Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best खोलो Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best खोलो Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove खोलो, दर्द को खोलो, तुम्हारे को खोलो, ख्वाबों को खोलो, अधिकारियों को खोलो,

  • 11 Followers
  • 83 Stories

Sushant Mishra

#घर के #अंदर जी भर के रो लो😌 पर #दरवाज़ा हस कर ही #खोलो....!! 😀 क्योंकि #लोगों को यदि पता लग गया कि #तुम #अंदर से टूट चुके हो तो वो तुम्हें लूट लेंगे*🤨 🌻🌹🌻 #सुप्रभात 🌻🌹🌻

read more
घर के अंदर जी भर के रो लो😌 

पर दरवाज़ा हँस कर ही खोलो....!! 😀

क्योंकि लोगों को यदि पता लग गया कि तुम अंदर से टूट चुके हो तो वो तुम्हें लूट लेंगे🤨 #घर के #अंदर जी भर के रो लो😌 

पर #दरवाज़ा हस कर ही #खोलो....!! 😀

क्योंकि #लोगों को यदि पता लग गया कि #तुम #अंदर से टूट चुके हो तो वो तुम्हें लूट लेंगे*🤨

🌻🌹🌻 #सुप्रभात 🌻🌹🌻

OMG INDIA WORLD

#इश्क़ के #चाँद को........ अपनी. #पनाह में रहने दो आज #लबों को ना #खोलो बस #आंखों को कहने दो..!!! #OMGINDIAWORLD

read more
#RIPMilkhaSingh #इश्क़ के #चाँद को........ अपनी. #पनाह में रहने दो आज #लबों को ना #खोलो बस #आंखों को कहने दो..!!!

©OMG INDIA WORLD #इश्क़ के #चाँद को........ अपनी. #पनाह में रहने दो आज #लबों को ना #खोलो बस #आंखों को कहने दो..!!!
#OMGINDIAWORLD

Akhil Sharma

क्या आपको भी लगता है क्या आपको भी लगता है कि कोई है जिसके लिए आप अभी भी सोचते हो मगर वह आपके साथ नहीं फिर भी आपको उसकी उतनी ही याद आती है इतनी ज्यादा याद आती है कि आप उस रात को आज भी नहीं भुला पाता और हर रात उसी रात की तरह जीतेगा ना सोचे हो ना सुबह तक नींद आती है यह बातें कुछ ऐसी ही होती है स्टेप फॉलो #खोलो फॉलो #specialone

read more

Krishna Rathod

गुप्त दरवाजा

read more
Secret door  वह सच में एक अद्भुत चीज है
देख जिसे रूह तडपने लगती है 
खोलो उसे तों नशा सा कर देता है 
और ना खोलो तों अधुरा सा लगता है 
वही है शायद जिसे देखे बिना मौत नही 
और जिसे कोई देख नही सकता
मतलब की हात लगाओ तों पाणी है 
और पास जाओ तों कुछ भी नही 
शायद इसी वजह से आज कुछ अधुरा सा लग रहा है 
शायद ओ चीज मुझे ढूंढनी होगी गुप्त दरवाजा

KK Mishra

read more
हे गणेश गणपति गजानन मेरी पूजा तुझको अर्पण  जय बोलो जय बोलो
गणपति बप्पा की जय बोलो।

सिद्ध विनायक संकट हारी
विघ्नेश्वर शुभ मंगलकारी

सबके प्रिय सबके हितकारी
द्वार दया का खोलो

जय बोलो जय बोलो

पारवती के राज दुलारे
शिवजी की आंखों के तारे

गणपति बप्पा प्यारे प्यारे
द्वार दया का खोलो

जय बोलो जय बोलो।

Ram N Mandal

मैं किताब हूँ, मत खोलो तुम मुझे । 
पन्ना दर पन्ना उलझते जाओगे ।
कभी मेरे बातो पे हंस दोगे ।
कभी मेरे दर्द पे रो दोगे ।
मेरे ख्यालों में तूम खो जाओगे ।
मैं किताब हूँ, मत खोलो तुम मुझे,
पन्ना दर पन्ना उलझते जाओगे   । 1 |

जब तक मैं खाली खाली था।
सादा पन का सवाली था।
आइ वो मेरे ज़िन्दगी में स्याही बन
पंक्ति पंक्ति जीवन निखर गया
ज़िंदगी खटी - मीठी यादों का पन्ना
पन्ना दर पन्ना बदलते गये
मैं किताब हूँ, मत खोलो तुम मुझे,
पन्ना दर पन्ना उलझते जाओगे   । 2 |....... #किताब

Prem arya

पापा कुछ तो बोलों ना,
अब तो आँखे खोलो ना,
जब से आये सोये हो,
फ़ौजी uncle बोलो ना,
अब तो थोड़ी शाम हो गई,
Choclate लाने बोलों ना,
ये बक्से में क्यूँ सोये है?
ये तिरंगा क्यों ओढ़े है?
आप तो उनके दोस्त है,
आप तो कुछ बोलो ना,
पापा की आँखे खोलो ना,
पापा कुछ तो बोलो ना,
अब तो आँखे खोलो ना!! #NojotoQuote #पापा की बेटी
#nojotonews #nojotohindi #nojotopoetry

Sonam Goel

#MothersDay #Nojoto #RESPECT #Reality आज फिर एक दस्तक दिल मे हुई हैं , दस्तक, दिल को पीटती हुई , मानो डाट रही हो , बौखलाई सी , झुंझलाई हुई अंदर आने को बेचैन , "खोलो कोई तो खोलो.. " पुकारती हुई, चीखती हुई ,

read more
आज फिर एक दस्तक 
दिल मे हुई हैं , 
दस्तक, दिल को पीटती हुई , 
मानो डाट रही हो , 
बौखलाई सी , झुंझलाई हुई 
अंदर आने को बेचैन , 
"खोलो कोई तो खोलो.. "
पुकारती हुई, चीखती हुई , 
अंधेरे से डरती हुई , 
कहती "मुझे अंदर आने दो 
मैंने ही बनाया है इसे .. " 
पर कोई खोलने को राज़ी नहीं 
सब बहरे हो गए है .. 
इस तरह एक और माँ ने , 
आज दरवाज़े के बाहर रात गुजारी हैं, 
दिल के बाहर ज़िन्दगी गुज़ारी है ..  #mothersday #nojoto #respect #Reality आज फिर एक दस्तक 
दिल मे हुई हैं , 
दस्तक, दिल को पीटती हुई , 
मानो डाट रही हो , 
बौखलाई सी , झुंझलाई हुई 
अंदर आने को बेचैन , 
"खोलो कोई तो खोलो.. "
पुकारती हुई, चीखती हुई ,

Shruti Aggarwal

मॉडर्न कविता

उठो लाल अब आँखे खोलो
मोबाईल ऑन करो नेट खोलो
चलो देख लो वाट्सएप पहले
गुड माॅर्निंग से खाता खोलो
ज्ञान जोक्स पर पहले हंसलो
कुछ चेपो कुछ फाॅर्वर्ड कर लो

दूसरी है फेसबुक की बारी
जहाँ दिखेगी दुनिया सारी
देखो किसने क्या है डाला
किसने कितना किया घोटाला
कौन आज दुनिया में आया
किसने किसको केक खिलाया

ट्विटर की है बात निराली
चार शब्द् में गाथा गाली
उठो तुम भी कुछ लिख लिख बोलो
उठो लाल अब आँखे खोलो
मोबाईल ऑन करो नेट खोलो... #FridayFeeling

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile