Find the Best सेर Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutसेर और शायरी भगवान पर विश्वास, 'सेर और शायरी', 'सेर ओर शायरी', सेर शायरी, सवा सेर जी करता,
neeraj yaduvanshi
इस जीवन में सबसे ज्यादा प्यार आपसे ही करूँगा🥰 भले जीवन मे हजार रुकावटे क्यों न आ जाये आखिरी दम तक लडूंगा लेकिन जीवन मे सबसे ज्यादा प्यार आपसे ही करूँगा🥰 @my dear love.❣️ ©neeraj yaduvanshi love #सेर #KarwachauthFast
love #सेर #KarwachauthFast
read moreraj yadav
तू मिल तो जा हम प्रेम की ऐसी कहानी लिखेंगे पत्थर भी पत्थर के दीवाने हो जाएंगे जरूरत से ज्यादा इंतज़ार #DawnSun #सेर
Ajesh jha
बहुत सोच समझकर मेरे लिए प्यार लाये हो इसमें प्रेम दिखा नहीं लगता है उधार लाये हो । मैं तेरी मोहब्बत से ही घायल हुआ था प्रिय इतना बता दो अब कौन सा हथियार लाये हो । मैने जिन्दगी गुजारी है कोरे कागज की तरह और तुम कागज काटने को तलवार लाये हो । खूशी पाकर भी मुस्कुराया ना एक क्षण को जिन्दगी तुम सूख भी इस प्रकार लाये हो मुझे जलाने की चाहत कितनी है तुझ में पात्र ना मिला तो अपने हाथों पर अंगार लाये हो ॥ #सेर #गजल
khushi mewada ♥️
❤️ मंजिल ❤️ एक दिन खुदा ने मुझ से कहा : मत कर इन्तेज़ार इस जन्म मे उसका मिलना मुश्किल है। मेंने भी कह दिया : लेने दे मजा इंतजार का, अगले जन्म मे तो मुमकिन है... फिर खुदा ने कहा : मत कर इतनी मेहनत बहुत पछतायेगा... मुस्कुरा कर मेंने कहा : देखते हैं तू कितना मुझे तड़पाऐगा....))) फिर खुदा ने कहा : भूल जा उस रास्ते को, चल तुझे जन्नत की सेर कराता हू. मेंने कहा : आ नीचे देख मेरी मेहनत का मुस्कराता चेहरा, तुझे जन्नत की सेर भुलाता हू....... गुस्से मे खुदा ने कहा : मत भूल अपनी औकात तू तो एक इंसान हे..... हस कर मेंने कहा : तो मिला दे मेरी मंजिल से मुझे और साबित कर दे कि तू ही भगवन है !!!!
Nilesh kushwaha
सेर ने लिखने को बतमिज बना दिया मगर पढ़ने को यारों तमीज सीखा दिया। #NojotoQuote #सेर ने लिखने को बतमिज बना दिया
#सेर ने लिखने को बतमिज बना दिया
read moreTension ko do Pension
निगाहें बचाकर जो चलते हैं मुझसे अभी, उनको मुझसे मोहब्बत हुई थी कभी । निगाहें बचाकर जो चलते हैं मुझसे अभी, उनको मुझसे मोहब्बत हुई थी कभी । #निगाहें #मोहब्बत #बेवफा #सेर #उनको
Chetan Solanki
अब तो दिन के उजाले भी डराने लगे हैं..... ढूँढ लेते सुकूं रात के अंधेरों में कभी कभी.... #Nojoto #sayari #gulzar #rahatindorisab #nazm #gazal #vasimbarelvi #poem #कविता #सेर #शायरी #गजल #कुमारविश्वास #राहतइंदौरी #नज्म #दर्द #उर्दू #हिंदी
Anil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 11 ।।श्री हरिः।। 9 - भोले भगवान हरीश आज इस ज्येष्ठ की दोपहरी में बहुत भटका, बहुत से दफ्तरों के द्वार खटखटाये उसने, अनेक समाचार-पत्रों और दूसरे कार्यालयों में पहुँचा; कितने दिनों से चल रहा है यह क्रम; कौन गिनने बैठा है इसे। विश्वविद्यालय से एम० ए० करके अपने साथ अनेक प्रशंसा पत्र लिये भटक रहा है हरीश। 'काम नहीं है।' उसके लिए! एक एम० ए० के लिए क्या विश्व में कहीं काम नहीं है? वह अकेला है, घर पर और कोई नहीं; घर ही नहीं उसके तो; पर पेट है न! अकेले को भी तो भूख
read moreAdnan Silawat
हमसे उलझकर हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे, सेर की खाल पहनने से सेर नहीं बन जाओगे pubg lover
pubg lover
read moreAnil Siwach
|| श्री हरि: || सांस्कृतिक कहानियां - 9 || श्री हरि: || 3 - भरोसा भगवान का 'वह देखो!' याक की पीठ पर से ही जो कुछ दिखाई पड़ा उसने उत्फुल्ल कर दिया। अभी दिनके दो बजे थे। हम सब चले थे तीर्थपुरी से प्रात: सूर्योदय होते ही, किंतु गुरच्याँग में विश्राम-भोजन हो गया था और तिब्बतीय क्षेत्र में वैसे भी भूख कम ही लगती है। परन्तु जहाँ यात्री रात-दिन थका ही रहता हो, जहाँ वायु में प्राणवायु (आक्सिजन) की कमी के कारण दस गज चलने में ही दम फूलने लगता हो और अपना बिस्तर समेटने में पूरा पसीना आ जाता हो, वहाँ याक क
read more