Find the Best गुड़िया Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about
alka mishra
हमें सिखाया गया खिलौने सी जिंदगी का मर्म समझाया गया चाभी से चलने वाली गुड़िया बनाया गया समाज में मनोरंजन को हमें अपनाया गया इशारों पर उँगलियों के सदा नचाया गया भूल कर की हममें भी बाकी जान है हमारी भी अपनी कोई पहचान है। ©alka mishra #गुड़िया #NojotoWritingPrompt
#गुड़िया WritingPrompt
read moreअर्पिता
" गुड़िया रानी " अपनी आकांक्षाओ के बादलों को छोटा कर, नयी उम्मीदों के आसमाँ को बड़ा कर, अपनी कुछ इच्छाओं को नयी इच्छाओं में बदलकर, कुछ बेहद अपनों को छोड़कर, कुछ नए अपनो को अपनाकर, अपने सपनों के दायरे को सीमित कर, कुछ अनकहे अनसोचे सपनों को कन्धों पर टाँगकर, अपनी ख्वाइशों में थोड़ी मिलावट कर, नासमझी को मुस्कुराहट में समेट कर, कुछ हसीं लम्हों को पीछे छोड़कर, कुछ नये लम्हों को हसीं बनाकर, अपना सुनहरे भविष्य को काँसे में ढ़ालकर, आज़ाद पंछी सी रिवाजों में बंधकर, नये भविष्य की ओढ़नी ओढ़कर, कुछ पुराने खिलौनों को छोड़कर, कुछ नये खिलौनों की तरफ मुड़कर, एक गठरी से निकलकर, दूसरी में शामिल होकर, अपने बने बनाये पिंजड़े को खोलकर, एक नये पिंजड़े का निर्माण कर, अपनी आवाज को मौन कर, किताबों की दुनिया को साथ लेकर, कुछ थ्योरिटिकल प्रमेयों को प्रैक्टिकल कर, माँ के इतिहास को दुहराकर, रिश्तों की बारीकियों को समझकर, चिड़िया सी एक घोसलें से उड़कर, दूसरे घोसलें तक पहुँचकर, कुछ तौर तरीकों को भुलाकर, नये प्रचलनों को सहजकर, अपनी चहक को छुपाकर, शालीनता की चुनर में छिपकर, सयानेपन को भूलकर, समझदारी को संभालकर, अपने लिये प्यार भूलाकर, अपनों पर प्यार लुटाकर, एक साँचे से निकलकर, दूसरे साँचे में सिमटकर, सारी खट्टी मीठी यादों की पोटली बांधकर, उन्हें सामान के साथ पेटी में रखकर, कुछ नयी यादें संजोकर, सब कुछ पीछे छोड़कर, सब कुछ फिर से बनाना है... ©अर्पिता #गुड़िया रानी # अहसास
#गुड़िया रानी # अहसास
read moreतुषार"आदित्य"
वो फूलों सी वो ख्वाबों सी वो हज़ार अफताबों सी जब आसपास होती है वो आती खुशबू है गुलाबों सी वो कोई चहकती चिड़िया सी छोटे बच्चों की गुड़िया सी जब बात करे तो लगती है जादू की जैसे पुड़िया सी वो चले तो जैसे समय चले वो रुके तो सब रुक जाता है कोई नई कली को देख भ्रमर जैसे सुध-बुध खो जाता है हम हाल हमारा गाते है जानें वो चाहे न जानें हम तो उसके दीवाने है मानें वो चाहे न मानें हम जैसे एक बंजारे से वो महलों की शाहजादी वो फूलों सी वो ख्वाबों सी.. वो फूलों सी वो ख्वाबों सी वो हज़ार अफताबों सी जब आसपास होती है वो आती खुशबू है गुलाबों सी वो कोई चहकती चिड़िया छोटे बच्चों की गुड़िया सी जब बात करे तो लगती है
वो फूलों सी वो ख्वाबों सी वो हज़ार अफताबों सी जब आसपास होती है वो आती खुशबू है गुलाबों सी वो कोई चहकती चिड़िया छोटे बच्चों की गुड़िया सी जब बात करे तो लगती है
read moreअमित चौबे AnMoL
दूर खड़े एक लड़के का दिल रोता जाता हैं... #सुना है!टिकिट कलेक्टर की वो सुंदर लड़की, अरे हां-हां वही जो कल शर्मा के लड़के पर भड़की, आ रहा है कल उसे देखने वाला आकर देखने वाला #रिश्ता पक्का कर जाता हैं दूर खड़े एक लड़के का दिल रोता जाता हैं वो जो कल तक ठुमक ठुमक लहराया करती थी वो जो कल तक माँ को बिन बात सताया करती थी
yogesh atmaram ambawale
हर बाप की खूबसूरत दुनिया, उसकी प्यारी सी मुनिया. उसके चेहरे की एक मुस्कान पे अपने सारे दर्द भूल जायें. घर के बाहर रहने पे उसे याद किये बगैर एक पल न जाए. प्यारी बिटिया #collabratingwithyourquoteandmine #withcollabratingyqdidi #yqtaai #yqdidi #गुड़िया #बिटियां #बेटी_घर_की_रोशनी हर बाप की खूबसूरत दुनिया, उसकी प्यारी सी मुनिया. उसके चेहरे की एक मुस्कान पे अपने सारे दर्द भूल जायें. घर के बाहर रहने पे उसे याद किये बगैर एक पल न जाए.
प्यारी बिटिया #collabratingwithYourQuoteAndMine #withcollabratingyqdidi #yqtaai #yqdidi #गुड़िया #बिटियां #बेटी_घर_की_रोशनी हर बाप की खूबसूरत दुनिया, उसकी प्यारी सी मुनिया. उसके चेहरे की एक मुस्कान पे अपने सारे दर्द भूल जायें. घर के बाहर रहने पे उसे याद किये बगैर एक पल न जाए.
read moreVibha Katare
दादी का गाँव, मिट्टी के आँगन में आम की छाँव । आम की छांव में बना मिट्टी का घरौंदा , मेरी कपड़े की गुड़िया का । खेल खेल में सजते कुछ ख़्वाब , मेरे मेरी गुड़िया के लिए और दादी के ख़्वाब मुझसे जुड़े.. Please read full quote in caption दादी का गाँव, कच्ची मिट्टी के आंगन में गोबर का लेप, आंगन के कोने में आम का पेड़, आम की छाँव में मेरी दुपहरी, जहाँ दादी ने बनाया मिट्टी का घरौंदा, घरोंदे में चलता मेरी कपड़े की गुड़िया का राज। इस घरौंदे में भी बनी है
दादी का गाँव, कच्ची मिट्टी के आंगन में गोबर का लेप, आंगन के कोने में आम का पेड़, आम की छाँव में मेरी दुपहरी, जहाँ दादी ने बनाया मिट्टी का घरौंदा, घरोंदे में चलता मेरी कपड़े की गुड़िया का राज। इस घरौंदे में भी बनी है
read moreDeepak kumar Jha
कोशिश करो कि कोई तुमसे न रूठे, ज़िन्दगी में अपनों का साथ न छुटे। रिश्ता कोई भी हो उसे ऐसे निभाओ। की उस रिश्ते की डोर ज़िन्दगी भर न टूटे। ©Deepak kumar Jha #जीवन #मोसम #गुड़िया #treanding #NojotoTrending #nojotoofficial #Nojoto #NojotoViral #nijotohindi #viral
#जीवन #मोसम #गुड़िया #treanding Trending #nojotoofficial Nojoto #NojotoViral #nijotohindi #viral
read moreDeepak "New Fly of Life"
कदम उठता तेरे साथ है! पल गुजरता तेरे साथ है!! तड़पता है दिल यादों से तेरे ऐसे! जैसे बचपन को गुड़िया से लगाव है!! दूर हैं भले ही हम तुम! मग़र प्यार का एहसास है!! ©Deepak Bisht #गुड़िया-ए-इश्क़
#गुड़िया-ए-इश्क़
read moreLovely Spreet Sushmita
क्या पापा मैं इंसान नहीं? #HumBolenge #stopkilling#FemaleFoeticide#गुड़िया#arzhaiएक सवाल Anshu chaku writer Naushad Ahmad 'Nazar' Shawana Hashmi Anurag Rajput Devwritesforyou Satyam Purohit aastha gupta taranpreet kaur Taransh Kapil Nayyar Satyaprem Upadhyay
read moreपरवाज़ हाज़िर ........
'National Brothers and Sisters Day sister ' भाई मेरा मेरी जान है उसके होने से मुझमे अभिमान है ( love of SBD ) bother ' मेरी ख़ुशी तेरे हँसाने में हे सताना तुझे और तेरा मुझे अच्छा लगे रूठे भी हम पल दो पल के लिए फिर उसी ख़याल में ' तेरा मुझे मेरा तुझे ख्याल रखना हे #National_Brothers_Sisters_Day
#National_Brothers_Sisters_Day
read more