Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best ऑफ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best ऑफ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशायरी ऑफ मदर, शायरी ऑफ, इंडिया पोस्ट ऑफिस, बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस हिट और फ्लॉप, शायरी ऑफ़ ग़ालिब ों इश्क़,

  • 10 Followers
  • 10 Stories

पथिक..

#City #ऑफ #लव

read more

Anamika

मन को ऑफ करके
मूव ऑन करना
काश हो जाता आसान..
 #ऑफ#ऑन
#येजीवनहै 
#यूंहीबेख्यालीमें

Aarya Bareth

#ऑफ हो जाएगा #Winter

read more
ग़र इतना ऑनलाइन रहोगे तो करियर ऑफ़ हो जाएगा !

फ़िर सहेजते रहोगे बाद में,जब सब कुछ राख हो जाएगा..!!

©Aarya Bareth #ऑफ हो जाएगा

#Winter

Sunil Pradhan

इश्क़ का अंजाम लाइफ इस वेस्ट
आउट ऑफ माइंड
वेस्ट ऑफ टाइम
एंड ऑफ लाइफ..
इसलिए दोस्तो जानलो सच्ची बात नो बकवास.. #सुनील

Dilip Jain

------- अनोखे गेट टुगेदर --------- लेखक--- C.R. . दिलीप जैन मो नं 9923101041 ***************************************** आज रविश एलीफेंटा ला आला होता, सोबत त्यांचा काॅलेज च्या मित्रांचा ग्रुप होता, आता

read more
------- अनोखे गेट टुगेदर ---------

लेखक--- C.R. . दिलीप जैन 
मो नं 9923101041

*****************************************
आज रविश एलीफेंटा ला आला होता, सोबत
त्यांचा काॅलेज च्या मित्रांचा ग्रुप होता, आता

Bharat Bhushan Jha"Bharat"

read more
जीवन में मुश्किलें आना
" पार्ट ऑफ लाइफ " है।
उन्हें मुस्करा कर निकाल देना,
" आर्ट ऑफ लाइफ " है।।

भारत भूषण झा "भरत"

Murtaza Bags

*भारत में अब ऐसा कानून बनना चाहिए जिससे "एक्ट ऑफ गॉड" (प्राकृतिक आपदा) से मची तबाही की भरपाई के लिए धर्म स्थलों में जमा संपत्ति का प्रयोग किया जाए। क्योंकि इस सम्पति पर भगवान का ही हक है।* *प्राकृतिक आपदा भी भगवान की ही देन है तो फिर क्यो नही ये कानून बनना चाहिए कि यदि भारत वर्ष में कहीं पर भी प्राकृतिक आपदा आएगी तो सरकार सभी मंदिरों, मस्जिदों व चर्च घरों व सभी धार्मिक स्थलों की जमा पूंजी को राहत के तौर पर बांट सकती है।* *यदि सरकार ये एक्ट ऑफ गॉड बनाती है तो इससे हमारे भगवान,मुस्लिमों के अल्ल

read more
*भारत में अब ऐसा कानून बनना चाहिए जिससे "एक्ट ऑफ गॉड" (प्राकृतिक आपदा) से मची तबाही की भरपाई के लिए धर्म स्थलों में जमा संपत्ति का प्रयोग किया जाए। क्योंकि इस सम्पति पर भगवान का ही हक है।* 
*प्राकृतिक आपदा भी भगवान की ही देन है तो फिर क्यो नही ये कानून बनना चाहिए कि यदि भारत वर्ष में कहीं पर भी प्राकृतिक आपदा आएगी तो सरकार सभी मंदिरों, मस्जिदों व चर्च घरों व सभी धार्मिक स्थलों की जमा पूंजी को राहत के तौर पर बांट सकती है।*

*यदि सरकार ये एक्ट ऑफ गॉड बनाती है तो इससे हमारे भगवान,मुस्लिमों के  अल्लाह व ईसाईयों के प्रभु यीशु खुश होंगे*

*अच्छा लगे तो जनहित में आगे भेजें l* *भारत में अब ऐसा कानून बनना चाहिए जिससे "एक्ट ऑफ गॉड" (प्राकृतिक आपदा) से मची तबाही की भरपाई के लिए धर्म स्थलों में जमा संपत्ति का प्रयोग किया जाए। क्योंकि इस सम्पति पर भगवान का ही हक है।* 
*प्राकृतिक आपदा भी भगवान की ही देन है तो फिर क्यो नही ये कानून बनना चाहिए कि यदि भारत वर्ष में कहीं पर भी प्राकृतिक आपदा आएगी तो सरकार सभी मंदिरों, मस्जिदों व चर्च घरों व सभी धार्मिक स्थलों की जमा पूंजी को राहत के तौर पर बांट सकती है।*

*यदि सरकार ये एक्ट ऑफ गॉड बनाती है तो इससे हमारे भगवान,मुस्लिमों के  अल्ल

Sushil Yadav

read more
हार कर हर बार , सब जीतने ;चलते है हम।
उम्मीद जिंदा है,  इसी उम्मीद में ; पलते है हम।।
अब कहा जाओगे दूर होकर, भी ख्वाहिशो से अपने ,
छले जाकर अपनो से,, हाथ को मलते है हम।।

मुस्कुराकर आजमाया , उन सभी छलियों को मैं।
न कभी यु ही झुकाया ,शबनम घिरी कलियों को मैं ।।
और पत्थर सा ज़खम  , देते रहे मेरे रक़ीब ,
निहरता फिर भी रहा ,, उन दर्द की गलियो को मैं।।

खोजता फिरता रहा सुकून, था मगर घनघोर अंधेरा ।
ख्वाहिशे मरती मिली , जब झूठो ने था मार्ग घेरा ।।
सच तो पहले से पता था ,फिर भी तलाश सच की थी।
हो सका जो ना किसी का , कैसे हो जाता वो ही  मेरा ।।
 
सर्चिंग ऑफ ट्रुथ इस नॉट अ कप ऑफ टी

सुशील

देवेंद्र धर

कम मार्क्स

read more
कम मार्क्स और ज़िन्दगी देवेंद्र धर "देवा"

मत डर ऐसे एग्ज़ाम के मार्क्स से , ये एग्जाम आखरी बार नही है
आएंगे ज़िन्दगी में अनेकों कठिनाई , ये रिज़ल्ट पहली बार नही है
माँ-बाप से मिली है ये ज़िन्दगी , ज़रा सोचना उनके बारे भी ऐ दोस्त
मत कर ख़त्म इस ज़िन्दगी को , इसपर तेरा कोई अधिकार नही है

मैट्रिक तो है पहली लड़ाई , लड़ाईयाँ कई  तेरी अभी बाकी है
इण्टर हो गया ट्रेलर फ़िल्म का , पूरी फिल्म तेरी अभी बाकी है
मैट्रिक इण्टर तो है सीढ़ी पहली , लक्ष्य साधना तेरा अभी बाकी है
इसके मार्क्स से घबराओगे तुम ? पूरी ज़िंदगी तेरी अभी बाकी है
फैसला लो तुम ज़िन्दगी का , तु ज़िन्दगी का कोई सरकार नही है
 मत कर ख़त्म इस ज़िन्दगी को , इसपर तेरा कोई अधिकार नही है

मैट्रिक के मार्कशीट की वैल्यू , आज देवा तुम्हे बताएगा
मार्कशीट का काला सच , इसका सच्चा रूप तुम्हे दिखायेगा
अपना मार्कशीट दिखाओगे , भले ही तुम जिस दफ़्तर में
मार्क्स उन्हें दिखेगी नही , डेट ऑफ बर्थ ही उन्हें दिख पाएगा
पूरी ज़िंदगी ये मार्कशीट , डेट ऑफ बर्थ चेक में ही काम आएगा

कम मार्क्स के आने से , जो ज़िन्दगी ख़त्म कर लेता है
असल मे वो तो कायर है , ज़िन्दगी से जो डर जाता है
दोस्त और टीचर कहेंगे क्या , घर में कैसे मुँह दिखा पाएगा
इन चन्द सवालों से परेशान , बेचारा ज़िन्दगी से खेल जाता है
अपने लक्ष्य को छोड़ अधूरा , माँ-बाप को तनहा कर जाता है

फेल हुए तो क्या हुआ , अगले एग्जाम में कल तुम पास हो जाओगे
ज़िन्दगी गई तो क्या , माँ-बाप को वो खुशी के पल लौटा पाओगे?
फिरसे कहता हूँ चोट है ज़िन्दगी का , ईश्वर का कोई वार नही 
मत कर ख़त्म इस ज़िन्दगी को , इसपर तेरा कोई अधिकार नही 
मत कर ख़त्म इस ज़िन्दगी को , इसपर तेरा कोई अधिकार नही  #NojotoQuote कम मार्क्स

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile