Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best भरने Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best भरने Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutहिंदी पिक्चर दर्द से दिल भरने वाला, शुक्ला भरने की मशीन, भूषा भरने की मशीन, उंगलियां भरने की डिजाइन, दांत में मसाला भरने,

  • 41 Followers
  • 184 Stories

Poonam Ritu Sen

मुझसे मिलने को वो करता था बहाने कितने
अब गुजारेगा मेरे साथ ज़माने कितने,
मैं गिरी थी तो बहुत लोग रुके थे
लेकिन सोचती हूँ मुझे आये थे उठाने कितने,
जिस तरह मैंने तुझे अपना बना रखा है
सोचते होंगे ये बात कितने..
तुम नया ज़ख्म लगाओ तुम्हें इससे क्या है,
भरने वाले हैं अभी जख्म कितने..


 #yqdidi #मिलने #बहाना #गुजार #ज़माना 
#गिर #उठाना #अपना #ज़ख्म 
#भरने

Kanupriya Rishimum

#Wadeen

read more
वादें टूट जाते हैं जब    बहुत दर्द होता है..
तिरिस्कृत सा महसूस करते है हम..
जब हमें एक ख़ाली कोना भरने की वस्तु समझा जाता है...
जो बस मन बहलाने के लिए .. एक खिलौना मात्र है
जब जी चाहा प्रेम कर लिया ...इस्तमाल कर लिया 
जब जी चाहा भूल गए.....
क्यों हमारी याद बस गम या तक़लीफ़ों में ही आती है
क्या हम ख़ालीपन भरने का कोई ज़रिया है..
क्या हमारे अंदर कोई दिल नहीँ धड़कता...
हम तो जुड़ते हैं प्रेम के लिए,समर्पण के लिए..
इज्जत और परवाह के लिए...
क्यों हमें हमेशा ही समझौते करने पड़ते है
क्यों हमारे अंदर ख़ालीपन आता है....
और इंतिज़ार #Wadeen

Surendera Tanwar

read more
*"ईश्वर"से शिकायत क्यों है ?
*.ईश्वर ने पेट  भरने की जिम्मेदारी ली है...*
*पेटियां भरने की नहीं...*
*ह्रदय कैसे चल रहा है,*
*यह डाक्टर बता देंगे,* *- परन्तु -* 
*ह्रदय में क्या चल रहा है,*
 *यह तो स्वयं को ही देखना है।*

अनुपम अजनबी

#anandmaurya

read more
जिंदगी जीने के ख़ातिर इक सहारा चाहिए.. 
आँख को जो दे सुकूँ ऐसा नजारा चाहिए.. 
यूँ पेट भरने के लिए पैसा जरूरी है मगर, 
दिल को भरने के लिए इक दोस्त प्यारा चाहिए।। #anandmaurya

Author Sanjay Kaushik (YouTuber)

#मेरामन: आज फिर

read more
मेरा मन आज मेरा मन फिर से उड़ान भरने की सोचता है, 
फिर से कुछ नया करने की सोचता है, 
जिम्मेवारियों ने जो ना करने दिया कभी वो करने के लिए मेरा मन मुझे अंदर ही अंदर नोचता है , 
मेरा मन फिर से उड़ान भरने की सोचता है । #मेरामन: आज फिर

Rahul Sharma

read more
दवाएं सारी बेअसर रही
घाव जा जाकर, महखाने  में भरने पड़े
इस कदर आयी मनहूसियत, तेरे आने के बाद
1500 की स्कूटी के भी, 25000 भरने पड़े

Ati

read more
Truth सियासत नफ़रतों का ज़ख़्म भरने ही नहीं देती
 

जहाँ भरने पे आता है तो मक्खी बैठ जाती है

_Ananta_khatri_

#She is #ready to #fly to #open her #wings & #ready for journey🕊️🕊️🕊️🌈🌈🌈🦋🦋🦋

read more
एक उड़ान,प्यारी सी मुस्कान 😊
नन्हे नन्हे पंख खोल तैयार है वो उड़ान भरने को🐦🕊️🦋
खुलकर जिन्दगी जीने को, नई ऊंचाइयां छूने को🌈
खुद से खुद तक पहुंचने को,नयी उम्मीदों के साथ आगे बढ़ने को⏩
अपनी पहचान बनाने को,👸नया मुकाम पाने को😎
तैयार है वो हर मुश्किल का सामना करने को⚔️🛡️⚔️
अपनी मंजिल पाने को, तैयार है वो उड़ान🕊️ भरने को
🌌अपने सपने 🌈सच करने को।। #she is #ready to #fly #to #open her #wings & #ready for #journey🕊️🕊️🕊️🌈🌈🌈🦋🦋🦋

Dilip Makwana

जब मन भर आए औरो के दिल भरने से
फिर लेकर दिल कभी सब्र में आ जाना !

क्या खबर कितनी शब-ए-हिज्र गुजारी है मैने
कभी होकर किस्सा मेरे जिक्र में आ जाना !!

वैसे तो हर सुबह मेरी , तेरे नाम
के कुछ पन्ने भरने से होती है !

कभी इस कलम की स्याही सूख जाए तो
लेकर फूल कब्र पे आ जाना !! #बस_आ_जाना 😢

#musiclover💞💕

कोरा बचपन अपने सपनो को पूरा करने के लिए 
हमने अपने ही सपनो को मार दिया 
अपनो का पेट भरने के लिए
हमने अपना ही पेट काट दिया 
सोचा था रंग भरेंगे हम भी गैरो की तरहा अपने बचपन मे
सोचा था रंग भरेंगे हम भी गैरो की तरहा अपने बचपन मे
रंग भरने के चक्कर मे हमने कोरा बचपन ही गुजार दिया
दूसरो के जीवन मे भरने चले जब रंग हम 
हमे हमारा ही बचपन बेरंग दिखलाई दिया 
जिममेदारियो के बोझ ने हमारा बचपन ही दबा दिया
घर पर चूल्हा जलाया खाना बनाने को 
उस चूल्हे ने हमारा बचपन ही जला दिया
सोचा था रंग भरेंगे हम भी गैरो की तरहा अपने बचपन मे
रंग भरने के चक्कर मे हमने कोरा बचपन ही गुजार दिया #KoraBachpan#Apnesapnokeliye #nojotohindi#nojotopoetry#nojotowritter#nojotoofficial#nojotomusic#nojotovoice
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile