Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पलंग Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पलंग Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसोफा सेट पलंग की डिजाइन, सोफा सेट पलंग का डिजाइन, पलंग सोने न दिया, पलंग करे चु छे, पलंग करे चोय चोय,

  • 11 Followers
  • 128 Stories

kumaarkikalamse

एक ग़ज़ल दर्द, ग़म, रुसवाई के नाम आप सबकी नज़र.. कुछ साल पहले लिखे एक she'r को एक ग़ज़ल के रूप में लिखने की कोशिश की है.. सभी गुणीजनों, ग़ज़ल के जानकारों का सानिध्य मिले इस कोशिश को यही कामना है #Kumaarsthought #kumaarsher #कुमारग़ज़ल #पलंग #पतंग काफिया - रंग, ढंग, संग, पतंग, पलंग, तरंग

read more
तस्वीरों  को  देखा  है  मैंने  रंग  बदलते हुए, 
इंसानों  को  फितरत  और  ढंग बदलते हुए! 

खाई थी कसम  मेरे  दिल  पर हाथ रखते हुए, 
तोड़ गए वादा, रुसवा किया, संग बदलते हुए! 

इश्क़ मेरे लिए है इबादत, वो खेल समझता है, 
डोर पाने की चाहत में देखा पतंग बदलते हुए! 

तुम बिन, दीवारों से मिलकर रोते है अकेले में, 
करते है कोशिश सोने की, पलंग बदलते हुए! 

हर ग़ज़ल में तू दिखाई दे, हर नज़्म में सुनाई, 
करता है याद 'कुमार' साज़-ओ-तरंग बदलते हुए! 
 एक ग़ज़ल दर्द, ग़म, रुसवाई के नाम आप सबकी नज़र.. 

कुछ साल पहले लिखे एक she'r को एक ग़ज़ल के रूप में लिखने की कोशिश की है.. सभी गुणीजनों, ग़ज़ल के जानकारों का सानिध्य मिले इस कोशिश को यही कामना है 

#Kumaarsthought #kumaarsher #कुमारग़ज़ल 
#पलंग #पतंग 

काफिया - रंग, ढंग, संग, पतंग, पलंग, तरंग

Funny Singh🐼

Are bolo, bolo, Sharamao mat😂😂😂 🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣 #पलंग #सपने #justpucching #funnysingh #Humour #rofl #funnyquestion 🤣

read more
अच्छा एक बात और पूछनी थी🤔
.
.
.
.
.
ये रात में सोते समय, 
पलंग से गिरने के सपने,
मुझे ही आते हैं?
या आपको भी?😜
😂😂😂😂😂😂😂😂😝 Are bolo, bolo,
Sharamao mat😂😂😂
🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣🤣

#पलंग #सपने #justpucching #funnysingh  #humour #rofl #funnyquestion 🤣

3.0_Mr.Thakur _786_

#पलंग #सागवान के #viral #ViralVideo #Instagram 3.0_Mr.Thakur_786_

read more

Jp arya

Hasya

read more
😂😂😂😂😂👇
डॉक्टर :- क्या तकलीफ है आपको ??. 

रमेश :- डॉक्टर साहब,
रोज रात को सोते हुए
मुझे यह डर लगता है
कि मेरे पलंग के नीचे कोई
छुपा हुआ है.....
इस वजह से मुझे नींद नहीं
आती है। 

डॉक्टर :- इसके लिए
आपको 6 महीने तक
लगातार,
हर हफ्ते आना पड़ेगा ।
रमेश :- आपकी एक बार की कितनी फीस होगी डॉक्टर साहब ?? 
डॉक्टर :- तीन हजार. 
6 महीने बाद
रस्ते में डॉक्टर को
रमेश दिखता है... 

डॉक्टर :- क्या हुआ रमेश,
तुम तो वापस इलाज के लिए आए ही नहीं ?

रमेश :- डाक्टर साहब,
मेरे एक शिक्षक मित्र ने मेरा इलाज कर दिया और
मेरे करीब करीब लाख रुपए
बच गये,,

डॉक्टर :- क्या बात है,
ऐसा आपके दोस्त ने
क्या इलाज किया...

रमेश :- कुछ नहीं,
उसने कहा कि...
*पलंग बेच दे और गद्दा जमीन पर बिछा कर सोया कर...!!* Hasya

Anjali Bhanushali

शादी होने पर लड़की अपना शरीर तो साथ ले जाती है मगर रूह मायके में ही अपने कमरे की अलमारी में छोड़ जाती है। सोचकर कि ये तो मेरा घर है। पग फेरे पर आती है तो सब कुछ पहले जैसा होता है। वही घर वही आंगन वही सीढ़ियां और वही अलमारी और उसका कमरा सब कुछ वैसा ही। अलमारी में बैठी रूह को तस्सली देती है देख तू है न मजे में। माँ-बाबा के पास भाई के प्यार से बंधी और बहन के दुलार में इस कमरे में आराम फरमाती हुई। दूसरी बार मायके आती है। हर कोई दुलारता है। चाय के बाद अपने कमरे में जाती है तो देखती है कि उसकी रूह अलम

read more
ऐक ऐहसास बेटी का शादी होने पर लड़की अपना शरीर तो साथ ले जाती है मगर रूह मायके में ही अपने कमरे की अलमारी में छोड़ जाती है। सोचकर कि ये तो मेरा घर है।

पग फेरे पर आती है तो सब कुछ पहले जैसा होता है। वही घर वही आंगन वही सीढ़ियां और वही अलमारी और उसका कमरा सब कुछ वैसा ही। 
अलमारी में बैठी रूह को तस्सली देती है देख तू है न मजे में। माँ-बाबा के पास भाई के प्यार से बंधी और बहन के दुलार में इस कमरे में आराम फरमाती हुई।

दूसरी बार मायके आती है। हर कोई दुलारता है। चाय के बाद अपने कमरे में जाती है तो देखती है कि उसकी रूह अलम

Ankush Saxena

read more
बेशक बहुत कुछ मयस्सर था उसे वहां उस हयात मे मगर न जाने क्यूँ वो फिर भी हर पहर और ज्यादा की ख्वाहिश करता था अपनी वो तमाम हसरतें जिनका  हर पहर ख्याल करता था वो खुली नजरों से ,उस हर एक हसरत को मुकम्मल कर पाने के वास्ते हर शब  पलंग पर यूँही गुजारकर वो अपनी ही नींद मे हर रोज गुंजाइश करता था।

वहां उस पलंग हर अगली शब उसके खातिर एक अलग दुनिया की इब्तेदा हुआ करती थी उसकी रूह खुद की झूठी तसल्ली के वास्ते ही सही मगर.मानो जैसे शब के दरवाजे पर बैठकर इंतजार करती थी वाकिफ था वो बेहतर तरीक़े से कायनात के.लहजे से जो अपनी शर्तों के मुताबिक हर शख्स को शय और मात अता करती है फिर भी उसकी नादानी कहो या नासमझी जो हर शब उसे उन शर्तों से भी शर्त लगाने को उकसाया करती थी।

मगर देखो जरा आज वहां का नजारा कुछ और ही मालूम पड़ता है मुझको वो शख्स कि जिसने हसरतों की एक चाहरदीवारी बना रखी थी हर सम्त मे अपने उस हर हसरत के नाम की वो टूटी हुई ईट की टुकड़ी खुद ही चुभती है उसको जिन हसरतों की बिना पर खुद के वास्ते एक मुकद्दस आशियाँ बना पाने की चाह मे रहता था हर पहर वो आज उस हर हसरत के नामुकम्मल होने की नासाज दास्तां पूछने वाले हर शख्स को सुनानी पड़ती है उसको।। #NojotoQuote

Shreyansh Jha

खूब ऊँचा पलंग 
पलंग के नीचे बोरा ( जूट बैग ) 
बोरा के ऊपर भूसा 
भूसा में तरह तरह का आम 
रात भर सुगंध आता है ! :)) 
भोर आम - दोपहर आम - शाम आम - रात आम ! 
आम दूध - आम चिउरा - आम रोटी ! 
मालदह आम - बिज्जू आम - कलकतिया आम - बम्बईया आम - जर्दालु आम - दशहरी आम ! 
लंगड़ा आम - केरवा आम - सिंदुरवा आम - मिठुआ आम - सीपिया आम ! 
आम ही आम !! #mango #nojoto #aamKaSesion

KD

Someone told me a story that I would like to talk about. √गैरहाज़िर कन्धे√ अरुण साहब अपने आपको भाग्यशाली मानते थे। कारण यह था कि उनके दोनो पुत्र आई.आई.टी. करने के बाद लगभग एक करोड़ रुपये का वेतन अमेरिका में प्राप्त कर रहे थे। अरुण साहब जब सेवा निवृत्त हुए तो उनकी इच्छा हुई कि उनका एक पुत्र भारत लौट आए और उनके साथ ही रहे ; परन्तु अमेरिका जाने के बाद कोई पुत्र भारत आने को तैयार नहीं हुआ, उल्टे उन्होंने अरुण साहब को अमेरिका आकर बसने की सलाह दी। अरुण साहब अपनी पत्नी भावना क

read more
Someone told me a story that I would like to talk about.

                        √गैरहाज़िर  कन्धे√

अरुण साहब अपने आपको भाग्यशाली मानते थे। कारण यह था कि उनके दोनो पुत्र आई.आई.टी. करने के बाद लगभग एक करोड़ रुपये का वेतन अमेरिका में प्राप्त कर रहे थे। अरुण साहब जब सेवा निवृत्त हुए तो उनकी इच्छा हुई कि उनका एक पुत्र भारत लौट आए और उनके साथ ही रहे ; परन्तु अमेरिका जाने के बाद कोई पुत्र भारत आने को तैयार नहीं हुआ, उल्टे उन्होंने अरुण साहब को अमेरिका आकर बसने की सलाह दी। अरुण साहब अपनी पत्नी भावना क

Anil Siwach

|| श्री हरि: || 50 - जागरण 'हुम्मा! हुम्मा!' गायें बहुत रात पहले ही पुकारने लगती हैं। बछड़े गोष्ठ से भागकर द्वार पर आ जुटते हैं। मैया को लगता है कि सब उसके लाल को जगाना चाहते हैं। कन्हाई सो रहा है। दूध से उजले पलंग पर यह नीलम की सुकुमार मूर्ति जैसा इसके इधर-उधर अलस पड़े लाल - लाल कर - चरण। अलकें मुख पर घिर आयी हैं। झीना पीत पट मैया ने उढ़ा दिया है इसे। बड़ी - बड़ी पलकें बंद हैं।

read more
|| श्री हरि: ||
50 - जागरण


'हुम्मा! हुम्मा!' गायें बहुत रात पहले ही पुकारने लगती हैं। बछड़े गोष्ठ से भागकर द्वार पर आ जुटते हैं। मैया को लगता है कि सब उसके लाल को जगाना चाहते हैं।


कन्हाई सो रहा है। दूध से उजले पलंग पर यह नीलम की सुकुमार मूर्ति जैसा इसके इधर-उधर अलस पड़े लाल - लाल कर - चरण। अलकें मुख पर घिर आयी हैं। झीना पीत पट मैया ने उढ़ा दिया है इसे। बड़ी - बड़ी पलकें बंद हैं।

Anil Siwach

33 - गोपाल || श्री हरि: ||

read more
33 - गोपाल 
 || श्री हरि: ||
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile