Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best बचाने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best बचाने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबचाने वाला है भगवान, जंगल को बचाने के उपाय, बचाने की अंग्रेजी, कुछ को बचाने वाला बालवीर, मेरे को बचाने वाला बालवीर,

  • 42 Followers
  • 287 Stories

अज्ञानी

झूठ बोलना पड़ता है मुझे
तुम्हारे सच को बचाने के लिए
 #झूठ #सच #बचाने #yqdidi #बोलना #मुझे #yqaestheticthoughts

Crush With Aiims

चंद मिनटों #के सुख #के लिए
#हम अपनी जिन्दगी# से खिलवाड़ करते है,
#वो डॉक्टर ही है जो #हमारी जिन्दगी को
#बचाने के लिए# परेशान रहते है👨‍⚕️। 
Aiims ❣️❣️

©Neet Aspirant #mptivationalquotes 

#Sawankamahina

Singer Comedian Mahendra Sahu

#droplets

read more
अपनी #बेटी और #पत्नी को #बचाने के लिए एक पिता #तेंदुए से #भिड़ गया और #तेंदुए का गला घोट दिया #धन्य है ऐसे #पिता ऐसे #पिता को मेरा #प्रणाम जय हिंद ❤️

©Singer Comedian Mahendra Sahu #droplets

SK pant

#देश #बचाने #की #बात #Hindidiwas Shivam Dwivedi ,,, Indian 🌹Adhoori Khwahish🌹 Pihu verma

read more
#सुनो
इस्लामिक स्टडीज को UPSCसे हटाने की जोरदार मांग करें
 भले ही आप आज नहीं समझ रहे हो पर आपको आगे जाकर समझ आएगा इसका दुष्परिणाम🤔 #देश #बचाने #की #बात 

#Hindidiwas  Shivam Dwivedi ,,, Indian 🌹Adhoori Khwahish🌹 Pihu verma

$ubha$"शुभ"

अब तो #कोशिश भी नहीं करता, तुझे #भूल जाने का। और न ही कोशिश करता हूँ, तुझे अपना #बनाने का। दिया है जो तूने मुझे, हमारे #यादों का #आशियाना, कोशिश करता हूँ, सिर्फ उसी को #बचाने का।

read more
अच्छा सुनो.. अब तो कोशिश भी नहीं करता,
तुझे भूल जाने का।
और न ही कोशिश करता हूँ,
तुझे अपना बनाने का।
दिया है जो तूने मुझे,
हमारे यादों का आशियाना,
कोशिश करता हूँ,
सिर्फ उसी को बचाने का। अब तो #कोशिश भी नहीं करता,
तुझे #भूल जाने का।
और न ही कोशिश करता हूँ,
तुझे अपना #बनाने का।
दिया है जो तूने मुझे,
हमारे #यादों का #आशियाना,
कोशिश करता हूँ,
सिर्फ उसी को #बचाने का।

sajid ali satrangi

sss

read more
"ये कैसे बेटियों के अच्छे दिन है"

"कैसा  कैसा  ये जमाना"
  "कैसे थे  वो जमाने  वाले"
     "लूट रहे है ये आज खुद ही"
         "जो  थे  बचाने  वाले"
**************************
"सादगी ना पसंद आयी"
  "फैशन ना रास आया"
   "देखो ज़माने वालों"
     "ये कैसा राज आया",,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,?

"लूट रहीं हैं बैटिया शरै बाजार में"
  "फिर रहें है सर फिरै अपने गुबबार में"
    "फरिश्ता ना कोई इन्हें  बचाने आया"
        "देखो जमाने वालो",,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,?

 "दहशत गर्दी  गुंड़ा गर्दी ये तो एक मिसाल है"
    "देख लिया हर शहर का मैंने हर एक का ये हाल है"
     "करो बुलंद आवाज को अपनी"
        "कोन  तुम्हें  सतानै आया"
         "देखो जमाने वालो",,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,?

            "Sajid Ali Satrangi" sss

sAiNi आशीष राम

#Hope डूब जाने दो अब ओर तरना नही है।।

read more
इश्क में डूबे आशिक़ को अब कौन बचाने आयेगा,
जो बचाने आयेगा वादा रहा वो भी डूब जायेगा।।
sAiNi #Hope डूब जाने दो अब ओर तरना नही है।।

Abhishek Tiwariz

@Nojotoapp rdv19 @abhishekism abhimantra poem poet quote poeticatma @poeticatma @nojoto RDV19

read more
मैं फ़िर से आऊंगा  बुझे दीये जलाने,
मैं फ़िर से आऊंगा  रूठों को मानने,
    मैं फ़िर से आऊंगा  गुलिस्तां को बचाने,
  मैं फ़िर से आऊंगा  फूलों को खिलाने,
  मैं फ़िर से आऊंगा  गीत प्यार के गाने,
  मैं फ़िर से आऊंगा  बिखरों को उठाने,
    मैं फ़िर से आऊंगा  बुझी मशाल जलाने,
 मैं फ़िर से आऊंगा    सोतों को जगाने,
  मैं फ़िर से आऊंगा   सबको सच बताने,
  मैं फ़िर से आऊंगा      फांसी चढ़ जाने,
हां भगत सिंह हूं मैं,
मैं फ़िर आऊंगा      तिरंगे को लहराने,
मैं फ़िर आऊंगा          देश को बचाने,
जय हिन्द
Abhishekism 💕 @Nojotoapp #rdv19 @abhishekism #abhimantra #poem #poet #quote #poeticatma @poeticatma @nojoto #RDV19

pallavi joshi

my poetry for girls

read more
तो उठ तू लड़ तू गरज तू खुद को संभाल तू खुद को बचा 
तू नहीं है द्रौपदी की आएगा कोई कृष्ण बचाने तेरी लाज यहां
 तू दुष्सानो से ना कभी घबराना छुएगे तेरे आंचल चाहेंगे जार जार करना 
करना मुकाबला डटकर आंचल मैंली मत होने देना
 जो छुए तेरी आंचल तो तोड़ हाथ श्मशान में फेंक ना तू ना तो कभी थरथराना ना तो कभी कपकपना  
तू उठ तू लड़...
हर पल रखेंगे तेरे कपड़ों पर नजर यहां
जो सरका तेरा दुपट्टा तो नापेगे तेरा सीना यहां 
भूल जाएंगे यही है उनकी बहन बेटियों के पास भी 
फिर तेरी तरफ हवस की नजर बढ़ाएंगे 
बन विंध्यवासिनी तू उनकी हवस को विनाश करना   ना कभी अपना दुपट्टा सवारना ना तू कभी खुद को गलत समझना 
तू उठ तू लड़..
जब कोई दुशासन तुम्हें रास्तों पर छोड़ जाएंगे यहां
 कोई नहीं तुझे बचाने को आएगा यहां
 सब तमाशा देख तेरे से दूर हट जाएंगे 
तू नहीं होगी उस वक्त उनकी बहन बेटी सब यही सोच गुजर जाएंगे 
जब तक न बीते अपने घरों में तब कहां आती है समझ में
 लेकिन दोहराया न जाए उनके बेटियों के साथ ऐसी तू मिशाल बनना 
हाथ में लौ ले उन पापियों का नाश करना 
ना तू झुकना कभी ना थकना कभी 
तू उठ तू लड़..
जो तुम्हारे साथ होगा ऊंच-नीच यहां 
सब तुम्हारे कपड़ों से लेकर तेरे चरित्र को आकेगे यहां तुम्हारे बात रास्तों पर चला तुम्हें तुम्हारी ही नजरों में गिराएंगे यहां
और तुम ऐसे ही लड़की थी जो हुआ अच्छा हुआ कह तुम्हें ही गलत बताएंगे यहां
 लेकिन अपने हौसले बुलंद रखना तू खुद को शांत रखना 
ना कोई सफाई देना ना कभी खुद को नजर से देखना
जो कोई मांगे तुमसे अग्नि परीक्षा उसके मुंह पर एक जोरदार तमाचा जड़ना तू 
ना कभी टूटना तू ना कभी खुद को समेटना तू 
तो उठ तू लड़ तू गरज तो खुद को संभाल तो खुद को बचा 
तू नहीं है द्रौपदी की आएगा कोई कृष्ण बचाने तेरी लाज यहां my poetry for girls

deepak pokhriyal'deepocean'

मैंने तो कर दिया क्या आपने करा??? एक छोटी सी पहल पानी बचाने के लिए। आप भी करे और पानी बचाने में अपना सहयोग दे। एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 1-2 सालो में देश के कई इलाकों में भूमिगत पानी पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगा और देश को पानी के संकट से जूझना पड़ेगा। तो आप सभी पानी का सही इस्तमाल करे और पानी व्यर्थ ना करे।याद रखिए (जल है तो जीवन है) और (जल है तो कल है) अभी नहीं तो कभी नहीं ।आइए मिलकर प्रण ले कि पानी बचाओ जीवन बचाओ।।। याद रखिए बूंद-बूंद से ही सागर बनता है। और हो सके तो इस संदेश को फैलाने में

read more
अनुशीर्षक पढ़े!! मैंने तो कर दिया क्या आपने करा??? एक छोटी सी पहल पानी बचाने के लिए।
आप भी करे और पानी बचाने में अपना सहयोग दे। एक रिपोर्ट के अनुसार आने वाले 1-2 सालो में देश के कई इलाकों में भूमिगत पानी पूर्ण रूप से समाप्त हो जाएगा और देश को पानी के संकट से जूझना पड़ेगा। तो आप सभी पानी का सही इस्तमाल करे और पानी व्यर्थ ना करे।याद रखिए (जल है तो जीवन है) और (जल है तो कल है) अभी नहीं तो कभी नहीं ।आइए मिलकर प्रण ले कि पानी बचाओ जीवन बचाओ।।। याद रखिए बूंद-बूंद से ही सागर बनता है। और हो सके तो इस संदेश को फैलाने में
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile