Find the Best शनिवार Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशनिवार की कहानी, शनिवार की आरती, शनिवार के उपाय, शनिवार के, टोटके शनिवार के,
Astro Shashwat sharma
# राहु केतु और शनि से कुंडली में क्या समस्या हो सकती है और राहु केतु और शनि जड़ित समस्याओं का एक साथ निवारण कैसे करें ज्योतिष शास्त्र में राहु, केतु और शनि को पापी ग्रह कहा जाता है, क्योंकि ये हमारी बुद्धि, तर्कशक्ति, ज्ञान और भाग्य को प्रभावित करते हैं। इन ग्रहों के प्रकोप से हमें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जैसे घटना-दुर्घटनाएं, दुश्मन, बीमारियां, भय, कुविचार, बेईमानी, धोखा, अत्याचार, मद्यपान, संभोग, पेशाब की बीमारी, जोड़ों का दर्द, सन्तान उत्पति में रुकावट, गृहकलह, नींद न आना, रात के समय डरना, भूत-प्रेत से संबंधित बातें, अजीब-अजीब सपने देखना, अनाजाने लोगों से लड़ना, धर्म से दूर होना, कर्म, धन, व्यापार, नौकरी, पद, प्रतिष्ठा, शिक्षा, विवाह, संतान, स्वास्थ्य, उम्र, बाल, दांत, हड्डी, कनपटी, भवें आदि की समस्याएं। इन समस्याओं से बचने और इन ग्रहों के प्रभाव को कम करने के लिए हमें कुछ उपायों का पालन करना चाहिए, जो हमारे जीवन को सुखी और शांत बनाने में मदद करेंगे। इन उपायों में शामिल हैं: शनि, राहु और केतु ग्रह जातक को अलग-अलग प्रकार से पीड़ित करते हैं। इन ग्रहों के दोषों को दूर करने के लिए विभिन्न प्रकार के उपाय सुझाए जाते हैं। इनमें से एक उपाय है कि आप अपने आस-पास एक ऐसी जगह देखें जहां पानी में मछलियां हों। अब आप मंगलवार की रात को एक काले कपड़े में 150 ग्राम काले तिल और 150 ग्राम काले उड़द की साबुत दाल को मिलाकर बांधकर रख लें। अब इस काले कपड़े को रात को सोते समय अपने सिरहाने रख कर सोयें। सुबह-सुबह उठकर उस स्थान पर जाएँ जहां आपने मछलियों को देखा है। अब इस कपड़े में से काले तिल और उड़द की दाल को थोड़ा-थोड़ा करके पानी में डाल दें। जैसे ही मछलियों इस सामग्री को खाने लगेंगी समझो आपके दोष निवारण होने लग गया है। इस प्रयोग को आप तीन मंगलवार को करें।¹ इसके अलावा आप इन ग्रहों के मंत्रों का जप भी कर सकते हैं। राहु मंत्र का जप 8 बार किया जाता है।² राहु मंत्र- ।। ह्रीं अर्धकायं महावीर्य चंद्रादित्य विमर्दनम्। सिंहिका गर्भ संभूतं तं राहुं प्रणमाम्यहम्।। ।। ॐ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम:। ।।ॐ शिरोरूपाय विद्महे अमृतेशाय धीमहि तन्नो राहु प्रचोदयात्।। केतु मंत्र का जप 8 बार किया जाता है।² केतु मंत्र- केतु मंत्र का जप 8 बार किया जाता है। ।।ॐ पलाशपुष्पसंकाशं तारकाग्रह मस्तकम्।। रौद्रं रौद्रात्मकं घोरं तं केतुं प्रणमाम्यहम।। ।। ॐ स्त्रां स्त्रीं स्त्रौं स: केतवे नम:। ।।ॐ पद्मपुत्राय विद्महे अमृतेशाय धीमहि तन्नो केतु: प्रचोदयात्। आशा करता हूँ कि ये उपाय आपको लाभ पहुंचाएंगे। अगर आपको और कुछ पूछना हो तो मुझसे बात कर सकते हैं। ©Astro Shashwat sharma #शनिवार #राहु #केतु #वैदिक #ज्योतिष
R K Mishra " सूर्य "
सुन्दर प्रभात सुखद प्रभात ©R K Mishra " सूर्य " #शुभ#शनिवार एक अजनबी Rimjhim Richa Mishra Rama Goswami Kanchan Pathak
kumaarkikalamse
बातचीत हुई एक रोज़ रवि की सोम से क्यों शनि भाता है, क्यों तू रुलाता है? सोम बोला, शुक्र ने डाली है ये आदत हँसने लगा गुरु और करने लगा शरारत! बातों में बातें होने लगी मंगल बुध की ध्वनि थी काम की, या किसी युद्ध की! कोई किसी का नहीं दिख रहा था वहाँ इस तरह एक हफ्ता बिक रहा था वहाँ! #सप्ताह #kumaarsthought #kumaar2020 #kumaar2020_63_366 #सोमवार #रविवार #शनिवार
kumaarkikalamse
दर्द को भी मिलना चाहिए एक इतवार, सहने की क्षमता देखना तुम फिर सोमवार। मंगलवार को हो तकलीफों का उपवास, ठहाके लगाने की इजाजत दे दे बुधवार। गुरुवार तक सब गमों के आदी हो जाएंगे, देर रात तक काम कराए, बेदर्दी शुक्रवार। एक शनिवार की आस में गुजर जाता हफ्ता, बस खुशी की आस दिलाता है इतवार! #kumaarsthought #सोमवार #मंगलवार #बुधवार #गुरुवार #शुक्रवार #शनिवार #रविवार
Anuragdubey
आज शनिवार hai kya bhai आपको malum hai Aaj kya hai please comments ©Anuragdubey #शनिवार है
#शनिवार है
read moreAnamika
तुमने कहा कुछ आज अच्छा खिला दो, मैनें कहा जनाब पहले चाय तो पिला दो.. खैर पहले चाय पी ,फिर उत्तपम बना दिया, उन्होंने कहा लगता है , थोड़ा सा जला दिया.. बात आई गई हो गई, और फिर शाम हो गई.. उन्होंने कहा शाम को रबड़ी बना लो, मैनें कहा दूध को बस तुम कढा़ लो.. कल रविवार है ,देखो कल कुछ काम न कहना, मैं आराम से उठूंगी ,और चाय तुम ही बनाना.. उन्होंने कहा कल भी तो मैंने ही बनाई थी, मैनें कहा तो रबड़ी बनाकर भी तो मैंने ही खिलाई थी... #cinemagraph #शनिवार #रविवार #चाय_और_तुम #हास्यकविता #पातीइश्क़ #तूलिकाप्रवीणगर्ग
Anamika
जिज्जी ... तुम नहीं समझ पाओ, हमार यहां ऐसे ही होवत है.... (अनुशीर्षक में पढ़ें) #जिज्जी #शनिवार इतवार को सीमा के स्कूल की छुट्टी रहती थी, इसलिए फुदकते हुए अपनी मां के साथ हमारे यहां आ जाती... बेटियों से विशेष लगाव रखने के कारण मैं भी उसकी बातें गौर से सुनती... पेट भर खाती,कभी कोई कविता सुनाती,कभी अखबार में कुछ पढ़ने बैठ जाती... हर बार नयी बातें होती उसकी..११साल की थी, तीसरी कक्षा में पढ़ती थी.. गणित के सवालों को समझती,और Thank you aunty हंस के बोल जाती..अनगिनत खूबी रखती... इस बार नहीं आयी, तो पता चला बुखार चढ़ा है..
#जिज्जी #शनिवार इतवार को सीमा के स्कूल की छुट्टी रहती थी, इसलिए फुदकते हुए अपनी मां के साथ हमारे यहां आ जाती... बेटियों से विशेष लगाव रखने के कारण मैं भी उसकी बातें गौर से सुनती... पेट भर खाती,कभी कोई कविता सुनाती,कभी अखबार में कुछ पढ़ने बैठ जाती... हर बार नयी बातें होती उसकी..११साल की थी, तीसरी कक्षा में पढ़ती थी.. गणित के सवालों को समझती,और Thank you aunty हंस के बोल जाती..अनगिनत खूबी रखती... इस बार नहीं आयी, तो पता चला बुखार चढ़ा है..
read more