Find the Best दुर्भाग्य Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutदुर्भाग्यपूर्ण है, दुर्भाग्यपूर्ण की अंग्रेजी, दुर्भाग्यवश का हिंदी अर्थ, दुर्भाग्यवश का हिंदी, दुर्भाग्यशाली का पर्यायवाची शब्द,
Ajay Chaurasiya
दुर्भाग्य है आपका अगर, प्राथमिकता देते है दूसरो को स्वयं से अधिक.. ©Ajay Chaurasiya #दुर्भाग्य
R K Mishra " सूर्य "
पूरे विश्व के सबसे बड़े पद पर आसीन होने के बावजूद भगवान गुरुदेव महाराज लोहे के राड पर बैठे हैं ये हमारे देश का दुर्भाग्य है, धर्म, सभ्यता संस्कृति और संस्कार का अपमान है, भारत के अनमोल धरोहर आखिर बैठे कहां हैं। ©R K Mishra " सूर्य " #दुर्भाग्य Sethi Ji Kanchan Pathak Mili Saha भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Ashutosh Mishra
#दुर्भाग्य Sethi Ji Kanchan Pathak Mili Saha भारत सोनी _इलेक्ट्रिशियन Ashutosh Mishra
read moreअशेष_शून्य
जिया हो जिसने प्रेम में सिर्फ़ प्रेम को ; अपने ईश्वर को , अपनी आत्मा को ....! वो स्वयं में ही संपूर्ण हो गया , सुंदर हो गया, ईश्वर हो गया, प्रेम हो गया , अनंत हो गया ...!! जैसे मुझे ही देख लो... -Anjali Rai "आकर्षण की बावड़ी में प्रेम नहीं तैरता"(वैशाली) ********************* वैशाली सरोज पांडेय ने commenting off किया हुआ था इसलिए मैं उसकी post ही आधी रात को उठा लायी । अब वो सुबह उठकर ढूंढेगी अपनी ये post.. और उसे नोटिफिकेशन मिलेगा.. "Reena pandey has collaborated on your post " #yqdidi #दुर्भाग्य
"आकर्षण की बावड़ी में प्रेम नहीं तैरता"(वैशाली) ********************* वैशाली सरोज पांडेय ने commenting off किया हुआ था इसलिए मैं उसकी post ही आधी रात को उठा लायी । अब वो सुबह उठकर ढूंढेगी अपनी ये post.. और उसे नोटिफिकेशन मिलेगा.. "Reena pandey has collaborated on your post " #yqdidi #दुर्भाग्य
read moreतुषार"आदित्य"
रोज़-रोज़ की हमसे आस रखना छोड़ दो जब कुछ दिन मुकर्रर हो गए है तुम्हारे लिए रोज़-रोज़ की हमसे आस रखना छोड़ दो जब कुछ दिन मुकर्रर हो गए है तुम्हारे लिए #tiranga #patriotism #india #देशभक्ति #तिरंगा #दोहरापन #दिखावा #दुर्भाग्य
रोज़-रोज़ की हमसे आस रखना छोड़ दो जब कुछ दिन मुकर्रर हो गए है तुम्हारे लिए #Tiranga #patriotism #India #देशभक्ति #तिरंगा #दोहरापन #दिखावा #दुर्भाग्य
read moreअविनाश पाल 'शून्य'
दुर्भाग्य से हो गयी है दोस्ती मेरी, मैं जहाँ भी जाता हूँ वो साथ चलता है। #सर्वाधिकारसुरक्षित #स्वरचित © #दुर्भाग्य #दोस्ती #योरकोट_दीदी #योरकोटबाबा #योरकोट_हिंदी #" शून्य"
#सर्वाधिकारसुरक्षित #स्वरचित © #दुर्भाग्य #दोस्ती #योरकोट_दीदी #योरकोटबाबा #योरकोट_हिंदी #" शून्य"
read moreअविनाश पाल 'शून्य'
दुर्भाग्य से हो गयी है दोस्ती मेरी मैं जहाँ भी जाता हूँ वो साथ चलता है । #स्वरचितपंक्तियाँ © #दुर्भाग्य #दोस्ती #20thquote
#स्वरचितपंक्तियाँ © #दुर्भाग्य #दोस्ती #20thquote
read moreNiRaV
हमने तो आपको अपना सौभाग्य समझा अफसोस आप तो दुर्भाग्य कहलाने के लायक भी न निकले ©Nidhi Vishwakarma निधि विश्वकर्मा #सौभाग्य #दुर्भाग्य #व्हाट्सप्पस्टेटस #whatsappstatus #nidhivishwakarma #निधिविश्वकर्मा #leaf
Ek villain
भारत के प्रति और भाव रखने और इस क्रम में उसे नीचा दिखाने की कोशिश करने वाले विदेशी मीडिया के एक हिस्से की इस हादसे की एक रपट के विपक्ष और खासकर कांग्रेस जिस तरह अंतिम सत्य के रूप में प्रस्तुत कर रही है भारत में कुछ लोगों की जासूसी के लिए एक रक्षा सौदे के तहत इजरायल ने शीघ्र सॉफ्टवेयर खरीदा था मुझ पर हैरानी नहीं यह समझना कठिन है कि जब सारे संकरण प्रयास जांच सुप्रीम कोर्ट की ओर नियुक्ति एवं समिति की ओर से जा रही है तब फिर उसके निष्कर्षों की प्रतीक्षा करने से क्यों इंकार किया जा रहा है यह इंकार तो यही बताता है कि विपक्षी दलों को सुप्रीम कोर्ट पर भी भरोसा नहीं इस मामले में विपक्षी का शोरगुल एक तरह से यह बताता है कि सुप्रीम कोर्ट से अधिक उस विदेशी मीडिया पर भरोसा कर रहा है जिसका भारत के प्रति दुराग्रह बार-बार सामने आता रहता है इस दूर ग्रह का परिणाम केंद्र सरकार की घेराबंदी के लिए दावा भी है कि आज आ रहा है भारत ने इस सौदे के कारण संयुक्त राष्ट्र में इस्राइल के पक्ष में मतदान या था ऐसा कोई दावा इसलिए हवाई लगता है क्योंकि हाल ही में धराइल से दोस्ती कुछ ऐसे अरबो देती है जो उसके अस्तित्व को नकार दें यह महज योग्य नहीं है लगता कि है प्रकरण करीब 6 माह पहले तक सामने आया था जब संसद का मानसून सत्र शुरू होने में दो-तीन दिन से इस बार भी यह मामला ठीक उसी समय सामने लाया गया है जब संसद का बजट सत्र शुरु से ही होने वाला है इस दुर्भाग्य के पीछे यह सोची समझी चाल ही नजर आती है इसकी अनदेखी नहीं की जा सकती कि मानसून सत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ ©Ek villain #दुर्भाग्य का प्रदर्शन #Thoughts
#दुर्भाग्य का प्रदर्शन Thoughts
read moreAnjali Srivastav
#OpenPoetry जो कह न सकी वो कहती हूँ यादों की दरिया में बहती हूँ जो अधरों से बतला न पाई उसे कलम सहारे सब कहती हूँ जब किलकारी प्रथम गूंजी मेरी तब बाबा छुप छुप कर रोए थे न जाने कैसा हे भगवन ! वो पाप का अंकुर घर मे बोए थे ऐसा बोल खुद को ही कोष रहे थे अम्मा सँग कर वो अफ़सोस रहे थे बेटी होना दुर्भाग्य बोलकर वो पल - पल मुझको ही दोष रहे थे क्या बतलाऊँ हाल मैं अब उनको रो-रो कर बस चुप रह जाती हूँ अम्मा बाबा का प्रेम पाने को मैं तो हर पल तरस सी जाती हूँ अहो! दुर्भाग्य मेरा है या उनका इस मंथन से निकल नही पाती हूँ बेटी बन धरा पर आकर मै किसी को भी नही सुहाती हूँ हाल-ए-दर्द सुनाऊँ किसको सब बेटी के जैसे भक्षक है न बन पाया यहां इंसान कोई न बन पाया कोई अब रक्षक है नियत खोटी होती जा रही सबकी दिन दशा एक जैसी है न है अपना कोई इस जग में बेटी ही स्वयं की बस हितैसी है अंजली श्रीवास्तव
Raju Rachwani
गरीब परिवार में जन्म होना यह दुर्भाग्य नहीं है गरीब होकर मर जाना यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है