Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हट Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हट Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहटा सावन की घटा वीडियो में, हटा सावन की घटा वीडियो सॉन्ग, हटा सावन की घटा वीडियो, हटा सावन की घटा dj, हटा सावन की घटा सॉन्ग,

  • 32 Followers
  • 117 Stories

Sagar singad

Anuradha T Gautam 6280

🙏मैं धीरे-धीरे सीख रही हूँ कि जिन्होंने मुझे चोट दी है मुझे उन्हें #चोट नहीं देनी है। 🙏मैं धीरे-धीरे सीख रही हूँ कि शायद सबसे बड़ी समझदारी का लक्षण भिड़ जाने के बजाय अलग #हट जाने में है। 🙏मैं धीरे-धीरे सीख रही हूँ कि अपने साथ हुए प्रत्येक बुरे बर्ताव पर प्रतिक्रिया करने में आपकी जो #ऊर्जा खर्च होती है वह आपको खाली कर देती है और आपको दूसरी अच्छी चीजों को देखने से रोक देती है। 🙏मैं धीरे-धीरे सीख रही हूँ कि मैं हर आदमी से वैसा #व्यवहार नहीं पा सकूंगी जिसकी मैं अपेक्षा करती हूँ।

read more

Vikas Sahni

पहले प्राय:
होली को
 महसूस किया करता था
यह सोचकर कि
मुझे मिलोगी तुम
तब कुसुम
भी रंग-बिरंगे दिखाई देते थे
लेकिन लंबे समये से
 प्राप्त विरह के कारण
दुनिया दिखने लगी ब्लैक-एण्ड-वाइट,
चली गयी सपनों के घर की लाइट
तो कविता भी होली से हट गयी
क्योंकि तुम नहीं हो।
                    ...✍विकास साहनी

©Vikas Sahni #होली#से#हट#गयी#विकास#साहनी

#Happy_holi

Ikka

#हट झूठी

read more
चल झूठी तू परायी हो गयी
अब तो तेरी सगाई हो गयी,

तू वहाँ खुश है रकीब के पास जाने के बाद
यहाँ मोहब्बत की अदालत में मेरी मौत की सुनवायी हो गयी!



                                               Ikka.🤫🤫 #हट झूठी

Purnima bhardwaj (Poonam)

#आईना #कडवा सच ♥️♥️

read more
आईना  "हम आइना हैं दिखाएंगे #दाग़ चेहरों के
जिसे बुरा लगे सामने से #हट जाए !!!

-Purnima bhardwaj (Poonam)

#अल्फाज़ दिल से ♥️ #आईना #कडवा सच ♥️♥️

Madhur

#हट गई

read more

Meri_aawaaz13_sath

बात बस इतनी सी थी कि, 
मैं सपने देखने लगा;
लोगों की भीड़ से
हट के चलने लगा
महसूस करने लगा आग वो, 
जो बरसो से जल रही थी! 
बस इसलिए ख़ुद को ख़ुद तक समेटने लगा। 

शिकवा ना था मुझे लोगों से
पर अब शिकायत ख़ुद की ख़ुद से करने लगा हूँ, 
वक़्त की किमत वक़्त से ही सीखने लगा हूँ;
बस इसलिए भीड़ से हट के चलने लगा हूँ!!!!! #SattuVani
#Me
#myself

मलंग

read more
तेरे दिल से निकल जाऊं
तो मेरा नाम ना लेना।
शब्दों में सिमट जाऊं
तो फिर आवाज ना देना।
अगर बातें कोई तुझको 
कभी मेरी सता जायें
मुझे तू राज ही रखना
कभी अल्फाज़ ना देना।।
तेरे दिल से निकल जाऊं
तो मेरा नाम ना लेना।।
रहकर दूर यूँ मुझसे 
सफर ये खास कर लेना
मिटाकर मेरी हस्ती को
खुद को आबाद कर लेना
फिरभी महफ़िल में गैरों की
कभी मेरी बात आ जाये
मुझे अंजान ही रखना
कभी दिले खास ना कहना।
तेरे दिल से निकल जाऊं 
तो मेरा नाम ना लेना।
ख्वाबों से जो हट जाऊं 
तो फिर आवाज ना देना।।
गुड्डे गुड़ियों के खेलों सी
रही क्यूँ प्रीत ये अपनी
अधूरे चंद लम्हों की
रही क्यूँ प्रीत ये अपनी
अभी तो ख्वाबों के रंगों से
इनमें कुछ रंग भरना था
फिजा में बिखरी खुशबू सी
रही क्यूँ प्रीत  ये अपनी
अगर अब भी तेरे दिल मे
कहीं मेरा अक्स दिख जाये
छुपा लेना झरोखों में
कभी ये राज ना देना
तेरे दिल से निकल जाऊं
तो मेरा नाम ना लेना
शब्दों में सिमट जाऊं
तो फिर आवाज ना देना।।
तेरे दिल से निकल जाऊं
तो मेरा नाम ना लेना।।
ख्वाबों से जो हट जाऊं
तो मेरा नाम ना लेना
तेरे दिल से निकल जाऊं
तो मेरा नाम ना लेना।।
              18-08-2019
                12:52PM

BABA

शायरी#

read more
ये बाबू कुछ खाने को दो ना,
भागवान आपका भला करेगा।
हट उधर हट की आवाज, 
समाज के गुजरते हालात।
काठ का भिखारी है,
रूह का आदमी है,
दुनिया सतरंगी है,
पल का आदमी है।
भूखा भिखारी पेट से,
या भूखा अमीर जेब से,
आत्मा का मरना तय है,
आदमी की नेक से।

बाबा शायरी#

Shivani SiNgh

हारने का डर तब होता मुझे ,
जब जंग  किसी और से होती!
अब कैसा डर मुझे ,
यहां जंग तो मैंने खुद से ही कर ली है ,
हार और जीत दोनों अब खुद से है!! #जीत#हट#जंग#पंक्तियां#struggle#nojtoquote#motivate#motivation
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile