Find the Best तोड़ने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos about'दिल तोड़ने वाली शायरी हिंदी में', दिल तोड़ने से पहले, तोड़ने वाले की खबर, पथरी तोड़ने की दवा, नाड़ा तोड़ने का मंत्र,
Krishan Sharma
White *मिट्टी* का *मटका* और *#परिवार* की *कीमत* सिर्फ *#बनाने* वाले को पता होती है , *#तोड़ने* वाले को नहीं।" *#क्रोध के समय* *#थोडा रुक जायें* *और* *#गलती के समय* *थोडा #झुक जायें* *दुनिया की सब #समस्याये हल हो जायेगी* ** 🙏🏻 ©Krishan Sharma #cg_forest
बेजुबान शायर shivkumar
White खट्टे मीठे पीले आम कितने हैं रसीले आम सभी फलों के राजा हैं सबसे ऊँची इनकी शान आई गर्मी लेकर आम सूझा ना कोई और काम आम तोड़ने की हुई तैयारी दौड़े बच्चे दिल को थाम बाग बगीचे भरे पड़े हैं लटके तरह-तरह के आम माली के नजरों से छुप कर निशाना लगाते गुलेल थाम जिसका निशाना पक्का होता मिलता उसको उसका ईनाम लगे पत्थर जो माली के सर पर सरपट भागे धड़ाम धड़ाम सबके दिलों की पसंद हैं यह सबके मन को ललचाते आम पल भर में चट कर जाते बच्चों को खूब लुभाते आम। ©Shivkumar #mango #आम #Nojoto खट्टे मीठे पीले आम कितने हैं रसीले आम सभी फलों के राजा हैं सबसे ऊँची इनकी #शान
Prateek singh
तोड़ने के लिए वादा किया नहीं जाता , सोच समझ कर प्यार किया नहीं जाता , यकीन करो प्यार हो या दोस्ती , अगर अपना हो तो उसके बिना जिया नहीं जाता .. ©Prateek singh #तोड़ने
Neel Lokesh Mishra (Insta-Neel3.Mishra)
तोड़ने के लिए लोग हैं तैयार बैठे, टूटना मत, गिर जाओ तो उठ जाना खुद से, किसी से बोलना मत, विश्वास करना खुद पर, उपरवाला है मददगार बैठा, कभी यह भूलना मत, ©Neel Lokesh Mishra (Insta-Neel.Mishra3) #तोड़ने के लिए लोग हैं तैयार बैठे
#तोड़ने के लिए लोग हैं तैयार बैठे
read moreNeel Lokesh Mishra (Insta-Neel3.Mishra)
तोड़ने को दुनिया है बैठी, खुद से जुड़े हुए हैं, तकलीफ देती है दुनिया, जख्मों से भरे पड़े हैं©✓ ©Neel Lokesh Mishra #alone #तोड़ने #को #बैठी है #दुनिया
Neel Lokesh Mishra (Insta-Neel3.Mishra)
तोड़ने को बैठे हैं लोग तुम्हे, क्या ऐसे ही टूट जाओगे, कुछ तो लड़ो,साहस से, विश्वास करो,जीत जाओगे, ना मसोसो मन को,ना दुख चिंता से कुछ कर पाओगे, दुर्बल बनो ना मन से, मन से ही मजबूत बनकर कुछ कर जाओगे©✓ ©Neel Lokesh Mishra #boat #तोड़ने #को #बैठे #हैं #लोग #यहां
pooja d
तू लोक जोडण्यात माहीर आहेस हे माहीतच होत, पण, मन तोडण्यात जास्त माहीर आहेस,, हे आताच कळत...... #विरह #दुःखी_मन #माहीर #तोड़ने #चारोळी Image source pinterest..... Open for collab
Ek villain
बीते दिनों ऑस्कर अवार्ड समारोह में जो कुछ भी घटित हुआ उसके एक पक्ष पर तमाम लोगों ने मुख्य प्रतिक्रिया व्यक्त किए उन्होंने कहा कि बिल इस मिल्क आकृष्ट रोक को थप्पड़ मारना हिंसात्मक व्यवहार एक हद तक यह सही है और इसी कारण बीते दिनों विल स्मिथ को आउट करके किसी समारोह में शामिल होने के 10 साल के लिए प्रतिबंध कर देगा दूसरी और लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि क्या बिल की पत्नी जेडा पैकेट के बालों का मजाक उड़ाना और फिर वहां मौजूद लोगों का हंसना मानसिक उत्पीड़न नहीं थी उसी हंसी के बीच नोएडा के चेहरे के हाव-भाव चर्चा का विषय क्यों नहीं बना क्योंकि किसी को भी उस पीड़ा की रेखा कर दिखाई नहीं दी जो उस समय जेड़ा के चेहरे पर भराई जोड़ा का उपहास मात्र की ही नहीं थी क्या जब कोई किसी के निर्धारित मापदंडों पर खरी उतरेगी तो वह कटाक्ष और बनेगी इस तरह का क्या किसी भी स्त्री का उसके पास हुआ है लड़कियों को जाने अनजाने यह संदेश दिया गया है कि आ सकती है कोई भी इससे विचलित होता है तो नहीं दिखाई देता क्योंकि अधिकार नहीं गया है ©Ek villain #तोड़ने होंगे सौंदर्य के मिथक #Life
#तोड़ने होंगे सौंदर्य के मिथक Life
read moreKareem Ali
जो मज़ा तुम्हारें #हुस्न का #गुरुर #तोड़ने में था..!! वो बात कहा तुम्हारें साथ #बिस्तर पर #सोने में था ?? ©Kareem Ali जो मज़ा तुम्हारें #हुस्न का #गुरुर #तोड़ने में था..!! वो बात कहा तुम्हारें साथ #बिस्तर पर #सोने में था ??
unknown
#राहें दिखा रहे थे.. वो राहें मेरी #मोड़ने को.. बहुत #दूर तक चलें थे कहीं दूर #छोड़ने को... ☆☆☆ #इत्तिहाम क्यों कहे.?? इत्तेफ़ाक़ ही है #सब..!! #इजाजत तो लिए थे ही ऐतबार #तोड़ने को... ©Nishank Pandey #lost