Find the Best लाला Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरामसापीर की आरती जय अजमल लाला, मरजानी लाला के मरजानी, भोला भाला अंजनी का लाला, यसोदा का नन्द लाला, अंजनी का लाला,
TAHIR CHAUHAN
BeHappy यार मेरे लाल , तू कैसा कर गया कमाल। छोड़ के उन को चला अकेला, जो साथ तेरे जिया करते। सुख दुख दोनो डाल पैग में, यार बराबर पिया करते। शाम को चूल्हे आगे , मीटिंग अपनी होनी थी। जिक्र यही हुआ करता । तेरी बीमारी कैसे खोनी थी। नशा कोई करे नही था। बस चाय की घूट भरे करता। फिर भी तेरे परहेज को ले कर। हमारा दिल डरे करता। जो तेरे त करे थे वादे। यार वो हम न निभाने थे। इब के सीजन में तेरे त। योगा खूब कराने थे। पर तू पहले ही छोड़ चला । यो कैसा तू ने जाल बुना। देख कर तेरे बालक बिलखते । हो व सै मेरा हाल बुरा। ताहिर।।। ©TAHIR CHAUHAN #मोहित#लाला
Motivation Fact
"Every blow struck on me today, will be the last nails in the coffin of British rule in India. " #लाला लाजपतराय इनके द्वारा विध्यालय स्थापित भारत के वीर सरदार भगत सिंह पढ़े मात्र 23 वर्ष की उम्र में भारत के लिए अमर हो गए और खुद लालाजी भी अंग्रेजों द्वारा लाठीचार्ज में अमर हुए ऐसे महान भारत के वीरों को मेरा सलाम जय हिंद जय भारत जय जवान जय किसान ©Motivation Fact जीयो और जीने दो जय भारत #LalaLajpatRai #बेबाककन्नौज #HiyanChopda #Meghnakapoor #Anshuwriter #SudhaTripathi
जीयो और जीने दो जय भारत #LalaLajpatRai #बेबाककन्नौज #hiyanchopda #Meghnakapoor #Anshuwriter #sudhatripathi
read more#maxicandragon
Frustration न मै गरीब हू न मै रईस हू हॉ मै एक मिडलक्लास बदनसीब हू देख रहा हू जबसे कोरोना आया है बाकी को छोड मुझ तक कोई पहुँच ना पाया है मै न राजा न नीच हू इसीलिए तो मै बत्तमीज हू रंगे हाथ पकडाता हू चोरी से घबराता हू घर पे काम पडा हो कितना, कुछ न पूरा कर पाता हू न मै गरीब हू न मै रईस हू हॉ मै एक मिडलक्लास बदनसीब हू सस्ता महंगा कुछ भी हो, आधा खाके सो जाता हू हिम्मत दिखाकर जाऊ कहॉ, डंडे खाकर ही आता हू कोरोना जब से आया है, पेट बच्चो के न भरपाया है सोता बच्चा सुन डर की लोरी, देख कोरोना आया है सोचते हू उन्हें गाड दू, जीते जी मै उन्हें मार दू चोर, नेता, पत्रकार, खाकी, लाला या चित्रकार रावण है ये कलयुग के, जी चाहता है इन्हें मार दू न मै #गरीब हू न मै #रईस हू हॉ मै एक #मिडलक्लास #बदनसीब हू देख रहा हू जबसे #कोरोना आया है बाकी को छोड मुझ तक कोई पहुँच ना पाया है मै न #राजा न #नीच हू इसीलिए तो मै #बत्तमीज हू