Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best लंच Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best लंच Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलंच बॉक्स नहीं, लंच बॉक्स वाली कहानी, लंच बॉक्स चोरी, लंच बॉक्स शो, लंच बॉक्स चोर,

  • 25 Followers
  • 116 Stories

Shubh

वो स्कूल के दिन भी क्या हुआ करते थे 
जब हर टीचर के नाक के दम की वजह हम हुआ करते थे 

स्कूल के दिनो का कुछ अलग ही मज़ा था 
जब स्कूल में प्रिंसिपल से ज़्यादा हमारा राज़ था 

लंच बॉक्स तो  लंच से पहले खत्म हो जाता था 
गलती हम करते थे,मार कोई और खाता था 

किताबो के भोज को यारो के कंदे का सहारा मीला करता था
कुछ भी कहो वो वक़्त हमारा था वो वक़्त हमारा था 
#shubhnamdev_quotes 
#school
#puranawaqt 
#yaadein #keedabe #dost #yaari #masti #schoolbus #uniform #hindiquotes #schoollife #bachban

Neha Sharma

#lunchbreaknojoto#Memories# Shruti Deshraj Wadi Soniya Kumari Kanchan Balwan Chauhan Parveen

read more
बचपन और लंच ब्रेक 

स्कूल की वो घंटी बजती।
छोड़ के बस्ते सब बाहर को भगती।
तीस मिनट का ब्रेक था आता
भाग के मुन्ना टिफिन लाता।
आचार रोटी को महक थी भाती
तू क्या लाया और तू टिफिन क्यों है छुपाती।
मां देती खर्ची दो रुपए थी 
कुछ खा लेना बेटा ऐसे थी कहती। 
दो रुपए का क्रीम रोल था आता
दोस्तो मैं उसको भी बाटा जाता।
खेलने की बारी जब आती
दाम तू देगा मै कच्ची घोड़ी हूं भाई।
मिट्टी का फिर घर बनाते
ये रास्ता घर का ..फिर वहां नदी बहाते।
भाग के खेलते पकड़म पकड़ाई
फिर घंटी बजती
भागो गणित की मैडम है आई।
बचपन का लंच ब्रेक
अब कहा मिलता है
हसने को तो मिलता पर स्कूल नहीं मिलता।
अलंकृता #lunchbreak#nojoto#memories#  Shruti Deshraj Wadi Soniya Kumari Kanchan Balwan Chauhan Parveen

Anshu singh

#OpenPoetry बचपन की गलियाँ, वो स्कूल की यादें

read more
#OpenPoetry       स्कूल की याद आज भी आती है ,
जब बच्चो को स्कूल जाते देख थकान मिट जाती हे।

एक पल को वक़्त के साथ थम सा जाता हूँ, 
बचपन की गलियों में फिर लौट आता हूँ। 

वो गलियाँ पुरानी वो खेल पुराने, 
वो दोस्ती की महफ़िल वो खुफिया ठिकाने। 

स्कूल जाने की जल्दी वो लंच का इंतज़ार, 
वो पहली दोस्ती और फिर पहला प्यार। 

वो गुड मॉर्निंग का गाना और टीचर का मज़ाक उड़ाना, 
फिर क्लास से बहार निकले जाने के बाद दोस्तों के साथ हसना हसाना। 

वो दोस्तों के साथ पिकनिक वो बस का सफर, 
वो यादो की बारिश और मस्ती का घर। 

वो पेनफाइट की गेम वो नोटबुक का बल्ला, 
वो कागज़ की गेंदे और जीत का हल्ला। 

वो वाशरूम के बहाने आधा लेक्चर बहार बिताना और उसी वाशरूम की दीवारों पे अपने प्यार को जाताना, 
वो दिल खोल के दोस्तों का लंच खाना और फ्री पीरियड के नाम पे ख़ुशी से चिलाना। 

वो क्लास बंक का अपना ही मज़ा था, 
वो क्रश का बोलना भैया अपने आप में ही सजा था। 

वो छुट्टी की घण्टी हमारे सोये दिमाग को जागती थी, 
वो बोरिंग से लेक्चर से बचने की ख़ुशी सीधा चेहरो पे छलक जाती थी। 

वो शाम को पार्क में क्रिकेट और फुटबॉल,
हारते हुए गेम में दोस्तों के साथ किए हुए झोल।

टूशन का भी अपना अलग ही स्वैग था ,
ओर क्या बतायें हमसे तो भारी हमारा स्कूल बैग था।

आज उसी बैग का वजन कुछ कम सा लगता है ,
कयूंकि आज वही बच्चा सुबह स्कूल के लिए नही जिम्मेदारियों के लिए जगता है।

आंखे नाम हो जाती है आज भी उन गलियों में जाने के बाद ,
मानो आंसू भी दगा दे जाते है जब करता हूँ बचपन को याद।

सोच कर उन लम्हो को मनो रुह भी सुकून से टकरा जाती है , 
फिर से वही बचपन जीने का मन होता है जब उन गलियों की याद आती है। #OpenPoetry  बचपन की गलियाँ, वो स्कूल की यादें

Rajatt.✍

वो भी दिन थे जब हम सब दोस्त साथ हुआ करते थे ❤

read more
बचपन और लंच ब्रेक वो सुबह - सुबह सकुल जाना 
रोज की तरह वही कारटुनस की बाते करना 
हर छोटी - छोटी बात पर एक दूसरे से झगड़ा करना .
.
कुछ एसा हुआ करता था हमारा बचपन !!!

सकुल का काम पूरा ना किया करना 
 जो किया करता था, तो सबसे पहले टीचर को कॉपी चेक करवाना
ओर बाकियो की चुगली टीचर को लगाना .
.
कुछ एसा हुआ करता था हमारा बचपन !!!

लंच ब्रेक के टाइम पर एक अलग सी खुशी चेहरे पर आना
टिफिन भले ही 1 या 2 हुआ करते थे 
लेकिन खाने वाले 6-7 हुआ करते थे .

वो अलग सी खुशी एस लिए हुआ करती थी 
कयोकी हम सब दोस्त साथ हुआ करते थे 

हम सब दोस्त साथ हुआ करते थे. ❤ वो भी दिन थे जब हम सब दोस्त साथ हुआ करते थे ❤

Bitti kanade

read more
बचपन और लंच ब्रेक लंच की वो मस्ती
कभी भूल नहीं पाऊंगी
एक ही वो डिब्बा
वो भी दोस्त का
उस पर हक अब भी
जताना चाहूंगी
o god
school time की बाते 
बोहोत सारी है
कोई मिले वहीं school wala koi
to उससे बतियाना चाहूंगी

karthikey poems

#lunchbreak

read more
बचपन और लंच ब्रेक 

चेहरों पर मुस्कान लिए
इन्तजार करते हैं  हम  बच्चे
लंच ब्रेक  होने का
भूख  और बड़  जाती  
लजीज लजीज खाना  देख कर
साझा  करते है 
सब दोस्त अपना अपना  टिफ़िन 
ऐसी कुछ  बाते 
याद रहेगी   बचपन  के  उस  
दौर  की... #lunchbreak

Gagan Alone

#lunchbreak

read more
बचपन और लंच ब्रेक "वो बचपन का लंच टाइम अब आता नहीं " बस एक टिफिन से कितने लोगो की भूख गुम हो जाय करती थी #lunchbreak

fb,@,©WriterNilofar Farooqui Tauseef

बचपन और लंच ब्रेक हर पल लंच ब्रेक का इन्तेज़ार करना...सब दोस्तों के साथ देखना किसने क्या लाया ? ।।।हाहाः #lunchbreak #nilofarlove

ankit saraswat

#बचपन और लन्च

read more
बचपन और लंच ब्रेक पहले घण्टे से थोड़ा थोड़ा कर लंच खत्म होना शुरू हो जाता था और खाने के समय तो बस पडौसी का टिफिन ही दिखाई देता था।। #बचपन और लन्च

akshat tripathi

बचपन और लंच ब्रेक बचपन में लंच के लिये हमें ब्रेक की ज़रूरत ही नहीं होती थी 😅
हमारा तो लंच first period से ही चालू हो जाता था और जब तक लंच ब्रेक होता था हमारे पास खाने को लंच ही नहीं होता था 🤣🤣 #बचपन #लंच
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile