Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best हटा Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best हटा Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहटा सावन की घटा वीडियो में, हटा है, हटा सावन की घटा वीडियो सॉन्ग, हटा सावन की घटा वीडियो, हटा सावन की घटा dj,

  • 49 Followers
  • 347 Stories

Shubham Bhardwaj

kumaarkikalamse

पेश-ए-खिदमत एक कलाम मोहब्बत के नाम.. #yqbaba #Kumaarsthought #yqdidi #हिंदी #Hindi #She'r #kumaarsher #हटा #मिटा #बना P. C. - Google images

read more
रुख से  तेरे  नक़ाब  हटा  दूँ  तू अगर कहे, 
दिल को धड़कन से मिला दूँ तू अगर कहे!! 

तेरी तारीफ़ में लफ़्ज़ों की  कमी  तो होगी, 
अपनी सारी ग़ज़लें  सुना दूँ  तू अगर कहे!! 

तेरी आँखे, तेरी साँसे, है इन  सब  में नशा , 
लबों की  तिश्नगी  मिटा  दूँ  तू अगर कहे!!

लग ना जाए तुझे नज़र जमाने  की ही कहीं, 
ख़ुद में आजा तुझको छुपा दूँ  तू अगर कहे!!

इश्क़ है 'कुमार' की रूह को तेरी रूह से बेइंतहा, 
तुझे अपनी शरीक-ए-हयात बना दूँ तू अगर कहे!!

 पेश-ए-खिदमत एक कलाम मोहब्बत के नाम.. 

#YQBaba #Kumaarsthought #YQDidi #हिंदी #hindi #she'r #kumaarsher #हटा #मिटा #बना 

P. C. - Google images

अनुषी का पिटारा "अंग प्रदेश "

कोरोना कि डर से, बंधे जग के मुँह और हाथ
मरने पर भी मिली नहीं अपने कंधों का साथ

नींद न आए रात में, अजी आए न दिन में चैन
खुल गई पट्टी मुखड़े कि, चेहरे, नैन हुए बेचैन

अच्छा थे मुँह ढके हुए, सुख में थी दिन- रैन
पर्दो जरूरत नहीं, हमें करनी होगी फ्रेश ब्रेन

©Anushi Ka Pitara #जरा #पर्दा #हटा

Saurav Das

इज़हार ये कैसा मौसम है धूप अब ओस को हटा रहा है!

तुम तो दफ़्न हो अंदर फ़िर,

बाहर से दिल का दरवाजा कौन खटखटा रहा है!!

©Saurav Das #मौसम 
#धूप 
#ओस 
#हटा 
#तुम 
#अंदर 
#दफ़्न
#बाहर

Saurav Das

घने ओस ने भरोसा दिलाया बने रहूंगा,हटा के दिखला,
नाम उसका लिखातो,कम्बख्त ये कोहरा भी धोकेबाज़ निकला|

©Saurav Das #ओस 
#भरोसा 
#हटा 
#उसका_नाम
#कम्बख्त 
#कोहरा 
#धोकेबाज़ 
#WinterFog  R...Khan Riya Hasda Nain Sabar Jotshna Minj

Md Sahil

read more
पर्दे जितने भी थे सारे का सारा हटा दिया, 
यानी हिफाज़त का हर सामान हटा दिया;
इज्ज़त से ज़्यादा जिस्म उसे इतनी प्यारी लगी 
के लड़की ने गले से दुपट्टा हटा दिया..

RAHUL PASWAN

"दिल की बातें" 
सुन सुन तू अंदर क्या सोच रहा ?
बाहर निकल और कर दिखा जो तूने कहा है।
मुझे याद है वह दिन जब तूने कहा था
मुझे फोटो खींचनी है
उड़ना है आजाद होकर
मुझे दुनिया देखनी है
तो फिर आज किस बात का है रोना धोना,
जाकर कर ना जो तुझे है करना,
हटा दे तू अपने जीवन से यह शर्म का साया
हटा दे तू अपने जीवन से यह शर्म का साया
लोग क्या कहेंगे है यह सिर्फ है मोह माया,
तू मेहनत कर और आगे बढ़ और बढ़ता ही जा
वक्त बुरा है भी चोट भी लगेंगे
तू कदम टिकाए रख अपने लक्ष्य की ओर
कामयाबी आज नहीं
 पर  कल जरूर आएंगे।
सुन सुन तू अंदर क्या सोच रहा?
बाहर निकल कर देखा जो तूने कहा। #मेरी_रचना_पसंद_आये_तो_लाइक_और_कमेंट_जरूर_करें
सुन सुन तो अंदर क्या सोच रहा है?? 
#nojotohindi
#hindipoem

Akhil Beeka

#Mera #Time or #Mera #Pyar Princesslappi Lakshmi singh Nehu❤ deba shah Charu Gangwar Nehu❤ Lovely Kour deba shah Romaisa Meera Bai

read more
यह मेरा टाइम है  जाने नहीं दूंगा तू मेरा प्यार है भले तू दूर चली जाए तेरी यादों को अपने दिल से मिटा ना सकूंगा |
  तू  भले ही अपनी सारी यादों को भुला दे अपने सारे photo को  delete कर recycle bin से भी हटा दे पर मैं इन यादों को ना भुला पाऊंगा और हां मेरे mobile की lock screen पर लगे तेरे उस photo को भी ना हटा पाऊंगा |
तुम भले ही आज मुझे छोड़ कर चली गई हो पर तुम्हारी बातें मुझे अभी भी सुनाई देती है और ना जाने क्यों मेरे दिल की धड़कनों के साथ-साथ एक और दिल की धड़कन भी सुनाई देती है | #Mera #time  or #Mera #Pyar Princesslappi Lakshmi singh Nehu❤ deba shah Charu Gangwar  Nehu❤ Lovely Kour deba shah Romaisa Meera Bai

Ashutosh Dubey,

#इक गुमनाम शहर है.. silence of the sea D Patel Iflah mujahid बेनाम शायर Rahul Agrawal Palvi Chalana deba shah Nehu❤ Bhashkar Diwakar Pandey

read more
इक शहर गुमनाम है तुम बीन ,खता है क्या बता देना,
ये रंजिशे ये उल्फतें इन खयालातों बीन सफ़र करा देना।।

अभी-अभी समंदर में लहरें उठना शुरू हुआ है ,
कभी डूबा इस दरिया में तो मुझे किनारे लगा देना।।

आंखे बस थोड़ी नम सी रहती है अब ना जाने क्यूं,
गर देख ना पाऊं उसे तो ,उसकी तस्वीर हटा देना।

इंतेज़ार की आश अब टूटती जा रही है मेरी,
गर आए कभी मेरे कब्र पर तो मेरी शिरत बता देना।।

मैं कल भी मिट्टी था आज मिट्टी से सिर्फ लिपट गया हूं,
मगर कुछ तालिब की आंखो से पर्दे तुम हटा देना।।

कुछ मलाल हो जहन में तो अफ़सोस ना करे वो,
जिस्म मिट्टी में मिला है रूह की ताकत बता देना।।

                  ~आशुतोष दुबे #इक गुमनाम शहर है..   silence of the sea D Patel Iflah mujahid बेनाम शायर  Rahul Agrawal Palvi Chalana deba shah Nehu❤ Bhashkar Diwakar Pandey

Krishna

read more
सोचता हूँ आज याद कर लूँ, फिर कल तुझे भुला दूँगा
फोन से तेरी सारी फोटो हटा दूँगा, 

कैसे हटा दूँ तेरी सारी फोटो को, 

उन्ही की वजह से तेरी याद मिटा लेता हूँ

सोचता हूँ आज याद कर लूँ, फिर कल तुझे भुला दूँगा
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile