढ़ांचा खड़ा करने का श्रेय भी उन्हीं को जाता है। कई समाज सुधार योजनाओं जैसे 'दयानन्द सामजिक सुरक्षा योजना', जोकि वरिष्ट नागरिकों को आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसी तरह से 'साइबरएज योजना', 'CM रोजगार योजना' इत्यादि में भी उनका प्रमुख योगदान रहा है। उन्हें कई प्रतिष्ठित प्रतिभाओं जैसे डॉo अनुपम सराफ और R. C. सिन्हा इत्यादि को सरकार में सलाहकार के तौर पर शामिल करने का श्रेय भी जाता है। प्लानिंग कमिशन ऑफ़ इंडिया व इंडिया टुडे के द्वारा सर्वेक्षण के अनुसार उनके कार्यकाल में गोआ लगातार तीन साल तक भारत का सर्वश्रेष्ठ शासित प्रदेश रहा। कार्यशील तथा सिद्धान्तवादी श्री पर्रिकर को गोवा में मि. क्लीन के नाम से जाना जाता है। वे उत्तर प्रदेश से सांसद भी रहे। वे गोवा के चार बार मुख्यमंत्री रहे। देश के रक्षामंत्री भी रहे। वे बीमार होने के बावजूद भी अपने राज्य की सेवा करते रहे। 17 मार्च 2019 को 63 वर्ष की उम्र में वे इस दुनिया से छुट्टी लेकर सबके मनो को हर गये। _बधाई हो छुट्टी की by रोहित थपलियाल श्री मनोहर पर्रिकर जी का जन्म 13 दिसम्बर 1955 को हुआ था। उन्होंने सन 1978 में IIT मुम्बई से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करी। भारत के किसी राज्य के वह पहले ऐसे मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने IIT से स्नातक किया था। सन 2001 में IIT मुम्बई ने उन्हें विशिष्ट भूतपूर्व छात्र की उपाधि से सम्मानित किया। गोवा के मुख्यमंत्री बनने वाले बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के वह पहले नेता थे। बीजेपी को गोआ में सत्ता दिलाने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है। भारतीय अन्तराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को गोआ लाने का तथा किसी भी अन्य सर
श्री मनोहर पर्रिकर जी का जन्म 13 दिसम्बर 1955 को हुआ था। उन्होंने सन 1978 में IIT मुम्बई से स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करी। भारत के किसी राज्य के वह पहले ऐसे मुख्यमंत्री थे, जिन्होंने IIT से स्नातक किया था। सन 2001 में IIT मुम्बई ने उन्हें विशिष्ट भूतपूर्व छात्र की उपाधि से सम्मानित किया। गोवा के मुख्यमंत्री बनने वाले बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) के वह पहले नेता थे। बीजेपी को गोआ में सत्ता दिलाने का श्रेय भी उन्हें ही जाता है। भारतीय अन्तराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव को गोआ लाने का तथा किसी भी अन्य सर
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited