Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best अवसाद Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best अवसाद Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutअवसाद के उपचार, अवसाद के लक्षण, अवसाद का अर्थ, गहरा अवसाद, अवसाद,

  • 39 Followers
  • 68 Stories

Self Made Shayar

Ghumnam Gautam

दर्द आबाद हो गया है अब
इश्क़ अवसाद हो गया है अब
उसमें लज़्ज़त थी तेरा होने से
वो तो बे-स्वाद हो गया है अब

©Ghumnam Gautam #alone #अवसाद
#आबाद #दर्द
#लज़्ज़त 
#ghumnamgautam 
#इश्क़

Mahima Jain

•| अवसाद एक सामाजिक समस्या |• रात दिन का होश नहीं था, ना थी किसी की फ़िक्र ना जाने किस दर्द में थी डूबी, काश किसी को तो होती ख़बर। अपने हर दर्द का हिसाब कर लिया उसने एक रात को, सब छोड़ उसने चुना मौत के साथ को।। हंसता है जो ऊपर से, वो अंतर्मन में घुटता है, कह दे किसी को तो सब कहते हैं, अवसाद तो सबको होता है।

read more
हंसता है जो ऊपर से, वो अंतर्मन में घुटता है,
कह दे किसी को तो सब कहते हैं, अवसाद तो सबको होता है।
बीमारी है ये सिर्फ एक, फैलने से जिसको रोकना है,
हो भी गई तो कोई नहीं, मिलकर इलाज ढूंढ़ना है।।




 •| अवसाद एक सामाजिक समस्या |•

रात दिन का होश नहीं था, ना थी किसी की फ़िक्र
ना जाने किस दर्द में थी डूबी, काश किसी को तो होती ख़बर।
अपने हर दर्द का हिसाब कर लिया उसने एक रात को,
सब छोड़ उसने चुना मौत के साथ को।।
हंसता है जो ऊपर से, वो अंतर्मन में घुटता है,
कह दे किसी को तो सब कहते हैं, अवसाद तो सबको होता है।

Krish Vj

#गुलामी! #मजबूरी! #निराशा! #अवसाद! कब दूर होंगे..? #YourQuoteAndMine Collaborating with Amit Bhatore

read more
स्वतंत्र मन!
आशा!!
परिश्रम!!!
अवशाद से कोशो दूर ले जाएगे|
 #गुलामी!
#मजबूरी!
#निराशा!
#अवसाद!
कब दूर होंगे..? #YourQuoteAndMine
Collaborating with Amit Bhatore

Niti Adhikari

Abhay Bhadouriya

तुम्हारे बाद
आसमान से 
चाँद  गायब हो गया
तारों ने टिमटिमाना
बंद कर दिया, मानो
क्षितिज पर 
आकाश ग्रस्त हो गया 
अवसाद के तिमिर में....  #अवसाद #अवसाद_के_क्षण 
#तुम्हारेबाद #तुम्हारे_जाने_के_बाद. 
#abhaybhadouriya

Juhi Grover

अवसाद भरे जीवन में हास्य-विनोद का फूल खिलता रहे, 
उम्र भर भरी दुपहरी में धूप-छाँव का बस खेल चलता रहे। #हास्य_विनोद 
#अवसाद 
#धूप_छाँव 
#फूल 
#खेल 
#जीवन 
#yqhindi 
#bestyqhindiquotes

brijesh mehta

अवसाद और मनोवैज्ञानिक चिकित्सक! #मंजर #manjar #manmadhan #अवसाद #संवेदनहीन #संवेदनशील #depression #yqbaba

read more

संवेदनहीन बिल्कुल नहीं हूं,
पर संवेदनशील होकर भी मैंने क्या पाया!?!

अवसाद और मनोवैज्ञानिक चिकित्सक! 

अवसाद और मनोवैज्ञानिक चिकित्सक!

#मंजर #manjar #manmadhan #अवसाद
#संवेदनहीन #संवेदनशील #depression #yqbaba

vinay vishwasi

किसी की बात को दिल पर,हमेशा लाद मत रखना।

बुरा जो  स्वप्न सा आये, उसे  तुम  याद  मत  रखना।

मिले सुख भी  मिले दुख भी, यही दस्तूर जीवन का-

चमकते  चेहरे  पर तुम, कभी  अवसाद  मत रखना।
 #मुक्तक #अवसाद #विश्वासी

Saurabh Girach

शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी ज़रूरी है, अपनी ज़िंदगी अपने को ही जीनी है। इसलिए बात करने से मत घबराओ, समाज के डर से बात मत छिपाओ।। #जगसार #अवसाद #jagsar #depression

read more
चारों तरफ़ अब बातें हो रही,
अवसाद और हताशा की,
"सुशांत" की तरह हर रोज़ होते है लोग यहाँ शिकार,
आत्महत्या जैसा सख़्त कदम, लेना बन जाता है आसान।

इस बीमारी से जूझती हजारों की तादाद है,
एक झूठी हँसी सामने रखते है,
उसके पीछे छुपा होता है उदासी का बवंडर।

नहीं जानता मैं, अवसाद से ग्रसित लोगों का दर्द,
लेकिन इतना कहना चाहूँगा,
बस एक बार, केवल एक बार,
अपने प्रियजनों से इसकी बात करो।

हर समस्या का समाधान है,
इसका भी हल मिलेगा,
थोड़ा संबल मिलेगा,
थोड़ी उदासी कम होगी।

साथ में खड़ा होगा एक ओर जन,
अवसाद से भी निज़ात मिलेगी बहुत जल्द।। शारीरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी ज़रूरी है, अपनी ज़िंदगी अपने को ही जीनी है। इसलिए बात करने से मत घबराओ, समाज के डर से बात मत छिपाओ।।
#जगसार  #अवसाद #jagsar  #depression
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile