Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best भारतीयों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best भारतीयों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutभारतीयों के बारे में, भारतीयों की जानकारी, भारतीयों की खोज, भारतीयों की सूची, भारतीयों की औसत आयु,

  • 7 Followers
  • 36 Stories

सुकूल❤

#isro संकल्प अभी बकी है।👍

read more
संपर्क टूटा हैं मगर, संपर्क टूटा हैं मगर, संकल्प नही;
अभी तो आश बाकी है,
 सवा सो करोड़  भारतीयों की दहाड़ बाकी हैं।
सुनेगा पुरा जहां एक दिन की जो संकल्प रहा था
 हमारा आधुरा कुछ कारणो से 
वो पुरा करके दिखाया हैं ,
ये हम भारतीयों को सुनना बाकी हैं।
ये संकल्प अभी बाकी है। #isro संकल्प अभी बकी है।👍

Manisha Singh

कह दो चाँद से, हम हिन्दुस्तानी उदास नहीं ये हमारी सफ़लता की उड़ान है। कह दो की, विक्रम से बस सम्पर्क टूटा है। पर अभी भी हम-भारतीयों को उम्मीद की किरण नज़र आ रही है। माना की हमारी आँखें कुछ क्षण के लिए नम हो गयी थी।

read more
Chandrayaan2 कह दो चाँद से
हम हिन्दुस्तानी उदास नहीं 
ये हमारी सफ़लता की उड़ान है।
कह दो की,
विक्रम से बस सम्पर्क टूटा है।
पर अभी भी हम-भारतीयों
को उम्मीद की किरण नज़र आ रही है।
माना की हमारी आँखें कुछ क्षण के लिए नम हो गयी थी।
और हो भी क्यूँ ना? 
हम-भारतीयों का संपर्क हमारे गरूर से जो टूटा है।
पर अभी भी हम-हिन्दुस्तानियों की आँखों में आशायें जगमगा रही है।
हमारी वैज्ञानिकों के हौसले अभी भी बुलन्द हैं।
विश्वास का तिरंगा हम भारतवाशीयों के हृदय में लहरा रहा है।
चांद से कह दो की हमारा तिरंगा वहाँ भी लहराएगा।। कह दो चाँद से,
हम हिन्दुस्तानी उदास नहीं 
ये हमारी सफ़लता की उड़ान है।
कह दो की,
विक्रम से बस सम्पर्क टूटा है।
पर अभी भी हम-भारतीयों
को उम्मीद की किरण नज़र आ रही है।
माना की हमारी आँखें कुछ क्षण के लिए नम हो गयी थी।

शिवम मानव

Mukesh Poonia Internet Jockey Lafz-e-faridi Fateh Chauhan Balakrishna #kavita

read more
#OpenPoetry है तुम्हे सलाम हे! कलाम भारतीयों का।

विश्व मे बढ़ा दिया सम्मान भारतीयों का।

दे दिया मिशाइल दिया है अंतरिक्ष ज्ञान।

अंतरिक्ष मे फहरा तिरंगा भारतीयों का।

था पद विज्ञान का या था राजनीति का।

है कायल पूर्ण भारत आपकी नीति का।

प्रकरण पोखरण हो या हो अग्नि पृथ्वी।

श्रेय सफलता है आपकी ही नीतियों का। Mukesh Poonia Internet Jockey Lafz-e-faridi  Fateh Chauhan Balakrishna #kavita

Sudeep Keshri✍️✍️

वीर #जवान, देश की #सुरक्षा के लिए, दे देते हैं #प्राण, यही तो है... देश की #आन, #बान और #शान, हम #भारतीयों को हैं... इन पर अभिमान। nojoto

read more
देश की सीमा पर तैनात, वीर जवान,
देश की सुरक्षा के लिए,
दे देते हैं प्राण,
यही तो हैं...
देश की आन, बान और शान,
हम भारतीयों को है...
इन पर अभिमान। वीर #जवान,
देश की #सुरक्षा के लिए,
दे देते हैं #प्राण,
यही तो है...
देश की #आन, #बान और #शान,
हम #भारतीयों को हैं...
इन पर #अभिमान।
#nojoto

MayanK

Dear Yuvraj आप भी सन्यास ले रहे हो ।😢😢😢
आप लाखों युवा क्रिकेट प्लेयर्स के लिए प्रेरणास्रोत हैं और खासकर मेरे लिए भी ।
जब भी कभी टीम को जरूरत पड़ी संकट से निकालने की भारत के स्वाभिमान को बचाने की,
आपने हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन करके हमें जीतने की ओर आगे बढ़ाया ।।

भला कौन भूल सकता है वो 6 छक्के जो पहले t-20 वर्ल्ड कप सितम्बर 2007 में आपने लगाए थे,
मैंने देखा था वो जुनून वो स्वाभिमान जो उस वक़्त नज़र आ रहा था आपकी आंखों में...
और फिर 2011 वर्ल्ड कप, करोड़ों भारतीयों के सपने को पूरा करना,
पूरे 28 सालों बाद हमें वर्ल्ड चैंपियन बनाना
और "क्रिकेट के भगवान" का भी सपना पूरा करने में आपने अपनी पूरी ताकत झोंक दी ।
पूरे टूर्नामेंट में आपने बल्ले और गेंद से बेहतरीन खेल दिखाते हुए
हमें फाइनल तक पहुँचाया था ।

मैंने भी करोड़ों भारतीयों की तरह देखे थे सभी मैच,
मैदान में लड़ रहे थे आप विपक्षियों से भारत को विश्व विजेता बनाने के लिए
और साथ ही लड़ रहे थे अपने भीतर पल रहे खतरनाक कैंसर के दावानल से..
लेकिन फिर भी आप डटे रहे थे मैदान में, और आखिरकार आपने हमारे
सपने को पूरा किया पूरे 28 साल बाद हम फिर से विश्व विजयी हुए थे
तब खुशी के आँसू थे आपकी आंखों में, "क्रिकेट के भगवान" की आंखों में भी
और हर एक खिलाड़ी की आंखों में खुशी के आँसू थे ।।
और आप तो दो बार चैंपियन हुए थे
पहली बार जब हिंदुस्तान को आपने विश्व विजेता बनाया और 
दूसरी बार जब आपने कैंसर को हराया तब भी आप विनर ही तो थे
इसीलिए आपके कभी ना हार मानने वाले जज़्बे को 
सारा हिन्दुस्तान हमेशा सलाम करता रहेगा ।।


#मेरी_कलम_से✍️ #मेरी_कलम_से✍️

#MayanK

#mayanknojotoquotes #microtale #yuvrajsingh #nojotohindi #nojotostory #nojotocricket #cricket #cricketlove

त्रिष्टुप चंसौलिया(शायर अकेला)

read more
भारतीयों के ह्रदय में धड़कता गान वंदे मातरम्
भारतीयों की रागों में बहता गान वंदे मातरम्

वंदे मातरम् वंदे मातरम्

Annu Bhayana

बाप बाप होता है और बेटा बेटा..!! एक बार भारत पाकिस्तान में झगडा हो गया तो बीच में एक दीवार बना दी गयी ! • भारतीय आर्मी वाले बोर हो गए तो सोचा चलो

read more
बाप बाप होता है और बेटा बेटा..!! 
 एक बार भारत पाकिस्तान में
झगडा हो गया
तो बीच में एक दीवार बना
दी गयी !
•
भारतीय आर्मी वाले बोर हो
गए तो सोचा चलो

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile