Find the Best लगना Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutगले में कुछ अटका हुआ लगना, गले में कुछ अटका सा लगना, लगना झाले की, मंडल से लगना, गले में अटका हुआ लगना,
तुषार"आदित्य"
लोग जो तुम्हें अच्छे लगते है,ज़रूरी नही की अच्छे हों। लोग जो तुम्हें बुरे लगते है,ज़रूरी नही की बुरे हों। लोग जो तुम्हें अच्छे लगते है,ज़रूरी नही की अच्छे हों। लोग जो तुम्हें बुरे लगते है,ज़रूरी नही की बुरे हों। #अच्छा #बुरा #लगना #मानसिकता #good #bad #लोग #people
Akshay Akki
सुना है वो आँख। अब और किसी को रो रही है.. बहुत मजबूर होकर मे तेरी आँखो से निकला.. ख़ुशी से कोन zindagi छोड़ता है.. गले लगना नही लगना तेरी marzi.. पर तेरे चहरे से लग रहा है तेरा दिल तो बहुत कर रहा है.. ~अकshay pain and paper..
pain and paper..
read moreSudhanshu Ojha
#सुकून गजल कुछ बातें अधूरी हैं, कहना भी ज़रूरी है, बिछड़ना मजबूरी था, मिलना भी ज़रूरी है। आज सुन भी जाओ, ये फलसफा जो मजबूरी है, दिल तोड़ना फिर सिलना, ये कैसी फितूरी है। दिल के बंजर पड़े दीवार में, इश्क की बूंदें पड़ना ज़रूरी है, धड़कन रुक न जाए कहीं, ये सांसों को समझना भी ज़रूरी है। नहीं संभालता ये इश्क़ अब, टूटकर बाहों में बिखरना ज़रूरी है, तुम समेट लो बाहों में हमें, इश्क की यही दस्तूरी है। जो बातें अधूरी हैं, कहना भी ज़रूरी है, हां दूर रहना मजबूरी है, दिल लगना भी ज़रूरी है। मिलना है तुझसे खुद को खोने से पहले, आज गले लगना ज़रूरी है, यादों में ही टूटकर जीना है अब, ये जो जीवन अधूरी है। नहीं रुकता सिलसिला दर्द का, अश्क को गिरना भी ज़रूरी है, फिर से अश्क को दिल के दरिया में संभालना, ये कैसी मजबूरी है। तुम पास आ जाओ, ये धड़कन सुनना भी ज़रूरी है, मन की जो प्रीत अधूरी है, प्रीत की रीत करना जो पूरी है। तेरे लबों से खुशबू चुराके, तेरी दिल की धड़कनों को बढ़ाना भी ज़रूरी है, आओ प्यास बुझा जाए, ये जो वर्षों की दूरी है, हां जो मिलन अधूरी है। कुछ बातें अधूरी हैं, कहना भी ज़रूरी है, हां दूर रहना मजबूरी है, तो दिल लगना भी ज़रूरी है। हमारी अधूरी कहानी।😍
हमारी अधूरी कहानी।😍
read moreAdv Di Pi Ka
एक धोखे का भी टीका लगना चाहिए, आजकल अपनों को धोखा देने का चलन बढ़ गया है। एक धोखे का भी टीका लगना चाहिए, सच्ची मोहब्बत अक्सर धोखेबाज़ो से जो होने लगा हैं, एक धोखे का भी टीका लगना चाहिए, अच्छे इंसान को बुरा बनाता, एक धोखे का टीका भी लगना चाहिए, ये बीमारी पीढी़ दर पीढ़ी ना चले, इसां भगवान को भी धोखेबाज ना समझे, एक धोखे का भी टीका लगना चाहिए, ऐसी बीमारी की रोकथाम के लिए, कुछ तो ऐसा होना चाहिए। #एक_धोखे_का_भी_टीका
Surya Mathur
कुछ बातें अधूरी हैं, कहना भी ज़रूरी है, बिछड़ना मजबूरी था, मिलना भी ज़रूरी है। आज सुन भी जाओ, ये फलसफा जो मजबूरी है, दिल तोड़ना फिर सिलना, ये कैसी फितूरी है। दिल के बंजर पड़े दीवार में, इश्क की बूंदें पड़ना ज़रूरी है, धड़कन रुक न जाए कहीं, ये सांसों को समझना भी ज़रूरी है। नहीं संभालता ये इश्क़ अब, टूटकर बाहों में बिखरना ज़रूरी है, तुम समेट लो बाहों में हमें, इश्क की यही दस्तूरी है। जो बातें अधूरी हैं, कहना भी ज़रूरी है, हां दूर रहना मजबूरी है, दिल लगना भी ज़रूरी है। मिलना है तुझसे खुद को खोने से पहले, आज गले लगना ज़रूरी है, यादों में ही टूटकर जीना है अब, ये जो जीवन अधूरी है। नहीं रुकता सिलसिला दर्द का, अश्क को गिरना भी ज़रूरी है, फिर से अश्क को दिल के दरिया में संभालना, ये कैसी मजबूरी है। तुम पास आ जाओ, ये धड़कन सुनना भी ज़रूरी है, मन की जो प्रीत अधूरी है, प्रीत की रीत करना जो पूरी है। तेरे लबों से खुशबू चुराके, तेरी दिल की धड़कनों को बढ़ाना भी ज़रूरी है, आओ प्यास बुझा जाए, ये जो वर्षों की दूरी है, हां जो मिलन अधूरी है। @nojoto pic
@nojoto pic
read moreGopal Janoti Janoti
आज सुन भी जाओ, ये फलसफा जो मजबूरी है, दिल तोड़ना फिर सिलना, ये कैसी फितूरी है। दिल के बंजर पड़े दीवार में, इश्क की बूंदें पड़ना ज़रूरी है, धड़कन रुक न जाए कहीं, ये सांसों को समझना भी ज़रूरी है। नहीं संभालता ये इश्क़ अब, टूटकर बाहों में बिखरना ज़रूरी है, तुम समेट लो बाहों में हमें, इश्क की यही दस्तूरी है। जो बातें अधूरी हैं, कहना भी ज़रूरी है, हां दूर रहना मजबूरी है, दिल लगना भी ज़रूरी है। मिलना है तुझसे खुद को खोने से पहले, आज गले लगना ज़रूरी है, यादों में ही टूटकर जीना है अब, ये जो जीवन अधूरी है। नहीं रुकता सिलसिला दर्द का, अश्क को गिरना भी ज़रूरी है, फिर से अश्क को दिल के दरिया में संभालना, ये कैसी मजबूरी है। तुम पास आ जाओ, ये धड़कन सुनना भी ज़रूरी है, मन की जो प्रीत अधूरी है, प्रीत की रीत करना जो पूरी है। तेरे लबों से खुशबू चुराके, तेरी दिल की धड़कनों को बढ़ाना भी ज़रूरी है, आओ प्यास बुझा जाए, ये जो वर्षों की दूरी है, हां जो मिलन अधूरी Dहै। कुछ बातें अधूरी हैं, कहना भी ज़रूरी है, हां दूर रहना मजबूरी है, तो दिल लगना भी ज़रूरी है। प्लीज शियर
प्लीज शियर
read moreAjay Singh Sikarwar
Hindi shayari quotes आज सुन भी जाओ, ये फलसफा जो मजबूरी है, दिल तोड़ना फिर सिलना, ये कैसी फितूरी है। दिल के बंजर पड़े दीवार में, इश्क की बूंदें पड़ना ज़रूरी है, धड़कन रुक न जाए कहीं, ये सांसों को समझना भी ज़रूरी है। नहीं संभालता ये इश्क़ अब, टूटकर बाहों में बिखरना ज़रूरी है, तुम समेट लो बाहों में हमें, इश्क की यही दस्तूरी है। जो बातें अधूरी हैं, कहना भी ज़रूरी है, हां दूर रहना मजबूरी है, दिल लगना भी ज़रूरी है। मिलना है तुझसे खुद को खोने से पहले, आज गले लगना ज़रूरी है, यादों में ही टूटकर जीना है अब, ये जो जीवन अधूरी है। नहीं रुकता सिलसिला दर्द का, अश्क को गिरना भी ज़रूरी है, फिर से अश्क को दिल के दरिया में संभालना, ये कैसी मजबूरी है। तुम पास आ जाओ, ये धड़कन सुनना भी ज़रूरी है, मन की जो प्रीत अधूरी है, प्रीत की रीत करना जो पूरी है। तेरे लबों से खुशबू चुराके, तेरी दिल की धड़कनों को बढ़ाना भी ज़रूरी है, आओ प्यास बुझा जाए, ये जो वर्षों की दूरी है, हां जो मिलन अधूरी है। कुछ बातें अधूरी हैं, कहना भी ज़रूरी है, हां दूर रहना मजबूरी है, तो दिल लगना भी ज़रूरी है। #NojotoQuote #nototopemankibat
Sunil Rana
अतीत के लिए कुछ भी नहीं किया जा सकता। करने की कोई जरूरत नहीं है; जागकर वर्तमान को बदल लेना। जो हो गया हो गया, उससे घबड़ाना भी मत; उसको मिटाने की चेष्टा में भी मत लगना, क्योंकि वह व्यर्थ चेष्टा है। तुम तो वर्तमान में जाग जाना और वर्तमान में ऐसे जीने लगना कि तुम्हारा जीवन सुख से भर जाए।
अमित सिंह
मानता हूं इश्क़ अंधा है मगर... ये राग लगना चाहिए ...। और इश्क़ किया है अगर किसी से, तो इश्क़ में इश्क़ की आग लगना चाहिए..।
Anil Siwach
।।श्री हरी।। 13 - स्नान 'दादा! स्नान करेगा तू?' कन्हाई अग्रज के समीप दौड़ा-दौड़ा आया और वाम पार्श्व में खड़े होकर दोनों भुजाएँ भाई के कण्ठ में डालकर कन्धे पर सिर रखकर बड़े स्नेहपूर्वक पूछ रहा है। 'स्नान?' दाऊ ने तनिक सिर घुमाया। वे इस पूछने का अर्थ जानते हैं। श्यामसुंदर स्नान करना चाहता है। शैशव से यह जल पाते ही उसमें लोट-पोट होने में आनन्द मनाता रहा है।स्नान योग्य जल हो तो स्नान करने को इसका मन मचल पड़ता है। लेकिन मैया ने बार-बार मना किया है कहीं यमुना अथवा सरोवर में स्नान करने को। सखाओं को म
read more