Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best रिप्लाई Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best रिप्लाई Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरिप्लाई का हिंदी अर्थ, रिप्लाई का मतलब, रिप्लाई का अर्थ, रिप्लाई शायरी हिंदी, मिस यू का रिप्लाई,

  • 16 Followers
  • 134 Stories

"Meri baatein"

radheshyam rathod

Aashu Kumar

यो भी क्या दिन थे...

जब तुम रूठती थी,और मैं मना लेता था,
जब तुम रोती थी, और चुप मैं करा देता था,
जब तुम गुस्सा करती थी, और मैं हँसा देता था,
जब तुम हसती थी, और मैं जी लेता था,

मगर,,
अब तुम्हे फ़ुरसत कहा है,
क्योंकि,मैसेज मैं देता हूँ, और तुम रिप्लाई भी नही देती हो।। #वो_दिन
#रूठना_मनाना
#रोना_चुपकराना
#गुस्साना_हसाना
#हँसना_जीना
#मगर
#मैसेज
#रिप्लाई

Ravindra Yadav

read more
हम उनसे मोहब्बत कर बैठे,
जो हमसे मोहब्बत नहीं करती,

हम उनसे मोहब्बत कर बैठे, 
जो हमसे मोहब्बत नहीं करती,

हम उनसे मोहब्बत का इजहार भी,
कर दिए पर उसने कुछ रिप्लाई नहीं दी,

पर हमारी हर एसएमएस पड़ती है।
पर रिप्लाइ कभी नहीं देती है।

चलो अच्छा है । रिप्लाई दे या ना दे,
पर एसएमएस पड़ती है।

Vikramkumar

read more
लड़की : मुझे शरमीले 🤭 लड़के पंसद है

मेने 3, 4 घण्टे तक रिप्लाई नही किया

लड़की : क्या हुआ ? 
तुम रिप्लाई क्यो नही कर रहे हो ?

में : वो ! मुझे आपके मैसेज
 पढ़ने में बहुत शर्म आ रही है 
🙈😁😁😂😂

Mosim Khan

read more
वो कहती थी कि मेरे लिए सब से पहले तुम हो🤔🤔 और  उन्हें मेरे रिप्लाई देने से पहले दुसरे का रिप्लाई देना 
बेहतर लगता है 🤔🤔

©Kalpana'खूबसूरत ख़याल'

read more
My Friends Always blame me की तुम तो बड़े लोग हो गयी हो,
तुम्हारे पास टाइम ni है,
and जब बात करने लगते है 
कैसे हो?
खाना खाया?
और तबियत कैसे है?
घर मे सब ठीक?
ye koi फॉर्मेलिटी ni है और क्या बात करूं
सिंगल हो तो ये सब पूछा,
and मिंगल हो तो gf bf कैसा चल रहा।
okay 
एंड ये सब फॉर्मिलिटी है तो तुमने कभी जवाब दिया?
मैं ठीक हूँ,
कल्पना तुम कैसी हो?
ni ना एंड जब भी काम होता तो u आ जाते हो मेरा काम कर me तुरन्त तुम्हारा काम कर देती हूँ why कभी सोचा है ?
ni सोचा जबकि हाँ मेरे मैसेज ना देखने पर या ना रिप्लाई करने पर ऑनलाइन हूँ ni दे पाई रिप्लाई।
सोचा है क्यों?
ni सोचा।
जब तक काम होता जब तक दोस्ती रहती कल्पना सबसे अच्छी दोस्त होती,
फिर बिजी,attitudeवाली नाम रख देते हो।

मेरे काम के टाइम माइंड ऑफ रहता टाइम ni रहता,
तो सोचो मैं कैसे काम कर देती हूं नही रिप्लाई करती जल्दी शायद मैं बिजी हूँ या कुछ कर रही हूँ। ऑनलाइन हो रिप्लाई ni देती अरे मैसेज तो ni सीन किया ना,
सीन करके ni छोड़ा ना।
सोचा है कभी नही सोचा सोचो
and dont blame me again #NojotoQuote

©Kalpana'खूबसूरत ख़याल'

Attitude वाली https://www.instagram.com/kalpanakushvaha1/ और मैं सोचने लगी..... अब आगे निशीथ कुछ महीनों पहले ऐसा नही था। मेरी और उसकी दोस्ती को तक़रीबन 4 साल होने को आये थे बीच मे सम्पर्क टूट गया था। उसकी एक खास बात मुझे बेहद पसंद थी कि वो एक खुशमिजाज लड़का था हर वक्त मज़ाक के मूड में रहता था। और बहुत फनी बातें करता था। और मैं भी उसे अपना बेस्ट फ्रेंड मानती थी या कहे कि मैं ही उसकी बेस्ट फ्रेंड थी बिना मतलब के वो मेरा दोस्त जो था। निशीथ कुछ महीनों पहले ऐसा नही था। हम दोनों में अक्सर मज़ाक होता थ

read more
Attitude 
वाली
🙂
(Part-2) Attitude वाली https://www.instagram.com/kalpanakushvaha1/
और मैं सोचने लगी..... अब आगे


निशीथ कुछ महीनों पहले ऐसा नही था। मेरी और उसकी दोस्ती को तक़रीबन 4 साल होने को आये थे बीच मे सम्पर्क टूट गया था। उसकी एक खास बात मुझे बेहद पसंद थी कि वो एक खुशमिजाज लड़का था हर वक्त मज़ाक के मूड में रहता था। और बहुत फनी बातें करता था। और मैं भी उसे अपना बेस्ट फ्रेंड मानती थी या कहे कि मैं ही उसकी बेस्ट फ्रेंड थी बिना मतलब के वो मेरा दोस्त जो था।


निशीथ कुछ महीनों पहले ऐसा नही था। हम दोनों में अक्सर मज़ाक होता थ

Satyam Babu

आज फिर से डर लग रहा इनबॉक्स ओपन करने से,
कही वो मैसेज रीड करके भी रिप्लाई नही दी हो तो,
आज फिर से डर लग रहा ,
दिल मे कसक सी रह जाती,दिल धक्क से करके रह जाती है,...
जाने कौन सी खता हो गयी हमसे ,जो नाराजगियाँ इतनी हो गयी...
आज फिर से दिल डर रहा इनबॉक्स ओपन करने से....
चाहे मेरे लाख लाइन के मैसेज पर तेरा ह्म्म्म का रिप्लाय आ जाये,
चाहे लाख मैसेज के बाद एक रिप्लाई आ जाये, 
सारा दिन मन्नतों के पूरे होने जैसा दिन मेरा गुजरता है,
पर आज फिर से डर लग रहा ,इनबॉक्स ओपन करने से... #Notojo#inbox#reply#love#narajgiyan#satyam#lovi

Himalay Dewangan

all the crushes jo rply nhi krte

read more
तेरी याद आना तो लाज़मी हैं, पर  बात तो तब बने जब तुम मुझे याद करो ,हम तो बस  हमेशा यही इंतज़ार में रहते हैं की कब तुम्हारा रिप्लाई आएगा , इस इंतज़ार में कभी हम तेरी तस्वीरों को तो कभी तेरी यादो में झांका करते हैं ,पर तेरा रिप्लाई तो तब आता है, जब हम उस चाँद को निहार के थक कर सो जाया करते हैं, और तुझे अपने सपनो में पाया करते हैं। all the crushes jo rply nhi krte
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile