Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पाओ Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पाओ Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutतुमि सुनते की पाओ, तुमी सुनते की पाओ, पाओ में पायल, पाओ फुल फॉर्म, पाओ नुस्खा,

  • 22 Followers
  • 164 Stories

meenu chauhan

##Sang jee paao to jee lena...

read more
जीवन के सूखे पन्नों पर इत्र सा इश्क़ लिखा है मैंने, तुम आंखें मूंदे पढ़ पाओ तो पढ़ लेना।।।। कस्में-वादों का शोर बहुत है, कुछ बातें हैं सच दिल की बस, कानों को बंद कर सुनना एहसास मेरे, तुम विश्वास अगर रख पाओ तो, संग में जी लेना........  #NojotoQuote ##sang jee paao to jee lena...

Vishal Chauhan

read more
अगर पछताओ कभी इन हालातों से जो कभी तुमने मुझे दिए थे ,
तो एक बार दिल से याद कर लेना ;
मिल न पाओ तो कुछ नही,
मिल ना पाओ तो कुछ नही ,
तुम्हारे लिए लिखे हमारे ये फरमान पढ़ लेना...


-vishal chauhan

sushila Sharma

#MeraShehar

read more
जयपुर दर्शन

ये है जयपुर शहर
जिसे हम नगर गुलाबी कहते हैं
रजवाड़े के लोग यहां पर
बड़ी शान से रहते हैं।

बड़े बड़े दरवाजे भीतर
चौराहों पर चौपड़ है
सोना ,चांदी, हीरे,कपड़े

सब दुकान पर बिकते हैं।

ये अजमेरी गेट जहां पर
सरगासुली दिखती हैं
और अल्बर्ट हॉल में देखो 
अदभुत चीजें मिलती हैं।

डूंगर  ऊपर महल बना है
जिसमें रानी रहती थी
सबसे सुंदर थी वो रानी
सारी दुनिया कहती थी।

अब यह देखो हवामहल है
छोटी खिड़की वाला
रंग गुलाबी पुता हुआ है
लगता है मतवाला।

हाथी ऊपर बैठ के जाते
और आमेर के दर्शन पाते
शिला मया के दर्शन कर
अपनी फोटो सभी खिंचवाते।

एक पहाड़ी के ऊपर भी
 बना महल है एक निराला 
उस की चोटी पर चढ देखो
जयपुर शहर का अजब नज़ारा।

ये नाहरगढ़ फोर्ट कहलाता 
शेरों का जंगल कहलाता,
 बनी मोम की मूरत इसमें 
वैक्स म्यूजियम यह कहलाता ।
सिटी पैलेस में जंतर मंतर 
 एक महल है जल के ऊपर 
रामनिवास है बाग निराला 
चिड़ियाघर इसमें मतवाला ।
अब बिरला मंदिर आ जाओ 
लक्ष्मी नारायण के दर्शन पाओ
 पास ही गणपति धाम को जाओ
 दीर्घायु की आशीष पाओ ।

जयपुर दर्शन कर आए अब 
तरह-तरह के व्यंजन खाओ 
बाटी दाल चूरमा के संग
 जयपुर का इतिहास सुनाओ। #MeraShehar

Pooja Chandola

read more
एक वृक्ष क‌ई  पत्तियां  
एक तना क‌ई शाखाएं
एक पुष्प क‌ई पंखुड़ियां
एक फल क‌ई बीज 
एक मनुष्य क‌ई रिश्
इन सब का भी एक सत्य
अनादि अनन्त ऊं निराकार 
जिसे न किसी ने देखा है न सुना  है न पाया है न खोया है ।

मेरी नजर मे सिर्फ़  विश्वास 
करो तो विश्वास 
ना करो तो धोखा है,
देखो तो कर्म है,
न देखो तो चोरी है।
पाओ तो धन है ,
न पाओ तो गरीबी है। 
अधिक है तो अभिमान है,
कम है तो बैचैनी है।
गरीब को दो तो दान है ,
अमीर को दोतो रिश्वत ।
चोरी करो तो जुर्म है,
हक से लो तो भीख है ।
दान मे दो तो धर्म है,
यही जीवन का सत्य है।।

dushyant soni

read more
चाह कर भी ना चाह पाओ, कैसी ये चाहत है..
कह कर भी ना कह पाओ, कैसी ये शराफ़त है...
       
                                            ~दुष्यन्त सोनी

Ajay yadav

#नज़र का फेर।

read more
---- नज़र का फेर।

नज़र नज़र का ही फेर है ये,
किसी नज़र में राजा हो तो किसी नज़र में रंक।।

नज़र नज़र का ही फेर है ये,
कि तुम किसी कि नज़र में आशिक तो किसी कि नज़र में दिलजले हो।।

ये नज़र का ही तो फेर है,
नज़र के सामने होकर भी नज़र से दूर हो।।

ये नज़र ही केसी,
जिसमें तुम बड़े छोटे में अंतर न कर पाओ,
बस ये एक नज़र नज़र क ही फेर है।।

जिस नज़र से तुम दिखती हो, उसी नज़र से सारा जहां,
बस ये नज़र का ही तो खेल है,
कि तुम्हारी नज़र हम कुछ है और किसी कि नज़र में कुछ।।

मेरी नज़र में तुम मेरा प्यार हो तो,
किसी कि नज़र में तुम उसकी बेटी या बहन हो।
बस ये एक नज़र नज़र का ही फेर है।।

बस ये नज़र नज़र का हि फेर है  कि बुरे वक्त पर,
लोग रिश्ते बदल लेते हैं, नज़र फेर 
लेते हैं।।

किसी कि नज़र में इतना न गिर जाऔ,
कि अपनी नज़र में भी न उठ पाओ।
ये नज़र नज़र का हि फेर हैं।।।

धन्यवाद।।। #नज़र का फेर।

PRIYA BHAGAT

read more
दिल तभी लगाना जब किसी से 
निभा पाओ दिए वादे पूरे कर पाओ 
और मुझसे मन भर जाए तो बता देना
बस पीठ पीछे दगा मत करना ।।

Anuraag Verma

नाम पाओ Aisha Shikha Thakur Purnima Rai Gita Choudhary Renuka Singh

read more
नाकाम ना हो जिन्दगी मे ,
एक मुकाम पाओ
कर्म करो ऐसा
कि एक नाम पाओ

अनुराग वर्मा "अनु" नाम पाओ Aisha Shikha Thakur Purnima Rai Gita Choudhary Renuka Singh

HARSH VARDHAN

परिवार....

read more
(परिवार...)
15 थी वो तारिख...।
जिस दिन मै इस दुनिया मे आया.....।
माँ ने सिने से पिता ने गोद मे उठाया....।
पूरे अस्पताल मे पिता ने जस्न मनाया....।
क्योकि मै आया मै आया.....।

नन्हे नन्हे पाओ से माँ को खुब सताया....।
जब भी उठाया गोद मे उन्हे खुब भिंगोया....।
फिर भी माँ ने सिने से लगाया...।
हर वक्त प्यार लुटाया....।
क्योकि मै आया मै आया....।

नन्हे नन्हे पाओ को पिता ने चलना सिखाया....।
जब लगी ठोकर तो गोद मे उठाया...।
गिर कर भी पिता ने सम्भलना सिखाया....।
गिर के भी पिता ने चलना सिखाया....।
हर वक्त प्यार लुटाया...।
क्योकि मै आया मै आया....।।


हर्ष वर्धन 💐 परिवार....

Monika Chopra

read more
कभी यूं भी हो
की छुप जाऊँ मैं कहीं दूर
आसमान के उस पार
जहाँ तुम न देख पाओ मुझे
न सुन पाओ

जब कभी उदासी का बादल 
उमड़ घुमड़ कर छाए तुम पर
मेरी बातें , मेरी हँसी
मेरी शिकायतें बेचैन करें तुम्हें

कभी जो दिन भर की थकन के बाद 
ढूंढ़ना जो चाहो सकून के पल
तो न पा कर अपने पास मुझे 
तुम्हारी भी पलकों के कोर भीग जाएं

चाहो जब अपनी हर ख़ुशी अपना हर
गम बाँटना तो न पाओ कोई
मूक मंद मुस्कुराता हमसाया
तो चित्कार कर उठे तुम्हारा भी मन

और कभी जो खुद को बिखेरना चाहो
मेरी बाँहों में तो बेबस हो उठे तुम्हारे कदम
और तब तुम आ जाना 
दूर क्षितिज के उस पार
कल कल बहती बयार में
पाओगे मेरी खुशबू
तब न मेरा चेहरा होगा
न बदन होगा
बस,,,,,,,होगा तो मेरा निश्छल प्रेम !!!
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile