Find the Best दुकानदार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutभोंदू अमर पानेर दुकानदार,
सुसि ग़ाफ़िल
आदमी - आदमी से मिलता है , दिल कम जिस्म ज्यादा मिलता है| भूल जाता है पिछली मुलाकात को, फिर वही कर्मकांड करने को मिलता है| भूख ज्यादा बढ़ रही है अब , इश्क़ पानी से कम खून से ज्यादा मिलता है| फूल भी मुरझा जाते हैं प्रेमियों के हाथों में, इस तरह का इश्क आजकल भरपूर मिलता है| दुकानदार हो गए हैं या फिर भाड़े पर आता हैं, इश्क में फसाने वाला सरेआम नजरें मिलाता है| "सुशील" प्रेमियों के हाथों में गुलाब नहीं मिलता, मिलते चाकू छुरी जिंदगी भर साथ नहीं मिलता है| आदमी - आदमी से मिलता है , दिल कम #जिस्म ज्यादा मिलता है| भूल जाता है पिछली मुलाकात को, फिर वही #कर्मकांड करने को मिलता है| भूख ज्यादा बढ़ रही है अब , इश्क़ पानी से कम #खून से ज्यादा मिलता है|
Alok Ranjan
वैलेंटाइन-डे के 7 दिन पहले एक गिफ्ट शॉप पर वकील साहब गए । उन्होंने 50 खूबसूरत कार्ड ख़रीदे और सब पर उन्होंने भेजने वाले की जगह लिखा-हैल्लो जान ! पहचान गए ना ? शाम को मिलो,"आई लव यू" दुकानदार ने पूछा : ये क्या मामला है ? तो वकील साहब ने बताया – पिछले वैलेंटाइन डे पर आस पास की कालोनी में ऐसे ही 25 कार्ड भेजे थे। कुछ ही दिन में तलाक के चार केस मिल गए थे । इस बार 50 कार्ड भेज रहा हूँ! धन्धे में सब जायज है, क्यूँकि माँ कहती है कोई भी धंधा छोटा नहीं होता और धंधे से बड़ा कोई धर्म नहीं होता" 🤣🤣🤣 ©Alok Ranjan #गिफ्ट #कार्ड #वकील #धंधा #पड़ोसी #तलाक #दुकानदार
""Mantu Kumar
दुनियां में हमनें दुकानें बहुत देखी जो जी चाहा खरीदता गया, अचानक एक दिन मेरी खुशी खो गयी, आज कहा मैंने दुकानदार से, दे दो मुझे मेरी खुशी, दुकानदार ने हंस कर कहा, पगले खुशी की कोई दूकान नहीं होती, मैंने फिर कहा दे दो मुझे मेरी खुशी या बता दो ये खुशियाँकहाँ बिकती है, आज उसने कहा जहाँ चाहत है ,वहीं खुशी है खुशी
खुशी
read moreविकास जोधपुरी
तलब होती है बावली, क्योंकि रहती है उतावली। बौड़म जी ने सिगरेट ख़रीदी एक जनरल स्टोर से, और फ़ौरन लगा ली मुँह के छोर से। ख़ुशी में गुनगुनाने लगे, और वहीं सुलगाने लगे। दुकानदार ने टोका, सिगरेट जलाने से रोका- श्रीमान जी!मेहरबानी कीजिए, पीनी है तो बाहर पीजिए। बौड़म जी बोले-कमाल है, ये तो बड़ा गोलमाल है। पीने नहीं देते तो बेचते क्यों हैं? दुकानदार बोला- इसका जवाब यों है कि बेचते तो हम लोटा भी हैं, और बेचते जमालगोटा भी हैं, अगर इन्हें ख़रीदकर आप हमें निहाल करेंगे, तो क्या यहीं उनका इस्तेमाल करेंगे?
Pravin Kumar
मासूम "एक आठ दस साल की मासूम सी गरीब लड़कीं बुक स्टोर पर चढ़ती है और एक पेंसिल और एक दस रुपए वाली कापी खरीदती है और फिर वही खड़ी होकर कहती है अंकल एक काम कहूँ करोगे ? जी बेटा बोलो क्या काम है ? अंकल वह कलर पेंसिल का पैकेट कितने का है, मुझे चाहिए, ड्रॉइंग टीचर बहुत मारती है मगर मेरे पास इतने पैसे नही है, ना ही मम्मी पापा के पास है, में आहिस्ता-आहिस्ता करके पैसे दे दूंगी। शॉप कीपर की आंखे नम हो जाती बोलता है बेटा कोई बात नही ये कलर पेंसिल का पैकेट ले जाओ लेकिन आइंदा किसी भी दुकानदार से इस तरह कोई चीज़ मत मांगना, लोग बहुत बुरे है, किसी पर भरोसा मत किया करो। जी अंकल बहुत बहुत शुक्रिया में आप के पैसे जल्द दे दूंगी और बच्ची चली जाती है। इधर शॉप कीपर ये सोच रहा होता है कि भगवान ना करे अगर ऐसी बच्चियां किसी वहशी दुकानदार के हत्ते चढ़ गई तो शिक्षको से गुजारिश है अगर बच्चे कोई कापी पेंसिल कलर पेंसिल वगैराह नही ला पाते तो जानने की कोशिश कीजिये के कही उसकी गुरबत उसके आड़े तो नही आ रही। और हो सके तो ऐसे मासूम बच्चों की पढ़ाई के खातिर आप शिक्षक लोग मिल कर उठा लिया करें। यक़ीन जानिए हज़ारों लाखो की तनख्वाह में से चंद सो रुपए किसी की जिंदगी ना सिर्फ बचा सकती है बल्के संवार भी सकती है।🙇🙇🙏🙏
Rahul shashi
मेरे प्यारे दोस्त ✳कदम रुक गए जब पहुंचे हम रिश्तों के बाज़ार में... ✳बिक रहे थे रिश्ते खुले आम व्यापार में.. ✳कांपते होठों से मैंने पूँछा, "क्या भाव है भाई इन रिश्तों का..?" ✳ दुकानदार बोला: ✳ "कौन सा लोगे..? ✳ बेटे का ..या बाप का..? ✳ बहिन का..या भाई का..? ✳ बोलो कौन सा चाहिए..? ✳ इंसानियत का..या प्रेम का..? ✳ माँ का..या विश्वास का..? ✳बाबूजी कुछ तो बोलो कौन सा चाहिए ✳चुपचाप खड़े हो कुछ बोलो तो सही... ✳मैंने डर कर पूँछ लिया "दोस्त का.." ✳दुकानदार नम आँखों से बोला: ✳"संसार इसी रिश्ते पर ही तो टिका है..." ✳माफ़ करना बाबूजी ये रिश्ता बिकाऊ नहीं है.. ✳इसका कोई मोल नहीं लगा पाओगे, ✳और जिस दिन ये बिक जायेगा... ✳उस दिन ये संसार उजड़ जायेगा *सभी मित्रों को समर्पित* 💌💌💌💌💌💌💌 ###dedicate to all my friends....
##dedicate to all my friends....
read moreShàn Pañdit.
लालू यादव एक दूकान में,,,,!!! लालू दुकानदार से पूछे: इ बन्दरवा का photu कितने का है.? दुकानदार चुप ! Laloo again…ए दुकानदरवा, ई बन्दरवा का photu कितने का है.? दुकानदार चुप…… लालू: ससूर के कान में ठेपी लगाये हो का, बताओ ना रे ई बन्दरवा का photu कितने का है.? दुकानदार-ये photo नहीं आईना है। #Fun/LaluYadavji
#Fun/LaluYadavji
read moreSanjeev Singh Sagar
घड़ी की सुईयां तेज़ी से बढ़ रही थी। मेरा दिल जोड़-जोड़ से धड़क रहा था कि कहीं वो मुझसे झूठ तो नहीं बोली।वह 4 बजे मिलने के लिए बोली थी और अभी3:45हो चुके हैं।उसका फ़ोन भी लगना बंद हो गया है।मुझे समझ में नहीं आ रहा था कि क्या करें।मैं बार-बार चाय मंगवा कर पिये जा रहा था और घड़ी देखे जा रहा था।अब तो गुस्सा भी आने लगा था।इस बार दुकानदार ने चाय देने से मना कर दिया-साहब,आज आधे घंटे में आपने पूरे दस चाय पी हैं।अब और पीना स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है।मैं गुस्से से झल्लाया-तुम्हें पैसे से मतलब है न!दुकानदार-साहब,अगर आप स्वास्थय रहोगे तो फ़िर कल आओगेन।मुझे गुस्सा आया और गुस्से से एक कुल्हड़ तोड़ते हुए निकल गया,तभी मेरा फ़ोन बजा और मुझे मेदांता अस्पताल पहुँचने को बोला।एकाएक आंधी तूफ़ान और बारिश चालू हो गई।कोई गाड़ी सड़क पर नज़र नहीं आ रही थी।मैं भींगते हुए अस्पताल की ओर दौड़ लगाया और पूरे पंद्रह मिनट बाद पहुंचा तो देखा सुहानी बेड पर पड़ी है और ऑक्सीजन लगा है।कुछ पल के लिए तो मैं सन्न सा रह गया।फिर किसी ने मुझे ढूंढते हुए आया-सर, आपको कुछ दवाइयां और कुछ पैसे जमा करने हैं।मैं मेडिकल की तरफ़ भागा और सारी दवाइयाँ ले लिया, फ़िर डॉक्टर के पास गया।डरते हुए भरे गले से-डॉक्टर साहब, वो सुहानी को क्या हुआ? डॉक्टर-किसी ने उसके स्कुटी में पीछे से धक्का लगा दिया है,जिसकी वजह से उसके सर में गहरी चोट आई है।दवाइयां लेकर आगे बढ़ते हुए-अपना घड़ी देखते रहो,अगर आधे घंटे में उसे होश आ गई तो ठीक है, वरना कोमा में चली जायेगी।अब मैं अपने घड़ी को बार-बार देखने लगा और भगवान से उसकी सलामती की दुआ करने लगा। बीस मिनट हो चुके थे, पर होश न आई।हर मिनट पर घड़ी की सुइयों को मैं कहता जड़ा धीरे से चलो प्लीज़, उसकी सलामती तुझसे जुड़ी हुई है।25मिनट हो गए हैं, कोई सुधार नहीं।अब मेरा दिल तेजी से धड़कने लगा और ख़ुद को कोसने लगा-क्यों बुलाया था आज उसे मिलने।कहीं कुछ हो गया उसे तो मैं खुद को माफ़ नहीं करूंगा, प्लीज़ भगवान जी।डॉक्टर उसे दवाइयां चढ़ा रहे थे,29वें मिनट में डॉक्टर छोड़कर चले गए।मेरे सीने में जोड़ो की दर्द होने लगी।आख़िरी बार29मिनट के45वें सकेंड पर घड़ी की सुई को देखा और5सकेंड तक देखता रह गया,तभी सुहानी का दिल धड़का और हाथ भी हिलाई।तुरंत डॉक्टर आये और कुछ देर में उसकी ठीक हो जाने की बात कही।मुझे शकुन मिला और पहले घड़ी की सुई को थेंक्स बोला, फ़िर अपने भगवान को.. सागR वो और घड़ी की सुई
वो और घड़ी की सुई
read moreGokul Tapadiya
कदम रुक गए जब पहुंचे हम रिश्तों के बाज़ार में बिक रहे थे रिश्ते खुले आम बाजार में कांपते होठों से मैंने पूँछा क्या भाव है भाई इन रिश्तों का ? दुकानदार बोला: कौन सा लोगे ? बेटे का या बाप का ? बहिन का या भाई का ? बोलो कौन सा चाहिए ? इंसानियत का या प्रेम का ? माँ का या विश्वास का ? बाबूजी कुछ तो बोलो कौन सा चाहिए चुपचाप क्यों खड़े हो कुछ बोलो तो सही मैंने डर कर पूँछ लिया दोस्त का... दुकानदार नम आँखों से बोला: संसार इसी रिश्ते पर ही तो टिका है माफ़ करना बाबूजी ये रिश्ता बिकाऊ नहीं है.. इसका कोई मोल नहीं लगा पाओगे और जिस दिन ये बिक जायेगा उस दिन ये संसार उजड़ जायेगा सभी मित्रों को समर्पित सभी दोस्तों को सेंड करे
Prince BaBa
"कंजूस लड़की दुकानदार से :- ऐसा साबुन दो जो कम घिसे और नहाने के बाद चेहरे पे लाली लाये | दुकानदार नौकर से :- मेडम को एक ईट का टुकड़ा देदो..| #NojotoQuote