Find the Best ख़ैर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशब्बा ख़ैर, ख़ैर मंगदा,
पूर्वार्थ
दुनियां जीतने की क्षमता रखने वाले लड़के हारते हैं, अपनो के व्यवहार से , जब जरूरत पर उन्हें नहीं मिलता अपनों का साथ.. कभी - कभी हार का कारण अपनों की बेरुखी होती है ... सुनो , हो सके तो तुम बनना किसी के जीत का कारण....! #ख़ैर ©पूर्वार्थ #intezaar
पूर्वार्थ
अकेले होना कई हद तक अच्छा या सही होता है ऐसा मैं हमेशा से कहता हुआ आया हूँ पर सच मानो तो महसूस होता है कभी कभी कि कोई तो साथ होना चाहिए कोई तो पास होना चाहिए जो आपको कह सके परेशान ना हो सब सही हो जाएगा कोई तो हो जो आपके अकेलेपन से जब आप थक चुके हो तो आपके सिर को अपने गोद में रख कर आपके बालों को सहला सके जब आप तकलीफ़ और बीमारियो से जूझ रहे हो आप कुछ खा तक नहीं पा रहे हो और आप में उठने तक की ताक़त ना हो तब कोई आप को कम से कम इक ग्लास पानी का तो दे सके जिससे आप दवा खा सको परेशानियों में तकलीफ़ों में आप को कुछ ज़्यादा ही अकेलापन लगता है तब आपको कोई अपना मान सके आपका कोई अपना हो जो आकों थोड़ी देर के लिए सम्भाल सके वरना तो शिव की कृपा से सब बढ़िया ही है जो कोई हाल पूछे तो जवाब बस सब बढ़िया ही है ज़िंदगी में आप सब कमा लो और जब कोई अपना ना कमा सको तो वो सारी कमाई धन दौलत सब बेकार लगती है #ख़ैर #सब बढ़िया है आप बताओ ©पूर्वार्थ #intezaar
JᎥ多น≋ᰔᩚ
शिकवे शिकायतों से कनारा किए हुए, बैठा हूं बेबसी में लबों को सीए हुए, वो लोग कह रहे हैं हसता रहा करो, आंसू है मेरे आंख में जिनके दिए हुए। ©jibu khan #selflove #ख़ैर कोई बात नहीं 😑
पूर्वार्थ
रिश्तों में प्राथमिकता यू तो ज़िंदगी में बहुत से रिश्ते है कहने को दोस्त है जानने वाले है फ़ोन में हज़ार में contact नंबर है office है employees है घर है परिवार है सब है इक रिश्तों की लंबी line है ये भी कहना ग़लत नहीं होगा और हा सुनो तुम भी हो पर इन सब के बाद भी इतने रिश्तों के बाद भी मैंने कभी जीवन में ऐसा महसूस नहीं किया की किसी भी रिश्ते की पहली प्राथमिकता मैं हूँ समाज से परे बंधनों से मुक्त ग़लतिया अच्छाईया सब से किनारे उस रिश्तों में मैं सर्वोपरि हूँ …. जब मैं तकलीफ़ में रहु या मन कही उदास सा हो तो ये जानने वाला महसूस करने वाला कोई तो हो जो समझ सके बिना किसी अपनी मजबूरियों को गिनाये बिना किसी अपने काम की मजबूरियों का हवाला दिये बिना किसी द्वन्द के बिना किसी अठहास के इक मौन के साथ मुझे समझे सुने और हाथ में हाथ लेकर विश्वास दिलाये की सुनो तुम मेरे लिये सर्वोपरि हो महसूस किया है मैंने कुछ ख़ास दिनो में कुछ ज़रूरत के पलों में ख़ुद को अकेला सबसे अकेला इक तरफ़ दूसरी तरफ़ लोगो के तंज़ लोगो की बुरा साबित करने की कोशिश उनके ख़ुद के काम उनका परिवार उनकी सारी चीज़े और अंत में तुम मुझे समझ नहीं सकते ये कह कर हाथ छुड़ाना सुनो जब जब लगा की तुम्हें मेरा हाथ थामना चाहिए तुमने तब तब हाथ छुड़ाने की कोसिस की वजह कुछ भी रही हो वजह मेरी तकलीफ़ नहीं भरती ये जानते हुए की मैं दर्द में तुम्हारी तरफ़ से उसको बेक़द्र कर देना उस दर्द को कई हज़ार गुना बढ़ा देता है की सुनो जाने से पहले कभी मिलना अपनी मजबूरियों को किनारे कर मेरी ग़लतियों को किसी पेटी में भर कर जहाँ सिर्फ़ मैं तुम और वो विश्वास हो की मैं *इस रिश्ते की प्रथम प्राथमिकता हूँ मैं इस रिश्ते में सर्व सर्वोपरि हूँ* तब तक के लिये #ख़ैर ©पूर्वार्थ #रिश्ते
पूर्वार्थ
मुझे याद रहता है हर वो शब्द जो मैंने कभी तुम्हारें लिए रचा, मुझे याद रहती है हर वो बात जो कभी तुमने मेरे लिए कहीं, फिर क्यों भूल जाता हूँ मैं .... तुम्हारी बेरुखी, तुम्हारी उपेक्षाएं तुम्हारा बदल जाना समय के साथ, मुझे तुम याद रहते हो तुम्हारे लहजें याद रहते है फिर ! तुम कब कैसे भूल जातें हो मैं कौन हूँ ... ? बस ! अब तक मैं इतना ही तो नही समझ पाया हूँ, तुम्हारें चहेरे की आकृति और लफ़्जों का वो अप्रकट भाव जो मुझे दिखाई देने लगता है .... वो कानों से सुने गए तुम्हारे हरशब्द को झुठला देता है, मैंने खुद से ये अब मान लिया है की तुम जो कह गए हो ... वो कहने के लिए विवश हो, याद रहता है मुझे, तुम कुछ और कहने वाले थे तुम कुछ और कह रहे थे ।। #ख़ैर ©पूर्वार्थ #dilkibaat
पूर्वार्थ
जब कोई ना हो तो स्वयं का होना सबसे ज़रूरी होता है स्वयं पे विश्वास होना सबसे ज़रूरी हो जाता है इक समय पे जब आपको ज्ञात हो जाता है कि स्वयं से ज़्यादा ज़रूरी कोई नहीं है स्वयं से ज़्यादा समय तक कोई साथ नहीं रह सकता इक तयशुदा वक्त के बाद हर किसी को जाना है कोई ख़ुद की मर्ज़ी से जाता तो कोई ख़ुदा की मर्ज़ी से जाता कोई मजबूरी में जाता तो कोई मजबूरियाँ का बहाना बना कर जाता कोई मन भरने के बाद जाता तो कोई मन मारके जाता पर जाता हर कोई है इसलिए विश्वास रखें स्वयं पे वो लिखा भी है ना कही ना “ की ख़ुदा को भी ढूड़ना है तो ख़ुद में ढूँढे कोई हो ना हो पर स्वयं पे विश्वास रखना बहुत ज़रूरी है और समय के साथ ख़ुद को समझाना भी मैं नहीं कहता आप किसी को भूल के भुला के किसी दूसरे के कंधे को ढूँढे ख़ुद के कंधे को सबसे मज़बूत बनाए #ख़ैर ©पूर्वार्थ
पूर्वार्थ
अच्छा ही है तुम नही हो अब.. पहले बहुत डर लगता था। इतना डर मानो जान निकल जायेगी तुम्हारे रूठ जाने से.. बहुत बार हाँ... बहुत बार मैंने खुदको मनाया है तुम्हे मनाने के लिए... झुकाया है खुद को ताकि तुम हमेशा अपने आप को उठा हुआ ही महसूस करो...🙃 छोड़ना तो कभी चाहता ही नहीं था मैं तुम्हें...सच मे तुम्हारी कसम... न कभी किसी को तो इतनी अहमियत दी कि कोई मेरा वो खालीपन भर पाए जो तेरी कमी से था... पर....मुझे अब समझ आता है...प्यार तो बहुत पहले ही खत्म हो गया था हमारे बीच... बचा था तो बस शिकायते,उलझने,कशमकश और इन सब मे बस तुझे खो देने का डर। जिंदगी अब भी वैसी ही है अकेली पर कुछ नही है तो बस तुम और वो भम्र जो तुम्हे सोचकर होता था खुद के लिए की तुम भी मुझे चाहते हो।😒 पर पता है क्या...मैं खुश हूँ , न होने पर भी तुम्हारे... अब अपनी उदासियों में अपनी कहानियो में और तुम्हारी कमी .........वो तो तब भी थी जब तुम थे और हमेशा रहेगी।😔 #ख़ैर ©पूर्वार्थ
Rabindra Kumar Ram
" हम भला तुझे ख़ैर याद नहीं होंगे , भुली - बिछड़ी यादों की तेरी आज भी बात करते हैं , कोई और शख्स हो ना हो ऐसे में , तेरी मौजूदगी मेरे हर तरफ रवा होती है , भुल के तुझे फिर याद कर लिया जाता हैं , कोई और बात बने ना बने फिर तेरी बात कर ली जाती है ." --- रबिन्द्र राम " हम भला तुझे ख़ैर याद नहीं होंगे , भुली - बिछड़ी यादों की तेरी आज भी बात करते हैं , कोई और शख्स हो ना हो ऐसे में , तेरी मौजूदगी मेरे हर तरफ रवा होती है , भुल के तुझे फिर याद कर लिया जाता हैं , कोई और बात बने ना बने फिर तेरी बात कर ली जाती है ." --- रबिन्द्र राम
" हम भला तुझे ख़ैर याद नहीं होंगे , भुली - बिछड़ी यादों की तेरी आज भी बात करते हैं , कोई और शख्स हो ना हो ऐसे में , तेरी मौजूदगी मेरे हर तरफ रवा होती है , भुल के तुझे फिर याद कर लिया जाता हैं , कोई और बात बने ना बने फिर तेरी बात कर ली जाती है ." --- रबिन्द्र राम
read moreRabindra Kumar Ram
" कुछ ख्याल आया तो तुझे उस अंदाज़ से लिखगे , ख़ैर अब बात करु तो तेरी कौन सी बात करु , मेरे लहजे में तेरा कुछ अंदाज़ छुपाये बैठे हैं , फिलहाल करें तो तेरी कौन सी बात करें . " --- रबिन्द्र राम #ख्याल #ख़ैर #लहजे #अंदाज़ #छुपाये #फिलहाल #बात
Poonam Suyal
तेरी बाहों में ख़ैर-मक़्दम किया हमने तेरे प्यार का ऐसे खोए हम तेरे आगोश में, कुछ ना चाहें हम तेरे सिवा 💐🥳🥳Shayari Challenge: submit before 6a.m the next day , mentioning 'Done' in comment section. No plagiarism please. 💐नमस्कार ! साथियों Tanha Raatein परिवार में आपका हार्दिक स्वागत करते है ..ऊपर दिये गये चित्र को अपने सुंदर शब्दों से सजाएँ । 💐अपने भाव 2 लाईनों में लिखें .... (2 लाइन्स couplet / मिसरा ऊर्दू शायरी) 💐 Font size छोटा रखें ताकी wall paper
💐🥳🥳Shayari Challenge: submit before 6a.m the next day , mentioning 'Done' in comment section. No plagiarism please. 💐नमस्कार ! साथियों Tanha Raatein परिवार में आपका हार्दिक स्वागत करते है ..ऊपर दिये गये चित्र को अपने सुंदर शब्दों से सजाएँ । 💐अपने भाव 2 लाईनों में लिखें .... (2 लाइन्स couplet / मिसरा ऊर्दू शायरी) 💐 Font size छोटा रखें ताकी wall paper
read more