Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best आवेदन Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best आवेदन Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutरंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आवेदन, में शामिल होने के आवेदन, तेरे बिना जीना सजा हो के आवेदन, आवेदन पत्र meaning in hindi, आवेदन की परिभाषा,

  • 4 Followers
  • 8 Stories

Vicky Tiwari

Sachin Panchal Bursham

*जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2020-21) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारम्भ* ऑनलाइन आवेदन निम्न वैबसाइट से निशुल्क भरे जा रहे हैं। www.navodaya.gov.in www.nvsadmissionclasssix.in आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी जो आवेदन करते समय वैबसाइट पर अपलोड किए जाएँगे- 1 ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र जो कि आवेदक एंवम परिजन के हस्ताक्षर सहित अध्ययनरत विद्यालय के संस्था प्रधान से प्रमाणित होना अनिवार्य है इस वैबसाइट पर अपलोड किया जाना है। 2. आवेदक की फोटो 3.आवेदक के हस्

read more
कुछ सपने अधूरे है लाडले।।
ना जिंदगी तो पूरी म्हारी बी होली।। *जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 6 (सत्र 2020-21) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारम्भ* 
ऑनलाइन आवेदन निम्न वैबसाइट से निशुल्क भरे जा रहे हैं।
www.navodaya.gov.in
www.nvsadmissionclasssix.in
आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज़ो की आवश्यकता होगी जो आवेदन करते समय वैबसाइट पर अपलोड किए जाएँगे- 
1 ऑनलाइन आवेदन प्रमाण पत्र जो कि आवेदक एंवम परिजन के हस्ताक्षर सहित अध्ययनरत विद्यालय के संस्था प्रधान से प्रमाणित होना अनिवार्य है इस वैबसाइट पर अपलोड किया जाना है। 
2. आवेदक की फोटो
 3.आवेदक के हस्

RV Chittrangad Mishra

घूसखोरी

read more
असफल कायर
घूस क्या है ?आप अच्छी तरह से जानते होंगे। 
हर असफल युवा यही कहता है कि बेरोजगारी है। 
नौकरी में घूसखोरी चल रही है। सरकार बेरोजगारी दूर नही कर रही है। आज से नही जब से मैने होश संभाला है  तब से सुन रहा हूँ। जो लोग घूस-घूस कर रहे हैं उनसे मैं पूछना चाहता हूँ कि इतने दिन से जो भर्तियाँ पूरी हो रही हैं क्या सब घूस देकर हुई। और आपने कितने प्रतियोगिता पास किया है। नियम के अनुसार कितने नौकरी का लक्ष्य पूरा कर दिया है। और आपसे किसने घूस मागा है।  
आज कल अधिकतर ये हो रहा है। हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट नकल करके पास हुए। माँ बाप बच्चों का रिज़ल्ट देख कर उन्हें बाहर भेज दिये तैयारी के लिए। न मां बाप को पता है कि बच्चा करना क्या चाहता है। न बच्चे का कोई मंजिल है। 
बस जिस नौकरी का आवेदन आये सब डाल देना। बच्चा चार आवेदन करता है और दिमाग चार ओर दिमाग लगाता है। और माँ बाप जब सुनते हैं कि हमारा बच्चा चार नौकरी में आवेदन किया है तो उन्हें लगता है कि मेरा बच्चा  चारो नौकरी  पा गया। 
लेकिन बच्चा चार ओर दिमाग लगाने कि वजह से  किसी में  नहीं रह जाता और सब से हाथ धो बैठता है और माँ बाप सेकहता है कि आज कल घूस चल रहा है सरकारी नौकरी मिलना मुश्किल है। और माँ बाप ये भी नहीं पूछते कि तुम्हारा रिज़ल्ट कैसा है  पास हुए कि फेल। अरे मूर्खों इतना दिमाग लगाओ कि अगर कभी घूस मागा भी जायेगा तो लिखित परीक्षा में कभी नहीं।  जो माँ बाप अपने बच्चे को इतना पैसा खर्च करके पढा सकते हैं वो नौकरी के लिए घूस देने के लिए पीछे कभी नहीं करेंगे। लेकिन तुम उस योग्य बनो तो सही। 
मंजिल चुनना अतिआवश्यक है बिना मंजिल के ज़िन्दगी भटकते और दूसरे के ऊपर इल्जाम लगाते ही बीत जायेगी। अपनी असफलता पर अपनी कमी ढूंढना ही महानता है अपनी गलती पर दूसरे का दोष देना सबसे बड़ी कायरता है।  #NojotoQuote घूसखोरी

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile