Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लिखोगे Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लिखोगे Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutपढ़ोगे लिखोगे के बारे में, पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब गाना, लिखोगे पढ़ोगे तो बनोगे नवाब, पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, पडोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब,

  • 8 Followers
  • 37 Stories

कथायति

दिसंबर तो आ गया, अब तुम कब आओगे  जिंदगी की किताब में केब नया अध्याय लिखोगे #जिंदगी  #किताब #नया #अध्याय #लिखोगे#Love #OneSidedLove #December #2liners

Sameer Mansoory

Fit India Movement पहले-पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब
खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब।

अब-खेलोगे कूदोगे बनोगे नवाब पढ़ोगे लिखोगे बनोगे खराब।।

Fit India Hit India #FitIndiaMovement

Spread_yr_voice

Chll ab koi baat niii....💔💔

read more
#OpenPoetry तुम क्या लिखोगे बात मेरी, तुम क्या लिखोगे औकात मेरी ।

तु ना शायद ही मुझे कभी भाप पाएगी

अगर लिखा मैंने तेरे बारे  मे तो तेरी रुह भी कापं जाएगी । Chll ab koi baat niii....💔💔

Amit Bisht

read more
स्याही सूख गई कि तुम अब लिखोगे । अब लिखोगे
कलम दराज़ से चीखती है कि कब लिखोगे । कब लिखोगे

मैं कुछ दूर तलक गया था इश्क़ ढूंढने
वो फिर नज़र आई मुझे । मैं अब लिखूंगा । मैं अब लिखूंगा

Parul Sharma

कुछ लोगों की जुबान पर अक्सर यही सवाल रहते है। अगर तुम लिखोगे तो क्या होगा? अगर तुम नहीं लिखोगे तो क्या होगा ? पारुल शर्मा #2liner Hindi#Nojoto#nojotoquotes#nojotoofficial#TST#kalakash#NojotoWODHindiquotestatic #Emotionalhindiquotestatic Panchdoot #likho_india#panchdoot #panchdoot_social

read more
कुछ लोगों की जुबान पर अक्सर यही सवाल रहते है।
    अगर तुम लिखोगे तो क्या होगा?
    अगर तुम नहीं लिखोगे तो क्या होगा ?
पारुल शर्मा  #NojotoQuote कुछ लोगों की जुबान पर अक्सर यही सवाल रहते है।
अगर तुम लिखोगे तो क्या होगा?
अगर तुम नहीं लिखोगे तो क्या होगा ?
पारुल शर्मा 
#2liner
#NojotoHindi#Nojoto#NojotoQuotes#Nojotoofficial#TST#Kalakash#NojotoWodHindiQuoteStatic #EmotionalHindiQuoteStatic Panchdoot  #likho_india#panchdoot #panchdoot_social

Aditi_Scorpio

Ek khat tumhare naam.. ❤️✍️ #Love #spillpoetry #spilledink #hindiwriters #hindipoetry #poems #hindipoems

read more
एक खत तुम्हारे नाम..

वैसे तो कितने ही खत हैं जो तुम्हारे नाम पे लिखे थे मैंने पर वो तुम तक कभी पहुंच नही पाए, बस यूं ही कहीं किताबो, दराज़ों में सिमट के रह गए। ये भी शायद वैसा ही एक खत है, बिना मंजिल का, रास्तों में ही कहीं गुम हो जाने वाला खत, जिसे लिखने की तो हिम्मत है मुझमें पर तुम तक भेजने की नहीं है। 
नहीं मुझे इस बात का डर नहीं है कि तुम इस खत के जवाब में आखिर क्या लिखोगे, बल्कि इस बात का डर है कि इसके जवाब में आखिर तुम कुछ भी क्यों लिखोगे? इसलिए एक बार फिर मेरे शब्द तुम्हारे लिए होकर भी तुम से दूर ही रहेंगे बिलकुल वैसे ही जैसे मुझसे तुम दूर हो। खैर देखा जाए तो तुम पास थे ही कब मेरे, रास्तों पर कुछ दूर साथ चलने वाला आखिर हमसफ़र तो नहीं होता ना। पर मुझे उस वक्त साथ चलने और साथ निभाने के बीच का फर्क मालूम ही कहां था। तभी तो शायद हर सवाल जवाब को भूल कर तुमसे इश्क किया था मैने। पर जिसे तुम इश्क कहते थे वो इश्क तो कभी हुआ ही नहीं मुझसे। तुम्हारी उस सहुलियत वाली मोहब्बत के आगे बहुत छोटा रह गया मेरा प्यार, वो वादों और कसमों पे भरोसा करने वाला प्यार, तुम्हारी हर खुशी में अपनी खुशी ढूंढने वाला प्यार। तुम्हारे पास जो था तुम्हें उससे ज्यादा की तलाश थी, मेरे पास जो होकर भी नही था मैं उसी को संभालने में लगी थी। इसी जद्दोजहद में कब तुमने अलविदा कह दिया सच कहूं तो मुझे याद भी नही। कहने को तो कितना ही वक़्त बीत चुका है पर आज भी अपनी सारी बेफिजूल बातें मैं एक तुम्ही से तो कह पाती हूं, मुझे पता है तुम उन्हें सुन नही सकते पर इतने वक़्त में खुद को दिलासा देना ही तो सबसे बखूबी से सीखा है मैंने।
तुम भी सोच रहे होगे आज अचानक से ये क्या सनक सवार हुई मुझे। सच कहूं तो वजह कुछ खास नही है बस ऐसे ही तुम्हारा दिया दर्द तुमसे बांटने का दिल किया तो कागज़ पर ही उतार दिया उसे।
वैसे ये दर्द बिल्कुल भी तुम्हारी तरह नही है, देखो ना एक पल को भी साथ छोड़ता नही मेरा, जैसे मुझसे किए तुम्हारे सब वादों को निभाने की जिम्मेदारी तुमने इसी के नाम कर दी हो। सुनो अगर हो सके तो कभी फुर्सत में इसको भी बेवफाई सीखा देना अपनी तरह, इतनी वफा सच में मुझे जीने नही देगी।
चलो मेरे चलने का वक़्त हो गया। अपने असली अहसास इसी खत में बांध कर छोड़ रही हूं, मेरी नकली हंसी की दुनिया में वो सांस नही ले पाएंगे। अगर दर्द रहा तो फिर किसी पन्ने पर स्याही फैला कर मिलूंगी तुमसे वरना तुम समझ जाना कि तुम्हारे बिना जीना शायद सीख ही लिया मैंने!
 #NojotoQuote Ek khat tumhare naam.. ❤️✍️
#love #spillpoetry #spilledink #hindiwriters #hindipoetry #poems #hindipoems

Sachin Singh

कहानी उस लड़के की जिसकी प्रेमिका पढ़ने के लिए शहर छोड़ कर जा रही होती है :- कहता है लड़का - जा रहे हो तो इतना ख्याल रखना, फोन सिढाने और मुझे दिल के पास रखना। अब वो सुबह फिर नहीं आएगी, तुम होगे कोचिंग के गेट पर और साइकिल की चैन मेरी उतर जाएगी।

read more
कहानी उस लड़के की जिसकी प्रेमिका पढ़ने के लिए शहर छोड़ कर जा रही होती है :-
कहता है लड़का -

जा रहे हो तो इतना ख्याल रखना,
फोन सिढाने और मुझे दिल के पास रखना।

अब वो सुबह फिर नहीं आएगी,
तुम होगे कोचिंग के गेट पर और साइकिल की चैन मेरी उतर जाएगी।

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile