Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best उँगलियों Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best उँगलियों Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutउँगलियों,

  • 8 Followers
  • 88 Stories

kumaarkikalamse

उँगलियों की बदमाशियों के बढ़ने से पहले तुम रोक देना मैं जानता हूँ हद मेरी, हद से गुजरने से पहले तुम टोक देना! #Kumaarsthought #kumaaronlove #kumaarromance #erotica_hindi #साड़ी #उँगलियों #कमर

read more
जितना करीब रक्खा था 
साड़ी की प्लेट्स को 
कमर के मध्य हिस्से में, 
उतना करीब कर दो 
उँगलियों को कभी दाहिने, 
कभी बाहिने हिस्से पर  उँगलियों  की  बदमाशियों  के बढ़ने से पहले तुम रोक देना
मैं जानता हूँ हद मेरी, हद से गुजरने से पहले तुम टोक देना!

#kumaarsthought #kumaaronlove #kumaarromance #erotica_hindi #साड़ी #उँगलियों #कमर

B.L Parihar

......................✍️
मिडिल क्लास पति बीवी से प्यार ज़ाहिर करने के लिए उसे #ऐनिवर्सरी पर #ताजमहल या #नैनीताल नहीं ले जा पाता. वो रात में घर में जब सब सो जाते हैं तब ऑफ़िस वाले बैग में से चाँदी की एक जोड़ी #पायल और लाल काँच की #चूड़ियाँ धीरे से निकाल कर बीवी को पहनाता है और.. 

उसके माथे पर पसीने से फैल चुके #सिंदूर को #उँगलियों से पोछते हुए ख़ुद से वादा करता है कि अगली गर्मी से पहले वो #कूलर ख़रीद लाएगा. और शर्ट की जेब टटोल कर #500 रूपये  हाथ में देते हुए कहता है, घर जाना तो #अम्मा और #भाभी के लिए कुछ ख़रीद लेना. क्या पता तब हाथ में पैसे रहे न रहे..🍁 🙂

हर कोई चाहता है प्यार में #ताजमहल बनाना परंतु जीवन का सच है दो टाइम की रोटी का जुगाड़ लगाना🙏🏼
जिंदगी तब बहुत आसान हो जाती है,
              
जब साथी परखने वाला नहीं....!
बल्कि समझने वाला  साथ हो...!! 

♥️🙏♥️✔

©B.L Parihar #Love 
#middleclassfamily 
#middleclassboy 
#Middle_Class

ASHRAF ALI

read more
सुनो तुम उँगलियों का अपने कल ही नाप भिजवा दो।
मुझे उन उँगलियों के वास्ते एक रिंग लेनी है।।

"साँझ" sandhya jeenwal

मेरे हाथों की उँगलियों के बीच का ये फासला
निरंतर मेरे मन को कचोटता है

आख़िर क्या वज़ह है कि 
तुम्हारे हाथों की उँगलियों ने इसे अब तक भरा नहीं। #hindinama
#kavishala
#hindishayari
#love
#missingyou
#youcompleteme
#nojoto
#poetry

शम्भु मैथिल

सोचता हूँ मैं

read more
अब अक्सर सोचता हूँ मैं 
उसकी पीठ पर उँगलियों से
अपना नाम लिखना
अच्छा लगता था
अच्छा लगता था
जब अपनी आंखों का काजल
वो मेरी आंखो में लगाती थी
उसकी गोद में सर रखना,उसकी
जुल्फो में उँगलियों का फसना
सब सही तो हो रहा था पर  
अचानक वो कहाँ खो गई
अब अक्सर सोचता हूँ मैं 
 #gif सोचता हूँ मैं

Gaurav Singh

"काँपती उँगलियाँ" सुनो चलो न बूढ़े माँ बाप की उन कापती उँगलियों को आज थाम लेते है , उनके साथ बैठ के, बाते कर के उन्हें थोड़ा सुकून, थोड़ा आराम देते है। जो बचपन से सीधे बुढ़ापे के सफर पे चल दिये, उनके इस सफर को थोड़ी सी खुशियों का इनाम देते है। हमारी बचपन जवानी के लिए जिसने अपनी जवानी गवा दी,

read more
"काँपती उँगलियाँ"
सुनो चलो न बूढ़े माँ बाप की उन कापती उँगलियों को आज थाम लेते है ,
उनके साथ बैठ के, बाते कर के उन्हें थोड़ा सुकून, थोड़ा आराम देते है।
जो बचपन से सीधे बुढ़ापे के सफर पे चल दिये,
उनके इस सफर को थोड़ी सी खुशियों का इनाम देते है।


हमारी बचपन जवानी के लिए जिसने अपनी जवानी गवा दी,

Purushottam singh - thesoulfulwriter

#Nojoto#kavishala#nojotokhabri#loveuforever THarak ya ruhani ishq Mein or mera ishq... Ek jaise hai

read more
तुम्हारे ना चाहते हुए भी तुम्हारे बगल में सोना 
तेरी झुल्फों के साथ अपनी उँगलियों से खेलना
तुम्हारे जिस्म पे नाचती हुई उँगलियों का एहसास दिलाना 
और फिर तुम्हें थोड़ा असहज करना
अगर तुम्हें ते सब ठरक लगता है तो हाँ, मैं ठरकी हूँ

और हाँ अगर तुह्मे मेरी ये साडी हरकते अच्छी लगती है
मेरा नापसंद भी तुमको अब पसंद है और
तुम बिना कुछ कहे मेरे साथ सहज महसूस करती हो
तो सायद ये रूहानी इश्क़ है #nojoto#kavishala#nojotokhabri#loveuforever 
THarak ya ruhani ishq

Mein or mera ishq... Ek jaise hai

Osheen

अंश की तम्मना ❤ . आज वो छह साल की हो गयी है, अभी से स्यानी और समझदार हो गयी है। अब उसकी हरकतें देखती हूँ तो तुम्हारी याद आ जाती है। तुम्हें याद है कैसे तुम सुबह-सुबह मुझे देख कर ही उठा करते थे? वो भी बिल्कुल वैसी है, आँखें खोलने से पहले अपनी तुतलाती आवाज़ में "मम्मा" पुकारती है और जानते हो, जब तक मैं नहीं आती वो आखें ही नहीं खोलती है। उसकी आदतें बिल्कुल तूम्हारी तरह है। याद है, कैसे आम खाते वक्त हमेशा तुम्हारे हाथों से गुटली फिसल जाया करती थी, उसका भी वही हाल है। कैसे दफ्तर से आकर तुम मुझे पूरे

read more
अंश की तम्मना ❤

.

आज वो छह साल की हो गयी है, अभी से स्यानी और समझदार हो गयी है। अब उसकी हरकतें देखती हूँ तो तुम्हारी याद आ जाती है। तुम्हें याद है कैसे तुम सुबह-सुबह मुझे देख कर ही उठा करते थे? वो भी बिल्कुल वैसी है, आँखें खोलने से पहले अपनी तुतलाती आवाज़ में "मम्मा" पुकारती है और जानते हो, जब तक मैं नहीं आती वो आखें ही नहीं खोलती है। उसकी आदतें बिल्कुल तूम्हारी तरह है। याद है, कैसे आम खाते वक्त हमेशा तुम्हारे हाथों से गुटली फिसल जाया करती थी, उसका भी वही हाल है। कैसे दफ्तर से आकर तुम मुझे पूरे

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile