Find the Best सुनता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसुनता है सबकी दुआ कर तो देखो, सुनता नहीं है, साँप कैसे सुनता है, सुनता नहीं धुन की खबर, सुनता नहीं कहना कोई भी,
Shashi Bhushan Mishra
ख़ुद से ही बातें करता है, सुनता हूँ वो खुश रहता है, उसके घर में कोई नहीं पर, वहाँ एक दीपक जलता है, दरिया उससे मिलने आती, ख़ुद को वो सागर कहता है, भीतर उसके क़ायनात है, अनुभव की बातें करता है, करे गुफ़्तगू बादल से वो, चिड़ियो का कलरव सुनता है, मैं मेरा का भेद न रखता, है तटस्थ सब में रहता है, तन्हाई में आता-जाता, श्वासों की धुन पर बजता है, मेरा मन भी मिलकर उससे, 'गुंजन' तू ही तू जपता है, --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई ©Shashi Bhushan Mishra #सुनता हूँ वो खुश रहता है#
#सुनता हूँ वो खुश रहता है#
read moreMr._Sanskari_00
आज कल दिल की बात कहे तो किससे जिसको कहनी है वो बाते दिल की सुनता नही जिसके लिए लिखते है, वो पढ़ता नही है जिसको समझनी है वो समझता नही लिखता कोई है, पढ़ता कोई ओर है पसंद किसी ओर को आ जाती है कॉपी कोई ओर कर लेता है टैग कोई ओर करता और समझता है आखिर बात दिल की कहे तो किससे? ©leo #dilkibaat दिल की बात किससे कहें? #दिल #बातें #समझता #Likhta #copy #सुनता #समझ #समझता #leo23 Pankaj Damor
M.K.Raj9627
सुनता रहूं मैं बाते तेरी दिल ये मेरा बस यही चाहता है कुछ भी ना देखूं मैं तेरे सिवा हर तरफ तू ही तू नजर आता है ©M.K.Raj9627 #सुनता रहूं मैं बाते तेरी
#सुनता रहूं मैं बाते तेरी
read morekumaarkikalamse
वक़्त रुक रुककर देखता है अपने दिए ग़मों के निशान, शायद वो भूल गया कि कभी हम भी वक़्त के सबसे वफ़ादार हुआ करते थे! मुझे इसका ग़म नहीं की वक़्त मेरी नहीं सुनता, तकलीफ़ इसकी ज्यादा है कि मैंने उसकी ना सुनी! #kumaarsthought #paidstory #वक़्त #सुनता
मुझे इसका ग़म नहीं की वक़्त मेरी नहीं सुनता, तकलीफ़ इसकी ज्यादा है कि मैंने उसकी ना सुनी! #Kumaarsthought #paidstory #वक़्त #सुनता
read moreDeepak Kumar Katariya
Nasamajh
आजकल खुद से मुझे शिकायतें रहने लगीं है कि आजकल मैं खुद की भी सुनता हूंँ ।। #हिन्दी #खुदकी #सुनता #हिंदीqoutes #आजकल #शिकायतें
Dr. Afsar Safar
https://youtu.be/RcVe9PBq6H8 जो देखता हूँ, जो सुनता हूँ, मैं वही तो लिखता हूँ...। क्यों खिलाफ हो मेरे, मैं हकीकत ही तो लिखता हूँ...।। 📝अफसर©️ #हकीकत #खिलाफ #देखता #सुनता #लिखता #भूख #afsar_safar nojoto #narela #artacademy #India #Delhi Suman Zaniyan Jyoti Shaw Gauri Gupta Rinu Maan Deepmala Kumari
read more_SuMiT_ShRiVaStAvA
!!दिल!! ये भी अच्छा है की सिर्फ सुनता है दिल अगर बोलता होता तो कयामत होती कयामत.!! #सिर्फ #सुनता #है #दिल
Sagar Sanghatiya
सुनता हूँ जब दिल कीआबाज। ईक तन्हाई सी छाती है । हरकोई सामने है मेरे । पर अंधेरा सा छाता है । सुनता हूं जब ...........😢 आबाज दिल की ।
आबाज दिल की ।
read more