Find the Best खोलो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove खोलो, दर्द को खोलो, तुम्हारे को खोलो, ख्वाबों को खोलो, अधिकारियों को खोलो,
Sushant Mishra
घर के अंदर जी भर के रो लो😌 पर दरवाज़ा हँस कर ही खोलो....!! 😀 क्योंकि लोगों को यदि पता लग गया कि तुम अंदर से टूट चुके हो तो वो तुम्हें लूट लेंगे🤨 #घर के #अंदर जी भर के रो लो😌 पर #दरवाज़ा हस कर ही #खोलो....!! 😀 क्योंकि #लोगों को यदि पता लग गया कि #तुम #अंदर से टूट चुके हो तो वो तुम्हें लूट लेंगे*🤨 🌻🌹🌻 #सुप्रभात 🌻🌹🌻
OMG INDIA WORLD
#RIPMilkhaSingh #इश्क़ के #चाँद को........ अपनी. #पनाह में रहने दो आज #लबों को ना #खोलो बस #आंखों को कहने दो..!!! ©OMG INDIA WORLD #इश्क़ के #चाँद को........ अपनी. #पनाह में रहने दो आज #लबों को ना #खोलो बस #आंखों को कहने दो..!!! #OMGINDIAWORLD
Akhil Sharma
क्या आपको भी लगता है क्या आपको भी लगता है कि कोई है जिसके लिए आप अभी भी सोचते हो मगर वह आपके साथ नहीं फिर भी आपको उसकी उतनी ही याद आती है इतनी ज्यादा याद आती है कि आप उस रात को आज भी नहीं भुला पाता और हर रात उसी रात की तरह जीतेगा ना सोचे हो ना सुबह तक नींद आती है यह बातें कुछ ऐसी ही होती है स्टेप फॉलो #खोलो फॉलो #specialone
read moreKrishna Rathod
Secret door वह सच में एक अद्भुत चीज है देख जिसे रूह तडपने लगती है खोलो उसे तों नशा सा कर देता है और ना खोलो तों अधुरा सा लगता है वही है शायद जिसे देखे बिना मौत नही और जिसे कोई देख नही सकता मतलब की हात लगाओ तों पाणी है और पास जाओ तों कुछ भी नही शायद इसी वजह से आज कुछ अधुरा सा लग रहा है शायद ओ चीज मुझे ढूंढनी होगी गुप्त दरवाजा
गुप्त दरवाजा
read moreKK Mishra
हे गणेश गणपति गजानन मेरी पूजा तुझको अर्पण जय बोलो जय बोलो गणपति बप्पा की जय बोलो। सिद्ध विनायक संकट हारी विघ्नेश्वर शुभ मंगलकारी सबके प्रिय सबके हितकारी द्वार दया का खोलो जय बोलो जय बोलो पारवती के राज दुलारे शिवजी की आंखों के तारे गणपति बप्पा प्यारे प्यारे द्वार दया का खोलो जय बोलो जय बोलो।
Ram N Mandal
मैं किताब हूँ, मत खोलो तुम मुझे । पन्ना दर पन्ना उलझते जाओगे । कभी मेरे बातो पे हंस दोगे । कभी मेरे दर्द पे रो दोगे । मेरे ख्यालों में तूम खो जाओगे । मैं किताब हूँ, मत खोलो तुम मुझे, पन्ना दर पन्ना उलझते जाओगे । 1 | जब तक मैं खाली खाली था। सादा पन का सवाली था। आइ वो मेरे ज़िन्दगी में स्याही बन पंक्ति पंक्ति जीवन निखर गया ज़िंदगी खटी - मीठी यादों का पन्ना पन्ना दर पन्ना बदलते गये मैं किताब हूँ, मत खोलो तुम मुझे, पन्ना दर पन्ना उलझते जाओगे । 2 |....... #किताब
Prem arya
पापा कुछ तो बोलों ना, अब तो आँखे खोलो ना, जब से आये सोये हो, फ़ौजी uncle बोलो ना, अब तो थोड़ी शाम हो गई, Choclate लाने बोलों ना, ये बक्से में क्यूँ सोये है? ये तिरंगा क्यों ओढ़े है? आप तो उनके दोस्त है, आप तो कुछ बोलो ना, पापा की आँखे खोलो ना, पापा कुछ तो बोलो ना, अब तो आँखे खोलो ना!! #NojotoQuote #पापा की बेटी #nojotonews #nojotohindi #nojotopoetry
#पापा की बेटी #nojotonews #nojotohindi #nojotopoetry
read moreSonam Goel
आज फिर एक दस्तक दिल मे हुई हैं , दस्तक, दिल को पीटती हुई , मानो डाट रही हो , बौखलाई सी , झुंझलाई हुई अंदर आने को बेचैन , "खोलो कोई तो खोलो.. " पुकारती हुई, चीखती हुई , अंधेरे से डरती हुई , कहती "मुझे अंदर आने दो मैंने ही बनाया है इसे .. " पर कोई खोलने को राज़ी नहीं सब बहरे हो गए है .. इस तरह एक और माँ ने , आज दरवाज़े के बाहर रात गुजारी हैं, दिल के बाहर ज़िन्दगी गुज़ारी है .. #mothersday #nojoto #respect #Reality आज फिर एक दस्तक दिल मे हुई हैं , दस्तक, दिल को पीटती हुई , मानो डाट रही हो , बौखलाई सी , झुंझलाई हुई अंदर आने को बेचैन , "खोलो कोई तो खोलो.. " पुकारती हुई, चीखती हुई ,
#MothersDay #Nojoto #RESPECT #Reality आज फिर एक दस्तक दिल मे हुई हैं , दस्तक, दिल को पीटती हुई , मानो डाट रही हो , बौखलाई सी , झुंझलाई हुई अंदर आने को बेचैन , "खोलो कोई तो खोलो.. " पुकारती हुई, चीखती हुई ,
read moreShruti Aggarwal
मॉडर्न कविता उठो लाल अब आँखे खोलो मोबाईल ऑन करो नेट खोलो चलो देख लो वाट्सएप पहले गुड माॅर्निंग से खाता खोलो ज्ञान जोक्स पर पहले हंसलो कुछ चेपो कुछ फाॅर्वर्ड कर लो दूसरी है फेसबुक की बारी जहाँ दिखेगी दुनिया सारी देखो किसने क्या है डाला किसने कितना किया घोटाला कौन आज दुनिया में आया किसने किसको केक खिलाया ट्विटर की है बात निराली चार शब्द् में गाथा गाली उठो तुम भी कुछ लिख लिख बोलो उठो लाल अब आँखे खोलो मोबाईल ऑन करो नेट खोलो... #FridayFeeling
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited