Find the Best नन्हा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutनन्हा मुन्ना राही हूँ lyrics in hindi, नन्हा फनकार के प्रश्न उत्तर, नन्हा मुन्ना रही हूँ लिरिक्स, नन्हा मुन्ना रही हूँ, नन्हा मुन्ना राही हूँ डाउनलोड,
अदनासा-
@thewriterVDS
मैं हूं, तुम हो हमारा संसार है एक सपना है, जो अपना है एक ख़ाब भी है कुछ चंद महीनों से जो बुन रहा वो बुनता हुआ एक नन्हा साब भी है। ... ©@thewriterVDS #सपना #अपना #खाब #साब #नन्हा #akela
Shubham Bhardwaj
मन टूट गया, तन टूट गया, मेरा नन्हा सपना टूट गया। गुलशन में फूल खिले थे सुंदर, पर कोई लुटेरा लूट गया।। ©Shubham Bhardwaj #feelings #मन #टूट #गया #तन #मेरा #नन्हा #सपना
gaurav
देखा नन्हे के गालपर वह खुशी... बचपन की याद लाए.... कभी रोया तो कभी हंसे.... नाना नाकी के कंधे का बोज थे..... मां पापा के लाडले दिवाने...... रोये तो समझाने सब भागते आसु ना आए जादुगार बनते थे........... कर्ज है हम पर अपसोस ना कभी वापस मांगा..... पुरानी यादो से मन भरा ..... यादो के आसु बिखरेंगे.... लेकिन ना भुलना कभी हम नन्हे थे...... हम भी जवान थे 😇🤓🤓😁😁🙋♂️ #childhood #small #child #yqhindi #बचपनकीयादें #नन्हा
हम भी जवान थे 😇🤓🤓😁😁🙋♂️ #Childhood #Small #Child #yqhindi #बचपनकीयादें #नन्हा
read moreRaghav Sinha
*नन्हा परिंदा* माना कि हूँ मैं इक नन्हा परिंदा मगर उम्मीदें हूँ पक्का रखता छोटे है अभी पर मेरे मगर दम जरूर, हूँ मैं रखता | यत्नों की तीरें और प्रयत्नों की कमान जिंदा रखता घायल तो है हर एक परिंदा मगर मैं उड़ने का हौसला जिंदा रखता | अनवरत गति से उड़ता मैं रब पर यकीन कर चलता मैं छोड़ दूं हार के डर से मैदान डरपोक परिंदा नहीं हूँ मैं | डरपोक नहीं समझना मुझे बदल दूं मैं जिंदगी की परिभाषा है मुझे अपने लक्ष्य की अभिलाषा गर मिले ना मुझे लक्ष्य मेरी तरीके रफ्तार बदने की आशा... 🪶✍️(नन्हा परिंदा) 🥰Raghav Sinha♥️💕💕 ©Raghav Sinha #नन्हा #पंख #पंछी #परिंदा
Raghav Sinha
*नन्हा परिंदा* माना कि हूँ मैं इक नन्हा परिंदा मगर उम्मीदें पक्का रखता हूँ छोटे है अभी पर मेरे मगर दम जरूर रखता हूँ | अनवरत गति से उड़ता मैं रब पर यकीन कर चलता मैं छोड़ दूं हार के डर से मैदान डरपोक परिंदा नहीं हूँ मैं | यत्नों की तीरें और प्रयत्नों की कमान जिंदा रखता हूँ घायल तो हर एक परिंदा है यहां मगर मैं उड़ने हौसला जिंदा रखता हूँ नहीं समझना डरपोक मुझे बदल दूं मैं जिंदगी की परिभाषा है मुझे अपने मंजिल की अभिलाषा मिले ना मंजिल अगर मुझे तरीके रफ्तार बदलने की है आशा.... 🪶✍️(नन्हा परिंदा) ♥️🥰🥀 ©Raghvendra Sinha #नन्हा #पंछी #पंख
Mohit Sharma
#नन्हा दिल और उसके ड्रामे ☺️☺️☺️😢 sadiya ryne indira Inner Voice Bhavana Pandey Diwan G
read moreसोमेश त्रिवेदी
बीज नन्हा सा दबा जो उर्वरा धरती के अंदर, पाएगा सर्वस्व इक दिन फूले फलेगा पेड़ बनकर। अभी, जैसे मां के गर्भ में मिल रहा पर्याप्त पोषण, बढ़ रहा हो शिशु कोई पल रहा हो नया जीवन। फिर चीरकर उस गर्भ को ही बाहें समेटे आएगा, पीड़ा नहीं आनंद कह लो जो ममता लपेटे आएगा। अब तक जुड़ा है अब तक समाया, तब तक रहेगी मां की ममता मां की माया, जब तक रहेगा मूल भीतर। जो मिली किरणों की आभा जागृत हुआ चेतन हुआ, बाहें फैलाए जा रहा है वर्धित हुआ जाता निरंतर। जो बीज नन्हा सा दबा था उर्वरा धरती के अंदर, पौध वो अब बन चुका है फूले फलेगा पेड़ बनकर। #NojotoQuote नन्हा बीज/ सोमेश त्रिवेदी बीज नन्हा सा दबा जो उर्वरा धरती के अंदर, पाएगा सर्वस्व इक दिन फूले फलेगा पेड़ बनकर। अभी, जैसे मां के गर्भ में
नन्हा बीज/ सोमेश त्रिवेदी बीज नन्हा सा दबा जो उर्वरा धरती के अंदर, पाएगा सर्वस्व इक दिन फूले फलेगा पेड़ बनकर। अभी, जैसे मां के गर्भ में
read more