Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खींच Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खींच Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutकांटों से खींच के, लगाएंगे तो खींच के, कि मैं खींच के, लगाऊंगी मैं खींच के गोवा वाली, होंगी मैं खींच के,

  • 26 Followers
  • 94 Stories

kumaarkikalamse

#yqbaba #Kumaarsthought #yqdidi #selfi #आनेवालाकल #Kal#aane#Wala#खींच #Selfie One day today will be past.. To keep memories alive I do click selfies.

read more
आने वाले कल में 
बीते हुए कल को देख सकूँ 
इसीलिए सेलफी खींच लेता हूँ 


 #YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #selfi #आनेवालाकल #kal#aane#wala#खींच #selfie

One day today will be past.. To keep memories alive I do click selfies.

तुषार"आदित्य"

जिसकी जहाँ तक पहुँच पाई बाँहे। उसने #वहाँ तक #लकीर खींच दी। ना दिन देखा कोई, देखी ना रातें। मिला जब भी मौका लकीर #खींच दी। कभी #रंग लेकर कभी खून लेकर। बदस्तूर होकर लकीर खींच दी।

read more
जिसकी जहाँ तक पहुँच पाई बाँहे।
उसने वहाँ तक लकीर खींच दी।

ना दिन देखा कोई, देखी ना रातें।
मिला जब भी मौका लकीर खींच दी।

कभी रंग लेकर कभी खून लेकर।
बदस्तूर होकर लकीर खींच दी।

नही देखे आँसू ना सुन पाए आहें।
फिराकर निगाहें लकीर खींच दी।

 पैदा हुए जब तो मारे खुशी के।
गमज़दा मौत पे हो लकीर खींच दी। जिसकी जहाँ तक पहुँच पाई #बाँहे।
उसने #वहाँ तक #लकीर खींच दी।

ना दिन देखा कोई, देखी ना रातें।
मिला जब भी मौका लकीर #खींच दी।

कभी #रंग लेकर कभी खून लेकर।
बदस्तूर होकर लकीर खींच #दी।

OMG INDIA WORLD

#OMGINDIAWORLD #Suno__sahiba तेरे #प्यार की तलब तेरी #चौखट तक #खींच लायी💋 💝💝 वरना #फरिश्तों ने बहुत #बुलाया मैने #जन्नत ठुकरा दी😘

read more
#Suno__sahiba 
तेरे #प्यार की तलब तेरी #चौखट तक #खींच लायी💋
                           
वरना #फरिश्तों ने बहुत #बुलाया मैने #जन्नत ठुकरा दी😘

©OMG INDIA WORLD #OMGINDIAWORLD 
#Suno__sahiba 
तेरे #प्यार की तलब तेरी #चौखट तक #खींच लायी💋
                            💝💝
वरना #फरिश्तों ने बहुत #बुलाया मैने #जन्नत ठुकरा दी😘

Akhil Sharma

#Dil_se_Shukriya Gunja Agarwal कुछ #फरेबी कुछ होने #साथ दिया कुछ ने #टांग #खींच कुछ लम्हे बन गए और #कुछ यादों में आते हैं यह दिल से शुक्रिया हैं उनके लिए जो हमें अपना अपना मानते हैं जो हमें अपना मानते हैं जाने क्या कर सकते हैं हम आपके लिए न जाने कैसे #चुकाएंगे यह क़र्ज़ बस #शुक्रिया कहते हैं दिल से आपकी इस kam ke liye लगता है कि हम तो है इस भीड़ में इसकी नजर हम पर है और जो हमें अपना sach main मानता हैl Gunja Agarwal Ehsaas"(Sad)"Radio poetry

read more

डॉ. शिवानी सिंह मुस्कान

कुंडलिया छन्द मे एक रचना

read more
कुण्डलिया-                     -
छन्द                     



#सरसिज ज्यों शैवाल मे, शोभित हो जल बीच|
तन्वी तेरे दो नयन ,लेते सबको  खींच।
लेते सबको खींच,भला कैसे बच  पाए।
अनुपम है सौन्दर्य,देख भँवरे मँडराएं।।
घूम रहे चहुँ ओर ,दूर जाये हरगिज़ क्यों।
नयन सरोवर खिली ,रहो गोरी सरसिज ज्यों।।

©डॉ.शिवानी सिंह कुंडलिया छन्द 
मे एक रचना

मलंग

read more
"पतंग की डोर

बन पतंग डोर सी खींच लूँ
ले चलूँ आसमां के उस छोर।
पंख फैलाये पंछी दिखे जहाँ
सर सर हवा ही बहे चहुँ ओर।।
कटी डोर सी तू मेरे साथ चल
और पतंगों से उलझ न जाना।
साथ छोड़ा जो इक बार तो
मुश्किल है फिर मिल पाना।।
मेरे साथ रहेगी मेरे साथ चलेगी
ले चलूँगा जिधर हवा ये बहेगी।
उलझ गई औरों से वो खींच लेंगे
तुझे अपनी डोरी में भींच लेंगे।।
फिर शायद मैं भी रह ना पाऊँ
तेरे साथ ही इस जमीं पर आऊँ
तुझे तो  वो पंख फिर से लगेंगे
शायद वो जगह मैं  फिर ना पाऊँ।।
इस डोर की पतंग भले कई हों
पर इस पतंग की डोर इक तू ही है
तू नहीं जो मेरे पास  प्रिय तो
पंख होकर भी वो उड़ान नही है।।

रचयिता- बलवन्त रौतेला (B.S.R.)
               रुद्रपुर
            23/09/2019
           11:40 am

fb,@,©WriterNilofar Farooqui Tauseef

बादल महाराज
🍂🍃🍂🍃🍂🍃

इतना गरज - गरज कर, हाले दिल सुनाया नही करते
ज़माने को हर बात बताया नही करते

बरसना है तो चुपचाप बरस जाओ
बच्चे सो रहे, अब उसे न डराओ

आना है तो आओ, इतना ढोल बजाते क्यूँ हो
फ़ोटो खींच खींच कर इतना इतराते क्यों हो

अब ज़माना विडियो का है
पर तु अब तक कहाँ खोया है

अगले साल कोई नया स्कीम लेकर आना
बहुत हो गया महाराज तुम्हारा इस साल का ड्रामा। #cloud #funny #nilofarlove #love #life #nojoto

Dev Malviya

ek kalakar ki kahani jo apni kala se door ho raha hai is mayavi sabhyata me ... nojoto #like4likes #follow4followback #Artist #kalakar

read more
खुद को खुद में खो चुका हूँ,
रहा अब मैं कलाकार नहीं ।
बिखरा हूँ मैं इस तरह ,
रहा मेरा कोई आकार नहीं ।
खींच देता था रेखाएँ 
बन जाती थी कलाकृति,
ना खींच सकूँ एसी रेखाएँ ,
रहा अब मैं चित्रकार नहीं । ek kalakar ki kahani jo apni kala se door ho raha hai is mayavi sabhyata me ...
#nojoto #like4likes #follow4followback #artist #kalakar

Nilesh kushwaha

#यारी की दीवार में दरार कर गए

read more
मनहूसीयत की लाइन खींच कर
 यारी की दीवार में दरार कर गए, 
खींच एक ऐसी लाइन 
जो दिवारों में आर-पार कर गए।  #NojotoQuote #यारी की दीवार में दरार कर गए

Saket Ranjan Shukla

वर्ल्ड फ़ोटोग्राफी डे की हार्दिक शुभकामनाएँ। हम सभी शब्दों के माध्यम से कोई न कोई तस्वीर खींच रहे हैं। कहीं ख़ुशी की, कहीं ग़म की, कहीं उदासी की, कहीं कामयाबी की, कहीं अपनी तो कहीं दूसरों की। मगर हम सब कोई न कोई तस्वीर खींच रहे हैं। #एकतस्वीर #nojototales #nojotohindi #my_pen_my_strength #Love #Camera #Pictures #Photos #Memories

read more
एक तस्वीर खींचनी है मुझे तेरे साथ में,
जब भी कभी तेरा ये हाथ हो मेरे हाथ में,
मैं उस पल को भी संजो कर रखना चाहता हूं,
उसे दिल के तारों में पिरो कर रखना चाहता हूं,

हर एक लम्हा खूबसूरत हो ये ज़रूरी तो नहीं,
तू हर वक़्त मेरे करीब ही हो ये ज़रूरी तो नहीं,
मगर हर वक़्त मुझे तुझसे करीबी का एहसास हो,
तू कभी दूर हो मुझसे,तो तेरी ये तस्वीर मेरे पास हो,

तेरी मुस्कुराहट देख खुश हो पाऊं मैं हर हालात में,
बस इसलिए एक तस्वीर खींचनी है मुझे तेरे साथ में।

:—💝✍️@my_pen_my_strength✍️💝—: वर्ल्ड फ़ोटोग्राफी डे की हार्दिक शुभकामनाएँ।
हम सभी शब्दों के माध्यम से कोई न कोई तस्वीर खींच रहे हैं। कहीं ख़ुशी की, कहीं ग़म की, कहीं उदासी की, कहीं कामयाबी की, कहीं अपनी तो कहीं दूसरों की। मगर हम सब कोई न कोई तस्वीर खींच रहे हैं।
#एकतस्वीर  #nojototales #nojotohindi #my_pen_my_strength #love  #camera #pictures #photos #memories
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile